भारतीय मार्केट में टू व्हीलर की दुनिया में फिर से एक नया धमाका होने वाला है जी हां जो लोग राइडिंग के शौकीन हैं जो उबड़- खाबड़ और रोमांच से भरी सड़कों पर राइडिंग करना चाहते हैं उसके लिए भारतीय मार्केट में BSA SCRAMBLER 650 तूफान मचाने आने वाली है। तो चलिए अगर आप इस बाइक के बारे में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं और अगर आप यह बाइक को लेना चाहते हैं तो हो सकता है यार आर्टिकल आपके काफी काम आ जाए तो हम यहां पर पूरे विस्तार से इसके बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि बहुत जल्दी भारतीय मार्केट में यह बाइक गरदा उड़ाने वाली है।

BSA SCRAMBLER 650 का बेजोड़ इंजन
BSA SCRAMBLER 650 मैं आपको एक मजबूत शानदार इंजन मिलने वाला है जो जो 652 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, इंजन से लैस रहेगा जो गोल्ड स्टार में दिया गया है। इसके साथ ही यह इंजन 46 bhp की ताकत और 55 nm का टार्क जनरेट करता है। जिसमें आपको फाइव स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और आपको बताते हैं पावरफुल सेटअप एडवेंचर के लिए या बाइक दमदार बाइक साबित होती हुई दिख रही है।
BSA SCRAMBLER 650 फीचर लल्लनटॉप

BSA SCRAMBLER 650 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फीचर्स पर पूरा ध्यान दिया है इसमें आपको ट्विन् पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें लेफ्ट साइड पर एनालॉग स्पीडोमीटर, एलसीडी ऑडोमीटर,और राइट साइड में आपको टेकोमीटर डिजिटल, फ्यूल टैंक, जैसी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं इसके साथ ही इसको शानदार इंडिकेटर के साथ लैस किया गया है जो आपके सेफ्टी का काफी ख्याल रखता है और इस गाड़ी का जो डिजाइन है रॉयल एनफील्ड से कुछ हद तक मिलता जुलता है। आपको बता दे फिलहाल यह बाइक ग्लोबल लॉन्च हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्दी यह भारतीय मार्केट में गदर मचाने वाली है।
भारत में कब लांच होगी
BSA SCRAMBLER 650 को फिलहाल मुख्य रूप से यूरोपीयन मार्केट के लिए फोकस किया गया है लेकिन आपको बता दे इस बाइक के प्रति भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है इसलिए उम्मीद की जा रही है की 2025 के लास्ट महीने यानी दिसंबर तक इस बाइक को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
BSA SCRAMBLER 650 की कीमत
BSA SCRAMBLER 650 की कीमत की बात करें तो अगर यह बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च होती है तो भारतीय मार्केट में बाइक की प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से 3.45 लख रुपए पढ़ सकती है कोई ऑन रोड इस गाड़ी की कीमत 3.6 लख रुपए का आसपास पड़ेगी। फिलहाल असली कीमत भारतीय मार्केट मे लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी।
BSA SCRAMBLER 650 विडिओ
Disclaimer
BSA SCRAMBLER 650 के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपके सामने रखा है हो सकता है लॉन्चिंग के समय कंपनी द्वारा इसका कीमत और फीचर्स में थोड़ा बहुत बदलाव आपको देखने को मिल सकता है इसलिए और भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
-
Honda shine 100 2025: सस्ता भी और जानदार भी, जाने इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
-
Honda Hness CB350 2025: होंडा की गाड़ी मार्केट में बवाल काट रही है देखिए इसके शानदार लुक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
-
Royal Enfield 350 classic 2025 :रॉयल एनफील्ड की यह बाइक मार्केट में धूम मचा रही है जाने इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
-
Honda CD 110 Dream: आम आदमी का सुपर बाइक, भरोसे मे दमदार