दोस्तों इस आर्टिकल में bike insurance claim process in Hindi प्रोसेस के बारे बताएंगे। इस समय जैसा कि आप देख सकते है सड़को पर परिवहन साधन के रूप लोग सबसे ज्यादा बाइक का कर रहे है। दिन पर दिन दो पहिया वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है पिछले कुछ सालों में बाइक के साथ साथ स्कूटी की भी संख्या निरंतर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आप जितनी चाहे सावधानी बरतें कहीं न कही अनचाही दुर्घटनाओं का डर बना ही रहता है या हो जाता है।
ऐसी परिस्थिति में अगर आपने इंश्योरेंस पॉलिसी लिया है तो यह आपके काम आता है दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं के कारण होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए vehicle accident insurance होता है। आपको बता दे भारत सरकार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के लिए इंश्योरेंस अनिवार्य है।इसलिए लगभग बहुत लोग इंश्योरेंस तो करा लेते है लेकिन दुर्घटना नके समय क्लेम कैसे किया जाए किसी को पता नही रहता है। तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बिस्तार से bike insurance claim process in Hindi प्रोसेस के बारे में बताते है।
bike insurance claim process in Hindi
What is bike insurance claim- बाइक इंश्योरेंस क्लेम क्या है?
बाइक इंश्योरेंस क्लेम एक प्रक्रिया है जहाँ पर जिसने पालिसी खरीदा है उसके बाइक को नुकसान हो जाने या एक्सिडेंट हो जाने पर बीमाधारक, बीमाकर्ता से अपने वाहन की क्षति को पूरा करने के लिए मुआवजा देने की अपील करता है। आपको बता दे दावे के समय बीमाकर्ता के द्वारा दी गई राशि बीमाधारक के दोपहिया वाहन के आईडीवी और बीमित के द्वारा ली गई पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है कि उसे स्टैंडअलोन मतलब स्वयं का नुकसान, तीसरे पक्ष की मोटरसाइकिल इंश्योरेंस, मतलब थर्ड पार्टी, या comprehensive insurance हो सकता है।
चलिये हम आपको सिंपल भाषा मे समझाते है मान लो आपकी बाइक का एक्सीडेंट होने के कारण आपको आर्थिक नुकसान हो गया हो। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बीमा कवरेज को आपकी पॉलिसी के आधार पर क्लेम करके ऐसी स्थितियों के दौरान आपको वित्तीय सहायता मिल सके इसके लिए ऐसी पॉलिसियों को डिजाइन किया गया है। ध्यान रखे अगर आपके पास आपकी मोटरसाइकिल का बीमा है और दुर्भाग्यपूर्ण आपकी कही दुर्घटना का शिकार हो जाती है तो आप बीमाकर्ता से मुआवजा मांग सकते है यानी क्लेम कर सकते है। bike insurance claim process in Hindi
आपके दावे के कम्पनी इसे कुछ परिक्रिया के साथ निपटान करती है। और इस पूरी प्रक्रिया को bike insurance claim settlement कहा जाता है। याद रखे भारत मे two व्हीलर खरीदते समय आपको इंश्योरेंस कवरेज, बेनिफिट्स, क्लेम प्रोसेस, एक्सक्लूजन, और सबसे बड़ी बात आपको इंश्योरेंस कंपनी के बारे में अच्छी तरीका से पता कर ले। जिससे आपको पता चल जाएगा कि उन बीमा कंपनी का अनुपात दर क्या है। bike insurance claim process in Hindi
How much type bike insurance claim (बाइक इंश्योरेंस क्लेम के प्रकार)
कैशलेस क्लेम (cashless claim)
कैशलेस क्लेम का मतलब है कि आप अपनी दोपहिया वाहन को अगर बीमाकर्ता के द्वारा अधिकृत गैरेज में ले के जाते है तो आपका लिए कैशलेस क्लेम सबसे बढ़िया रहेगा। क्योंकि वहां पर आपको कुछ भी कैश भुगतान करने की आवश्यकता नही पड़ेगी। बीमाकर्ता पॉलिसी के अनुसार आपकी वाहन को जो रिपेयर खर्च आएगा बीमा कंपनी सीधे गैरेज को ट्रांसफर करेगी। इस बात का ध्यान रखे कि बाइक खरीदते समय पॉलिसी धारक को स्वैच्छिक और अनिवार्य कटौती की जरूरत होती है।
प्रतिपूर्ति दावा Reimbursement claim
