दोस्तों इस आर्टीकल में हम बात करने वाले है हुंडई की लेटेस्ट कार Hyundai Alcazar 2023 के बारे। यह गाड़ी दिखने में काफी शानदार है और लग्जरी जैसा दिखती है। कंपनी ने इसे गाड़ी पर काफी काम किया है Hyundai Alcazar 2023 में काफी कॉस्मेटिक अपडेट भी किये गए है। जैसा कि आप जानते है पिछले कुछ सालो से भारत बहुत बड़ा कार बाजार बनकर उभरा हुआ है और इसी को समझते हुए कार कंपनिया ताबड़तोड़ अपनी अपनी लेस्टेस्ट कारें लांच कर रही है तो चलिये अब हम असली मुद्दे पर आते है और जानते है इस कार की फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Hyundai Alcazar 2023
इंजन और ट्रांसमिशन
अगर हम बात करे Hyundai Alcazar 2023 के तो इस कार में अब 2 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है जो कि 160 पीएस की पॉवर और 253 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड डिसिटी यानी ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। साथ ही इसमे आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिल जाता है जिसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
कमाल की बात यह है कि अब ये दोनों इंजन आइडल स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन के साथ आते है।सीटिंग कैपेसिटी की अगर बात किया जाए तो इस कार में 6 से 7 लोग ही बैठ सकते है। Hyundai Alcazar 2023 की माइलेज एक रिपोर्ट के अनुसार 20.4 किलोमीटर प्रतिलीटर के आस पास है
Hyundai Alcazar 2023 सेफ्टी फीचर्स
अगर हम बात करे Hyundai Alcazar 2023 के सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी ने इसमे काफी कुछ अहम बदलाव किए है जैसे कि पैसेन्जर की सुरक्षा के लिए अब इसमे 6 एयर बैग दिए गए है। साथ ही इसमे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमे टायर प्रेशर मॉनीटिरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
हुंडई Alcazar फीचर्स
अगर हम बात करे इस गाड़ी के फीचर्स की तो बाहर से इसका लुक काफी शानदार दिखता है। इसमे अडजेस्टबल हेडलाइट, फ्रंट फॉग लाइट्स, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो डिफागर, आदि दिए गए है। इसकी ड्यूल टोन बॉडी कलर, क्रोम ग्रिल, क्रोम गार्निश इस गाड़ी में चार चांद लगा दिया है। इसमे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर,10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोनमेन्ट सिस्टम, पडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरामिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है।
Hyundai Alcazar प्राइस
आपको बता दे इस गाड़ी का प्राइस लगभग 17 लाख से शुरू होकर 21 लाख तक एक्सशोरूम प्राइस जाती है इस गाड़ी में कुल 17 वेरिएंट्स उपलब्ध है जो कि कस्टमर के लिए काफी कंफ्यूजिंग है।
Hyundai Alcazar colour वेरिएंट्स
इस गाड़ी में कुल आठ कलर वेरिएंट्स आते है
- Titan grey with Fantam black roof
- Typhoon silver
- Fantam black
- Taiga brown
- Polar white with Fantam black
- Starry night
- Polar white
- Titan grey
डायमेंशन और क्षमता
अगर हम बात करे हुंडई Alcazar के डायमेंशन और क्षमता की तो इस कार की लंबाई 4500 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊँचाई 1675 mm, व्हीलबेस 2760mm है और इसमे कुल डोर की संख्या 5 है।
कंफर्ट जोन
आपको बता दे इस कार में और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए है। जो केवल बटन टच करने से हो जाता है। जैसे कि power steering, power window front, air conditioning, heater, automatic climate control, air quality control, remote engine start stop, आदि छोटे मोटे कंफर्ट फीचर्स लैस किये गए है।