Yamaha Ray ZR 125 2025
भारतीय मार्केट में बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए दो पहिया कंपनियों के बीच एक होड़ सी लग गई है। कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक दो पहिया वाहन उतार रहे हैं आज के दौर में कस्टमर, कम दाम में बेहतर से बेहतर विकल्प की तलाश में रहता है। उन्हे ऐसी गाड़ी होने चाहिए जो सिर्फ स्टाइलिश हो ना हो बल्कि भरोसेमंद किफायती और दमदार परफॉर्मेंस भी देता हो।
ऐसे में यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी दमदार स्कूटर Yamaha Ray ZR 125 को को उतारा है जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होता दिख रहा है इस गाड़ी को खास कर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत (cheapest price) में बेहतर विकल्प की तलाश में है तो चलिए अगर आप भी ऐसे स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हम यहां पर इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं जो आपके लिए जानना है बहुत ही महत्वपूर्ण है

Yamaha Ray ZR 125 धांसू इंजन
Yamaha Ray ZR 125 के इंजन की बात कर रहे हैं तो इसका इंजन काफी धांसू (powerfull) दिया गया है। और यहां @6500 आरपीएम पर 8.2 ps का मैक्सिमम पावर और @5000 आरपीएम पर 10.3 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है वही इसमें आपको और 4 stroke एयर कूल्ड 125 सीसी का इंजन मिलता है जो काफी दमदार है इसमें आपको key और सेल्फ स्टार्ट सिस्टम दोनों फीचर्स मिलता है।
लल्लनटॉप फीचर्स जो बनाते हैं इस गाड़ी को खास

Yamaha Ray ZR 125 मैं कंपनी की तरफ से कई लल्लनटॉप फीचर्स बनाते हैं इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कन्सोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,ओडोमीटर, मिलता है इसके साथ इसमें आपको एडीशनल फीचर्स के रूप में ‘स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम’ मिलता है जो इसके इंजन को बहुत ही साइलेंट तरीके से स्टार्ट करता है
इस गाड़ी में ऑटोमेटिक स्टॉप स्टार्ट सिस्टम इस स्कूटर को और भी अधिक बेहतर बनाते हैं जिसके कारण ईंधन की बचत होती है और पर्यावरण पर इसका असर बेहद कम असर पड़ता है इतना ही नहीं इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, जैसे फीचर्स मिलते हैं जो आपको सुरक्षित बनाते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम बेहद स्मूद
Yamaha Ray ZR 125 के ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम पर नजर डालें तो या राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए बेहद ही सरल और सुरक्षित बनाया गया है इसमें आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और यूनिट स्विंग रियर सस्पेंशन दिया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी को हैंडल करना काफी आसान हो जाता है अगर आप शहरों मे भीड़भाड़ वाली या तंग गलियों में है तो भी आप इस ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन की वजह से आसानी से इसको हैंडल कर सकते हैं इसमें आपको UBS (Unified braking system) मिलता है इसमें आपको 130 mm का ड्रम ब्रेक्स मिलता है।
सुपर डाइमेंशन और बेहतरीन कैप्सिटी का कांबिनेशन
Yamaha Ray ZR 125 मैं आपको बेहतरीन डाइमेंशन देखने को मिलता है जिसमें इस स्कूटर की लंबाई 1880 मिली मीटर चौड़ाई 685 मिलीमीटर ऊंचाई 1190 मिलीमीटर और सैंडल हाइट 785 मिली मीटर दिया गया है वही ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 145 mm मिलता है इसके साथ ही इसमें आपको व्हीलबेस 1280 mm और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5.2 लीटर मिलती है इस गाड़ी का कर्व वेट 99 किलोग्राम है और एडिशनल स्टोरेज भी इसमें 21 लीटर का आपको दिया गया है।
Width | 685 mm |
Length | 1880 mm |
Height | 785 mm |
Ground Clearance | 145 mm |
Wheelbase | 1280 mm |
Fuel Capicity | 5.2 litre |
Kerb Weight | 99kg |
Additional storej | 21 litre |
Yamaha Ray ZR 125 शानदार प्राइस में उपलब्ध
Yamaha Ray ZR 125 के कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 86,430 पड़ती है वहीं अगर आप इसे ऑन रोड देखते हैं तो इसकी कीमत 1,04,164 रुपए के आसपास पड़ती है।
मात्र इतने रुपए के डाउन पेमेंट पर घर लाये
अगर आप इसे Emi पर लेने का प्लान कर रहे हैं तो मात्र ₹10,000 डाउन पेमेंट पर आप इसे घर ला सकते हैं अगर आप 36 महीने की ईएमआई करते हैं तो आपको यह स्कूटर के लिए हर महीने 3,000 से ₹3,200 भरने पड़ेंगे वहीं अगर आप 5 साल के लिए इसको करते हैं तो हर महीने आपको लगभग 2,000 से 2,200 रुपए देने पड़ेंगे।
भरोसे में नंबर वन
यामाहा की यह स्कूटर Yamaha Ray ZR 125 उन लोगों के लिए इतना परफेक्ट है जो कम बजट में शानदार stylish और परफॉर्मेंस स्कूटर की तलाश कर रहे हैं और अपने सफ़र को आसान बनाना चाहते हैं।
Disclaimer
Yamaha Ray ZR 125 के बारे में दी हुई जानकारियां विभिन्न स्रोतों के माध्यम से और आधिकारिक स्पेसिफिकेशन के आधार पर लिखी गई है इसलिए अगर आप यह स्कूटर लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या नीचे दिए गए अधिकृत वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद
Full information Yamaha Ray ZR 125
इसे भी पढ़े
- DC2 Mercury tank एसयूवी नहीं तूफान, दमदार ताकत के साथ आ रहा है भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने
-
Honda shine 100 2025: सस्ता भी और जानदार भी, जाने इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में