Kinetic Green Zing एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी कम रेंज में बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ीयों की तरफ बढ़ रहा है। Kinetic Green Zing एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसकी बॉडी काफी अच्छी से डिजाइन किया गया है। अगर आप एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा सा विकल्प हो सकता है। चलिये इसकी फीचर,कीमत,और स्पेसिफिकेशन के बारे में बिस्तार से जान लेते है।

Kinetic Green Zing battery & motor
Kinetic Green Zing में BLDC मोटर दिया गया है। इसमे ड्राइव टाइप हब ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसकी बैटरी लिथियम आयन युक्त है। इसकी बैटरी कैपेसिटी, 1.68 Kwh है। कंपनी का कहना है यह एक बार चार्ज में 100 km की range देगी। इसकी बैटरी नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है। इसका मोटर पावर 250 वाट है। और इसे रिमोट स्टार्ट, push button Start system दिया गया है।
Kinetic Green Zing features
इसमे आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसमे USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, सिंगल सीट, अंडर सीट स्टोरेज, चार्जिंग पॉइंट, पास स्विच, जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही आपको इसमे एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर्स, जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसे भी पढ़े
New Ola s1 air: EMI मात्र 2300 रुपये,12 हजार की Down payment पर घर लाये।
Dimensions और capacity
बात करे इसकी डायमेंशन और कैपेसिटी की तो इसका ग्राउंड क्लेरेंस, 160 mm Load carrying कैपेसिटी 150 kg है। कंपनी ने फिलहाल इसके पूरे डायमेंशन का खुलासा1 नही किया है।
Kinetic Green Zing colour variants
- White
- Red
- Blue
Kinetic Green Zing price
Kinetic Green Zing की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली 71,500 रुपये है। और यह ऑन रोड आपको 75,126 रुपये पड़ेगी। और अगर आप इसे emi पर लेना चाहते है तो 5 साल के लिए 8,000 डाउन पेमेंट पर ले सकते है। Emi आपको 1,416 रुपये महीने पड़ेगी।
Kinetic Green Zing का मुकाबला
Green Zing का मुकाबला ओला S1 X, Yulu Wyann, bounce infinity 1 जैसे गाड़ियों से होने वाला है। अब देखना यह है की कौन किसे पटखनी देता है !
इसे भी पढ़े