Gemopai Rayder : आजकल हर कोई सस्ता बजट में बढ़िया चीज ढूंढ रहा है जो उसके कंफर्ट के लिए काफी आरामदायक हो और जैसा कि आप जानते हैं भारतीय मार्केट में आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड काफी बढ़ गया है और लोगों का रुझान भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरफ काफी ज्यादा बढ़ा है इसका मुख्य कारण यह है
पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं जो आपके लिए सस्ता भी साबित होगा और पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है जी हां हम बात कर रहे हैं Gemopai Rayder electric scooter के बारे मे। अगर आपको स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Gemopai Rayder की कीमत क्या है
Gemopai Rayder इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो या स्कूटर एक्स शोरूम आपको 71,000 पड़ेगी वहीं ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 75,000 की आसपास चली जाती है। आप इस स्कूटर को मात्र ₹7000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलता है एमआई का, पहला 36 महीने और दूसरा 60 महीने के लिए लेते हैं तो आपको 2,167 रुपए का आसपास मे आएगी अगर आप 60 महीने के लिए लेते हैं तो 1,423 रुपए हर महीने एमआई बनेगी।
Gemopai Rayder फीचर्स
Gemopai Rayder के फीचर्स पर अगर ध्यान दिया जाए इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के साथ-साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं इतना ही नही इसमें एडिशनल ऑफ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको तीन राइडिंग मोड मिलता है इकोनामी, सिटी, स्पोर्ट। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट एलइडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लाइट,डीआरएलएस और लो बैट्री इंडिकेटर का फीचर्स मिलता है।

Gemopai Rayder डाइमेंशन
Gemopai Rayder के डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चौड़ाई 650 मिली मीटर, लंबाई 1800 मिलीमीटर, ऊंचाई 1060 मिली मीटर, और इसका कुल वजन 80 किलोग्राम दिया गया है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सवारी ढोने की क्षमता 120 किलोग्राम दिया गया है इसके साथ इसमें आपको एडिशनल स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Width | 650 mm |
Length | 1800 mm |
Height | 1060 mm |
Total Weight | 80 kg |
tatal carrying waight capacity | 120 kg |
Top Speed | 25 km |
Gemopai Rayder का मोटर और बैटरी का पॉवर
Gemopai Rayder मोटर और बैटरी पावर की बात करें तो इस स्कूटर में BLDC मोटर दिया गया है। और Li-ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी कैपेसिटी, 1.25 kwh है। और इसकी बैटरी की वारंटी 3 साल दी गयी है। इसमें ट्रांसमिशन मोड ऑटोमेटिक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज में है स्कूटर 90 किलोमीटर तक चलेगा।
Gemopai Rayder ब्रेकिंग सिस्टम
Gemopai Rayder के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस गाड़ी में आपके सामने वाले पहिए में डिस्क ब्रेक मिलता है और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है व्हील टाइप की बात करें इस स्कूटर में आपको अलॉय व्हील मिलता है और टायर जो है ट्यूबलेस दिया गया है।
Gemopai Rayder कुल कितने कलर मे उपलब्ध है
Gemopai Rayder इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल भारतीय मार्केट में सिक्स कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Blazing Red
- Grephite Grey
- Electric Blue
- Sparkling white
- Jazzy Neon
- Fluorescent Yellow
Gemopai Rayder video
Disclaimer
यह आर्टिकल विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके लिखा गया है और हमारी कोशिश की गई है कि आपके पास सही जानकारी पहुंचे फिर भी हम आपको यह राय देंगे कि अगर आप यह स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर और भी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर ले की हो सकता है कंपनी द्वारा कुछ बदलाव किया गया हो धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
-
Royal Enfield 350 classic 2025 :रॉयल एनफील्ड की यह बाइक मार्केट में धूम मचा रही है जाने इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
-
New Honda XL750 Transalp भारत मे लांच: कीमत इतना की होश खो बैठोगे, जानिए फीचर्स डिटेल्स
-
Ducati Panigale V4 S: कंटाप लुक, लल्लनटॉप डिजाइन, होश उड़ा देगा आपके