|
Hyundai Exter 2023 |
टोयोटा ने अपने नई ब्रांड से पर्दा हटाया : पेश किया 2024 Toyota GR Corolla circuit edition.
Hyundai Exter 2023 Engine power और ट्रांसमिशन
आपको बता दे Hyundai की इस शानदार कार का इंजन 1197 cc का होगा। इस कार में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जो 84 ps की अधिकतम शक्ति और 113 nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार पर कंपनी ने काफी मेहनत की है और कोशिश की है यह हर फॉरमेट में खरा उतरे।
आपको बता दे इस शानदार अपकमिंग कार में रिपोर्ट के अनुसार सीएनजी पावरट्रेन दी जाएगी। और इस suv के CNG वेरिएंट्स में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रहेगा। हालांकि खबरों के अनुसार इस वेरिएंट्स के इंजन पावर का आउटपुट रेगुलर मॉडल से कम होगा।
Hyundai Exter 2023 Features
बात करे इस शानदार कम बजट वाली Suv कार की तो आपको इसमे बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसमे केबिन में आपको इसमे सेमी क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील में कनेक्टिविटी के 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम से लैस किया गया है। साथ ही आपको 4.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सनरूफ, ऑटोमेटिक ac और शानदार पुश बटन फीचर्स मिलेंगे जिससे आप स्टार्ट और स्टॉप कर सकते है। साथ ही इसमे आपको डुअल कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, rain सेंसिंग वाइपर मिलेगा। इस पूरी कार में आपको लगभग 60 कनेक्टेड फीचर्स मिलने की संभावना है।
Hyundai Exter 2023 |
Hyundai Exter 2023 safety features
बात करे इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो इतना कम रेंज में आपको इतना शानदार सेफ्टी किसी दूसरी SUV कार में नही मिलने वाला है। इसमे आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनीटिरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए है।
Hyundai Exter 2023 Dimensions और capacity
बात करे इस कार के डायमेंशन और कैपेसिटी की तो इस कार का लंबाई 3,760 mm, चौड़ाई 1,680 mm ऊँचाई 1,500 mm, व्हीलबेस 2,400 mm है। और इसका ग्राउंड क्लेरेंस 170 mm है। इस Suv का बूट स्पेस 215 लीटर का है। बात करे माइलेज की तो यह कार प्रतिलीटर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Hyundai Exter Price
बात करे इस कार के कीमत के बारे में तो फिलहाल वेरिएंट्स के ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा वेरिएंट्स चुनते है। फिलहाल हम आपको एक्सशोरूम दिल्ली की इस कार के बेस वेरिएंट्स की कीमत बता रहे है यह आपको एक्सशोरूम लगभग 6 लाख के आसपास पड़ेगी। दूसरे राज्यों में इसके कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
भारत मे Hyundai Exter 2023 का मुकाबला
FAQ
यह कार रिपोर्ट के अनुसार 10 जुलाई 2023 को इंडिया में लांच होने की संभावना है।