दोस्तों इस आर्टीकल में हम आपको car insurance क्यो जरूरी है आपके लिए उसके बारे में बात करने वाले है। क्या होता है कि भारत मे अधिकांश लोग कार बीमा खरीदना और रिन्यू करवाना केवल एक अनुपालन संबंधी प्रक्रिया मानते है। मोटर व्हीकल एक्ट के अकॉर्डिंग प्रत्येक वाहन के मालिक को अपनी कार का इंश्योरेंस कराना ही पड़ता है यह अनिवार्य है। वही अगर आप इंश्योरेंस नही कराते या रिन्यू भी नही कराते तो आपको पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है।
car insurance कराते समय आपको कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना है।
इसलिए 🙏🤔 मैं तो यही कहूंगा कि आपकी बीमा पॉलिसी अगर समाप्त हो रही है तो फटाफट रिन्यू करा लें । 🖐️ अरे रुकिए आगे बहुत कुछ है अभी ये तो जान लीजिए आपको रिन्यू कराते समय किन किन बातों का 🙇 ध्यान रखना है। तो चलिए जान लेते है बिस्तार से 🤗
Review your car insurance plan ( अपने बीमा कवरेज की समीक्षा करें)
दोस्तों जब आप रिन्यू कराते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो आपने पुराना बीमा पॉलिसी लिया था उसकी समीक्षा करे। और आप अपने वर्तमान की जरूरतों के अनुसार इस घटा और बढ़ा सकते है। आप अगर पॉलिसी लेते समय ऐड ऑन कवर के बारे में नही जानते थे तो आप car insurance रिन्यू के दौरान जीरो डेप्रिसिएशन जैसे कवरेज को अपनी बीमा में जोड़ सकते है।इससे आपकी कार बीमा का प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाएगा। जो आपके क्लेम के सैटलमेंट के समय आपके लिए लाभदायक होने वाला है।
How to Get discounts for car insurance (कार इंश्योरेंस पर छूट कैसे प्राप्त करे)
दोस्तों शायद आपमे से बहुत ही कम लोगो को पता होगा कि अगर आपने अपनी गाड़ी में एन्टी -थेफ्ट डिवाइस लगाया है तो आपको कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट मिल सकती है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होती है जिसका पूरा होना जरूरी है। आपका जो एन्टी-थेफ्ट डिवाइस रहेगा ओ ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया सर्टिफाइड हो। इससे क्या होता है आपको और बीमा कंपनी दोनों को फायदा रहता है इससे कार चोरी की संभावना बहुत ही कम रहती है।
No claim bonus ( नो क्लेम बोनस लेना जरूरी)
आपको बता दे अगर आप car insurance ले रहे है अपनी गाड़ी के लिए तो आपके लिए नो क्लेम बोनस लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको बता दे कार बीमा (car insurance) कंपनिया पॉलिसी धारक को नो क्लेम बोनस प्रदान करती है। यह एक बृद्धिशील लाभ है।
और इसकी खास बात यह है कि अगर आपने 5 साल की अवधि में कोई क्लेम नही किया है तो आपको 50 प्रतिशत की बचत हो सकती है। इसलिए आप कोसिश करे कि अगर आपके गाड़ी का छोटा मोटा क्लेम है तो उसे न करे।
कार इंश्योरेंस कराते समय आपको कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना है। जानिए बिस्तार से मिलेगा जबरदस्त फायदा |
समय पर रिन्यू करा लें ( before expire your car insurance policy do renew)