Revolt Rv 400 electric bike: इस आर्टिकल में हम Revolt Rv 400 electric bike की बात करने वाले है यह बाइक काफी किफायती इसलिए है कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। और इसका रेंज भी काफी शानदार है। बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों से परेशान पूरी दुनिया अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रही है फिलहाल यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत मे काफी पॉपुलर हो रही है।
आपको बता दे और सभी इलेक्ट्रिक्स बाइक के मुकाबले यह बाइक सस्ती है। Revolt Rv 400 electric bike का रेंज भी 150 से ज्यादा है और कमाल की बात यह है कि इसके सारे फीचर्स भी high क्वालिटी के है। इस बाइक का साउंड आप 4 टाइप चेंज कर सकते है तो चलिए एक नजर डाल लेते है इसके, फीचर,स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे विस्तार से।
Revolt Rv 400 motar and battery power
बात करे मोटर एयर बैटरी पॉवर की तो इस बाइक में फिलहाल 2 वेरिएंट्स आते है इसमे आपको 3000w की इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो mid ड्राइव मोटर होती है। इसका मैक्सिमम टॉर्क 170nm है। और Revolt Rv 400 की बैटरी 4.5 hours में 0 -100% चार्ज होती है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने में यह 150 किलोमीटर तक जाती है। फिलहाल इसमे 3 मोड दिए गए है। eco मोड, नार्मल मोड, और स्पोर्ट मोड।
Range | 150 km |
Top speed | 150 km |
charging time | 4.5 hours |
Rated power | 3000 w |
seat height | 814 mm |
kerb weight | 108 kg |
Revolt Rv 400 safety and features
फीचर की बात करे तो इस बाइक में कई सारे लेटेस्ट अपग्रेडेड फीचर मिलते है। जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को प्रीमियम लुक प्रदान करते है। आपको Revolt Rv 400 में एक बड़ा सा TFT डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे आपको bluetooth connectivity, digital odometer, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ota अपडेट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, एन्टी theft सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, क्लॉक, low बैटरी इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
साथ ही आपको एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स,एलईडी टर्न सिग्नल, जीपीएस, पार्किंग असिस्ट्स, रिवर्स मोड, स्टार्ट स्टॉप बटन, के साथ और भी बहुत सारे लेटेस्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
इसे भी पढ़े
2024 KTM 250 Duke : आ गई KTM की धमाकेदार बाइक, कीमत बस इतना ही! मात्र 4500 में करे बुक
Revolt Rv 400 कीमत और EMI प्लान
Rv 400 की कीमत आपको एक्सशोरूम दिल्ली में आपको यह बाइक लगभग 1,62000 रुपये के आसपास पड़ेगी। और ऑन रोड यह बाइक आपको दिल्ली में 1,76,373 रुपये के आसपास पड़ेगी। और अगर आपका मन इस Rv 400 EMI पर लेने की है तो यह बाइक आपको 5 साल EMI पर मिल जाएगी। आपको हर महीने केवल 3342 रुपये पेमेंट करना होगा। और यह बाइक आपकी हो जाएगी।
Revolt Rv 400 colour variants
Revolt Rv 400 में तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है
- Cosmic Black
- Mist Grey
- Rebel red
इसे भी पढ़े