भारतीय मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज युवाओं के प्रति काफी ज्यादा हो गया है और इसको देखते हुए भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक मांगी बाइक भी लॉन्च हो रही है जिस युवक पीढ़ी काफी पसंद कर रही है इसी को देखते हम आज आपके सामने Ducati DesertX रिव्यू लेकर आए हैं यह बाइक अपने आप में एक रोमांच है
और लंबी दूरी मात्र कुछ मिनट में तय कर देती है इस बाइक की स्पीड जो है तूफान सी है जिससे आप बस देखते रह जाएंगे आप इसे कह सकते हैं कि या सिर्फ एक बाइक नहीं है बल्कि आपके एडवेंचर का सबसे वफादार साथी है अगर आप भी इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है आपके लिए रिव्यू काफी काम आ जाए तो चलिए हम विस्तार से इसके बारे में बात करते हैं।

Ducati DesertX दमदार इंजन पावर से लैस
Ducati DesertX के इंजन की बात करें तो इस सुपर बाइक में आपको 11 twin-cylinder, Desmodoromic Valvetrain, 4 valves per cylender, liquid cooled इंजन मिलता है जो 937 सीसी का दिया गया है यह इंजन @6500 rpm पर 92 nm की टार्क जनरेट करता है और @9250 rpm पर 111.52 ps का मैक्स पावर का जेनरेट करता है। यह इंजन दो सिलेंडर और इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट सिस्टम ही मिलता है या 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
Ducati DesertX दबंग फीचर से लैस

Ducati DesertX आपको कई सारे दबंग फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल म्यूजिक कंट्रोल डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर मिलता है इसका साथ इसमें आपको शानदार रीडिंग मोड ट्रेक्शन कंट्रोल पावर मोड्स क्विक शिफ्ट मोड एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
इस बाइक में आपको 5 इंच का शानदार टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलता है जिससे बाइक की स्पीड और बाइक के और भी सारे फंक्शन के बारे में आपको आसानी से पता चल जाता है जिससे कि आपकी यात्रा काफी सुरक्षित हो जाती है इसके साथ इसमें आपको उच्च क्वालिटी के एलइडी हैडलाइट्स एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और DRLs मिलता है।
Ducati DesertX माइलेज और परफॉर्मेंस

Ducati DesertX माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह सुपर बाइक एडवेंचर टूर बाइक्स और ऑफ रेडिंग के लिए जबरदस्त है यह बाइक 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक 209 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देती है।
डाइमेंशन और कैपेसिटी शानदार
Ducati DesertX क्या डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक का सैडल हाइट 865 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 250 मिलीमीटर ड्राई वेट 210 किलोग्राम है और इस बाइक की लोड केयरिंग कैपेसिटी 240 किलोग्राम है।
Saddle Height | 865 mm |
Ground Clearance | 250 mm |
Dry Weight | 210 kg |
Load Carriying Capcity | 240 kg |
Ducati DesertX कितने कलर में उपलब्ध है
Ducati DesertX भारतीय मार्केट में 4 कलर उपलब्ध है जो इस प्रकार से है
- RR22
- Ducati Red Livery
- Star white silk
- Iron Giant Livery
Ducati DesertX की कीमत और वेरिएंट्स
Ducati DesertX फिलहाल भारत में केवल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है स्टैंडर्ड,डिस्कवरी, और रैली। भारत में स्टैंडर्ड वारंट की कीमत 18.33 लाख है डिस्कवरी बैलेंस की कीमत 21.78 लाख है और रैली वेरिएंट्स की कीमत 23.70 लाख है आपको हम यहां पर क्लियर करना चाहते हैं यह सब सारे प्राइस एक्स शोरूम है।
सुरक्षा टेक्नोलॉजी में जबरदस्त
इस सुपर बाइक मैं आपको आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलता है इसके साथ इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है इसके साथ इसमें आपको मल्टीप्ल राइड मोड्स ट्रेक्शन कंट्रोल एडजेस्टेबल सस्पेंशन जैसे इलेक्ट्रॉनिक फीचर दिए गए है जो तकनीक और सुरक्षा को काफी बेहतरीन बनाते है।
Ducati DesertX का मुकाबला
Ducati DesertX discovery का मुकाबला सीधी तौर पर भारतीय मार्केट में Triumph Tiger 900 Rally pro से है।
Disclaimer
Ducati DesertX बारे में जानकारी हम विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपके पास लाए हैं हमारा प्रयास केवल जानकारी देना है लेकिन समय और स्थान के हिसाब से दिए जानकारी में थोड़ा बहुत आपको बदलाव देखने को मिल सकता है इसके लिए अगर आप यह बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने अधिकृत डीलरशिप या अधिकृत वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी इकट्ठा करें।
इसे भी पढ़े
Tata Safari 2025 पावर और लग्जरी का कांबिनेशन सुरक्षा में दमदार Ampere Magnus कम दाम में शानदार पावरफुल स्टाइलिश और बेस्ट फीचर के साथ मार्केट में गर्दा मचा रहा है Hero Electric Atria शानदार स्कूटर शहर के लिए स्टाइलिश और सस्ती स्कूटर