दोस्तों आज हम बात करने वाले है 2023 Royal Enfield Super meteor 650 के बारे में। यह बाइक काफी दमदार और पॉवरफुल है यह बाइक आपको 3 वेरिएंट्स में देखने को मिल सकती है Royal एनफील्ड की यह क्रूजर बाइक काफी शानदार है मार्किट में competition को देखते हुए कंपनी ने काफी सारे अपडेट किये है। इसी साल जनवरी में कंपनी ने इस बाइक को लांच किया है तो चलिये विस्तार से जान लेते है कि कंपनी ने क्या क्या अपडेट किये है और इसका फीचर स्पेसिफिकेशन और प्राइस कितना है।
2023 Royal Enfield Super meteor 650
2023 Royal Enfield super meteor 650 Engine power
अगर हम बात करे इस बाइक के इंजन पावर के बारे में तो 2023 Royal Enfield Super meteor 650 को ज्यादा पावर से लैस किया गया है इस सुपर क्रूजर बाइक में 650 cc पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में मिलता है आपको बता दे इस बाइक में 46 bhp का पॉवर 52 nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसके इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
2023 Royal Enfield Super meteor 650 |
2023 Royal Enfield Super meteor 650 features
अगर हम बात करे इस Royal Enfield super meteor 650 की फीचर्स की तो इसमे एक ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमे रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इस बाइक को क्रूजर की खासियत से मेल खाने के लिए इस बाइक को फिर से रिट्यून किया गया है। हालांकि हेड और पैनल का डिज़ाइन थोड़ा नया है और इसे मैट ब्लैक कलर दिया गया है। साथ ही इस बाइक में बहुत सारे एक्सेसरीज डाला गया है जो इसकी टूरिंग क्षमताओं को बढ़ाता है। इस बाइक में आप एलईडी इंडिकेटर्स और मशीनी व्हील डीलक्स फुटपेग, लांग हाल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार आदि फीचर्स मिलते है।
2023 Royal Enfield Super meteor 650 Price
royal Enfield super meteor 650 के अगर हम प्राइस की बात करे तो यह इस बाइक की एक्सशोरूम प्राइस लगभग 3.50 लाख के बीच पड़ेगी। और ऑन रोड आते आते यह बाइक आपको लगभग 4 लाख के आसपास पड़ जाएगी। आपको बता दे इस बाइक का भारतीय मार्किट में किसी भी दूसरी कंपनी के बाइक से सीधा मुकाबला नही होगा।
2023 Royal Enfield Super meteor 650 variants
अगर हम इस क्रूजर बाइक वेरिएंट्स की बात करे तो इसमे 3 वेरिएंट्स आते है
- Royal Enfield super meteor 650 Astral
- Royal Enfield super meteor 650 interstellar
- Royal Enfield super meteor 650 Celestial
2023 Royal Enfield Super meteor 650 |
इसे भी पढ़े New Honda SP 125 2023: होंडा ने लांच की 2023 एसपी 125 बाइक, दो वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध
2023 Royal Enfield Super meteor 650 colour variant
दोस्तों इस बाइक के अगर हम कलर वेरिएंट्स की बात करे तो कंपनी ने इसे 5 कलर में लांच किया है। जिसमे एस्ट्रल ब्लैक एस्ट्रल ग्रीन, एस्ट्रल ब्लू, इंटरस्ट्रेलर ग्रे, इंटरस्ट्रेलर ग्रीन जैसे कलर दिए गए है। और अगर हम बात करे इस बाइक के टूअरिंग वेरिएंट की तो इसमे दो कलर वेरिएंट आते है। पहला सेलेस्टिअल रेड, और दूसरा सेलेस्टिअल ब्लू का बिकल्प मिलता है। आपको बता दे इस वेरिएंट्स में बड़ा सा विंडस्क्रीन, डीलक्स टूअरिंग सीट, पिलन बैकरेस्ट, आदि मिलता है। फिलहाल ये सभी कलर मार्किट में उपलब्ध है आप इसकी बुकिंग कर सकते है।
FAQ
Q. Royal Enfield super meteor 650 price?
A. Astral modal एक्सशोरूम price about 3.50 लाख है
Q. Royal Enfield super meteor 650 interstellar Price?
A. Royal Enfield super meteor 650 ex showroom price about 3,65000,
Q. Royal Enfield super meteor 650 on road price?
A. Royal Enfield super meteor 650 on road price about 4.50 lakh to 5.00 lakhs.
अगर आप हमें कोई भी सुझाव भेजना चाहते है तो बेझिझक कमेंट कर के बता सकते है धन्यवाद