भारतीय मार्केट में हो तो स्पोर्ट्स बाइक की युवा दीवाने हैं और भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक दिन पर दिन आ रही है इसी कड़ी में भारतीय मार्केट में कावासाकी की सुपर बाइक Kawasaki Z H2 आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है क्योंकि यह सिर्फ बाइक नहीं है
इसका लुक इतना जानदार है कि आप पहली नजर में इसके दीवाने हो जाओगे। यह सुपर बाइक सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस में भी इसका भौकाल है। अगर आप भी स्पीड का शौक रखते है तो सुपर स्पीड बाइक आप खरीद सकते हैं लेकिन इसकी कीमत एक टॉप मॉडल स्कॉर्पियो जितनी है आपको बता दे इस सुपर बाइक को भारतीय मार्केट मे दो वेरिएंट्स में उतारा है जो अपने आप में टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में सुपर है।
Kawasaki Z H2 दमदार इंजन से लैस

Kawasaki Z H2 मैं आपको एक शानदार मजबूत इंजन मिलता है जो 998 सीसी का इन लाइन फोर सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 11,000 आरपीएम पर 197.26 बीएचपी की पावर और , 8500 आरपीएम पर 137 nm का टार्क पैदा करता है आपको बता दे कावासाकी कि यह बाइक इस मजबूत इंजन की वजह से सड़कों पर एकदम रॉकेट की तरह दौड़ती है
इतना ही नहीं इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स एसिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है जिसमें गियर शिफ्टिंग स्मूथ और स्पोर्टी का बेहतरीन अनुभव करती है इसक साथ ही इसमें आपको बायोडायरेक्शनल क्विक शिफ्टर मिलता है जो राइडिंग को और भी शानदार एडवेंचरस बनाती है।
Kawasaki Z H2 का खतरनाक लोग और दमदार स्टाइल आपको इसके तरफ देखने को मजबूर कर देगा आपको बता दे कावासाकी की इस बाइक की डिजाइन खास sugomi फिलासफी पर आधारित जो इसे एक एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है
Kawasaki Z H2 color

आपको बता दे कावासाकी की है बाइक फिलहाल दो कलर ऑप्शन में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। जो इस प्रकार है
- Metallic corbon grey with Ebony
- Metallic matte Graphenesteel Grey with Ebony
यह दोनों कलर इस बाइक को और भी स्पेशल बना देता है बाइक के फ्रेम और इंजन कॉल पर ग्रीन एक्सीडेंट दिखता है जो काफी स्पेशल और अट्रैक्टिव बना देता है बाइक का हर एंगल आपको क्वालिटी और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार संदेश देता है
Kawasaki Z H2 लल्लनटॉप फीचर्स से लैस
Kawasaki Z H2 मैं आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं इस बाइक में आपको फुल एलइडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कलर टीएफटी डिस्पले मिलता है इसके साथ ही कावासाकी का एडवांस फीचर्स Kawasaki Rideology The app से यह कनेक्ट होता है। इस बाइक के SE वर्जन में Showa Skyhook टेक्नोलॉजी वाला Kecs (Kawasaki Electronic control suspension) सिस्टम मिलता है जो लेखक के हिसाब से सस्पेंशन को एडजस्ट करता है इस बाइक में और भी आपको कई बेहतरीन फीचर से मिलते हैं जो की इस बाइक को शानदार बनाते हैं।
Kawasaki Z H2 safety
Kawasaki Z H2 मे आपको तीन राइडिंग मोड़ से मिलते हैं।
- Sport
- Rain
- Road
साथ इसमें आपको तीन पावर मोड्स भी मिलते है
- Full
- Medium
- Low
इसके साथ इस बाइक में आपको कई सारे सेफ्टी मोड्स जैसे ही कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल कॉर्निंग मैनेजमेंट इंटेलिजेंट ABS लॉन्च कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, जैसे एडवांस सुपर टेक्नोलॉजी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Kawasaki Z H2 price
Kawasaki Z H2 की कीमत की बात करें तो यह बाइक फिलहाल भारतीय मार्केट में 24 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप वर्जन जो है, 28 लाख रुपए तक जाता है।
Disclaimer
आपको बता दे यह सब जानकारी हम विभिन्न स्रोतों के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट के आधार पर लिया गया है समय के साथ इस बाइक की फीचर्स कीमत और उपलब्धता बदल सकती है इसलिए हम यहां पर क्लियर कर देते हैं कि अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें या इस बाइक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पुष्टि जरूर करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Suzuki Burgman Street 125, भरोसे में जबरदस्त फीचर्स में खतरनाक Ducati Panigale V4 S: कंटाप लुक, लल्लनटॉप डिजाइन, होश उड़ा देगा आपके