Suzuki Burgman Street: सुजुकी भारतीय मार्केट में जाना माना नाम है और टू व्हीलर सेगमेंट में भी इसकी अच्छी खासी पकड़ है। आज हम सुजुकी की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपने स्पोर्टी लुक और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है जिसका नाम है Suzuki Burgman Street। अगर आप किसी अच्छे स्कूटर की तलाश में है तो हम यहां पर इस स्कूटर का रिव्यू लेकर आए हैं जहां पर हम इसके कीमत फीचर्स स्पेसिफिकेशन के ऊपर विस्तार से नजर डालने वाले हैं हो सकता है आपके लिए आप बेहतर विकल्प हो।
दमदार इंजन पावर से लैस

Suzuki Burgman Street के इंजन पावर की बात करें तो इसमें 124 सीसी का इंजन मिलता है जो फोर स्ट्रोक 1 सिलेंडर और एयर कूलड, ऑप्शन के साथ आती है क्या 5500 आरपीएम पर 10nm का टार्क जेनरेट करती है। किक और सेल्फ पावर की दोनों से स्टार्ट होती है इसमें आपको CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Suzuki Burgman Street का फीचर्स कैसा है।
Suzuki Burgman Street के फीचर्स से बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिलता है इसके साथ इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, शटर लॉक ,जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं इसमें अंडर सीट 21.5 लीटर का स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के रूप में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है जो आपका सफर को सुरक्षित बनाता है।
माइलेज और परफॉर्मेंस का दमदार कांबिनेशन

Suzuki Burgman Street के माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा की है और ओवरऑल माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर कंपनी की तरफ से दिया गया है।
डाइमेंशन और कैपेसिटी
Burgman Street के डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इसकी चौड़ाई 715 mm, लंबाई 1880 mm, ऊंचाई 1140 mm, दी गई है इसकी फील्ड टैंक कैपेसिटी 5.5 लीटर है और इसमें आपको 1.3 लीटर रिजर्व फ्यूल का ऑप्शन मिलता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm व्हील बेस 1265 mm सेटेलाइट 780 mm दिया गया है इस स्कूटर का टोटल वेट 110 किलोग्राम है और उसमें आपको एडिशनल स्टोरेज ग्रुप में 21.5 लीटर की जगह मिलती है।
Suzuki Burgman Street का कलर वेरिएंट्स
Burgman Street की कलर वेरिएंट की बात करें तो यह निम्नलिखित है।
- Metallic Matte Black No 2
- Metallic Matte Black
- Pearl Mirage White
- Metallic Matte Titanium Silver
- Metallic Royal Bronze
- Metallic Matte Steller Blue
- Peral Matte Shadow Green
Suzuki Burgman Street की कीमत
Suzuki Burgman Street की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली में इसकी कीमत 96,399 रुपये है ऑन रोड इसकी कीमत 1,15,490 रुपये है।
Disclaimer
Suzuki Burgman Street किया खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है इसका कीमत और फीचर्स में समय और स्थान के हिसाब से बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले नजदीकी डीलरशिप या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अवश्य पता करें
इसे भी पढ़े