IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

आ रही है ग़दर मचाने बजाज की CNG बाइक, कम दम में जबरदस्त माइलेज

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

ख़बरों के अनुसार बजाज ऐसी बाइक ला रहा है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलेगी

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी इस  बाइक का कोड नाम BAJAJ  BRUZER E101रखा है यह आने वाले कुछ महीने में लांच हो सकती है

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

कम्पनी ने इसके सारे प्रोटोटाइप तैयार कर लिए है  और रिपोर्ट के अनुसार 110 CC बजाज प्लेटिना बेस्ड पर ला सकती  है

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

इसके पहले भी बजाज CNG टाइप की बाइक लांच करने के घोषणा कर चुकी है देखते है कब तक यह लांच होती है

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

2006 में राजीव बजाज ने इस बात की घोषणा की थी की कम्पनी ऐसे प्रोजेक्ट पर  काम कर रही है जो जिससे की बीके पेट्रोल और CNG दोनों से चल सके

IMAGE CREDIT: BAJAJ MOTORS

फ़िलहाल ऐसी बातों का कोई ठोस मतलब  या आधार नहीं है देखना यह दिलचस्प होगा की कम्पनी कब इसे लांच कर रही  है