इसमे यदि आप अपने बाइक को बीमाकर्ता द्वारा अधिकृत गैरेज के अलावा किसी दूसरे गैरेज में ले जाकर रिपेयर कराते है तो फिर आपको Reimbursement claim (प्रतिपूर्ति दावा) प्रक्रिया के लिए जाना होगा। और इस प्रक्रिया में आपको पहले गैरेज को भुगतान करना होगा, उसके बाद आप आप क्लेम की प्रतिपूर्ति के लिए दावा ठोक सकते हैं इसके बाद बीमा कम्पनी कुछ कटौतियों के बाद जैसे अनिवार्य कटौती, स्वैच्छिक कटौती योग्य, यदि इसे आपने पॉलिसी खरीदते वक्त चुना है तो यह सब करने के बाद पूरी दावा राशि की प्रतिपूर्ति की जाती है। bike insurance claim process in Hindi
बाइक इंश्योरेंस क्लेम का पहला स्टेप ( bike insurance claim first step)
इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना की अगर आप बाइक बीमा क्लेम करने जा रहे है तो बीमा कम्पनी का नियम पूरी तरह से पहले पढ़ ले। आपको बता दे कैशलेस क्लेम (cashless claim) और प्रतिपूर्ति क्लेम ( Reimbursement claim) के अलग अलग पार्ट है। और इसके लिए स्टेप्स निचे दिए गए है इसे ध्यान से पढ़े
कैशलेस क्लेम कैसे फाइल करे how to file cashless claim process
अगर आपकी बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गयी है तो जीतना जल्दी हो सके बीमा कंपनी को इसकी सूचना दे। इसके लिए आप उनके टोल फ्री नम्बर पर काल कर सकते है उन्हें मेल कर सकते है और साथ ही आजकल बीमा कंपनियों की संपर्क फैसिलिटी व्हाट्सएप पर भी आ गयी है जहाँ आप तुरंत सम्पर्क कर सकते है। या उनकी वेबसाइट को भी विजिट कर सकते है। वहा पर अपना दावा फाइल कर सकते है आपको वहां पर भविष्य में उपयोग के लिए केस फ़ाइल नंबर मिलेगा जिसे आपको नोट कर लेना है।
Cashless claim settlement
आपको कैशलेस क्लेम करने के लिए सभी आवश्यकता दस्तावेज और बीमा कंपनी को देने होंगे। साथ ही जब से आपने कैशलेस बीमा का बिकल्प चुना होगा तो आपके द्वारा Deductible के लिए पेमेंट करने का पश्चात आपके बिल डायरेक्ट गैरेज को ट्रांसफर होगा।
प्रतिपूर्ति दावे कैसे फाइल करे How to file Reimbursement claim
दोस्तों यदि आप अपने बाइक का इंश्योरेंस का दावा करना चाहते है तो आपको अपने बीमाकर्ता को जल्द से जल्द दावा के बारे में सूचित करें।आप उनके टोल फ्री नंबर पर पर सूचित कर सकते है। और केस नंबर नोट करके भविष्य में उपयोग करने के लिए रख लेना है।
सर्विसिंग
अपनी बाइक को नजदीकी के सर्विस सेंटर ले जाये और कितना नुकसान हुआ है उसका मूल्यांकन करवाये। उसकी मरम्मत करने का बाद सभी बिलों का भुगतान करे।और उस रसीद को निरीक्षण के लिए अपने पास रखे।
Reimbursement claim settlement
आपको इस बात का ध्यान रखना है की bike insurance क्लेम को पास कराने के लिए, सभी आवश्यक दस्तावेज, दावा निपटान फार्म, आपका जो रिपेयर का बिल है ओ पेश करना होगा। एक बार आपकी क्लेम की समीक्षा हो जाने के बाद, बीमा कम्पनी मुआवजा जारी कर देगा। ध्यान दीजिये कटौतियों के घटनाक्रम के बादही क्लेम राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
Bike accident case insurance claim process बाइक दुर्घटना में इंश्योरेंस कैसे क्लेम करे।?
- अगर दुर्घटना होती है तो आपको एक्सीडेंट में शामिल वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लेना है।
- आप अपनी स्थिति के अनुसार नजदीक के पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराए। क्योंकि बाद में बीमा कम्पनी को अन्य दस्तावेज के साथ इसकी भी एक कॉपी जमा करनी होगी। साथ ही आपको दुर्घटना का समय और स्थान नोट कर लेना है।
- बीमा कंपनी को आप जितना जल्दी हो सके निश्चित अवधि के पहले सूचित करें।
- बीमा कंपनी को आवश्यक दस्तावेज जमा कर दे। इसके बाद सर्वेयर को नुकसान की जांच के लिए भेजा जाएगा। और वह आकलन कर रिपोर्ट दाखिल करेगा। और इसी रिपोर्ट के आधार पर बीमा कंपनी क्लेम राशि ट्रांसफर करेगी।
How to file Bike accident death insurance claim?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं bike insurance ब्यक्तिगत कवर जो है मालिक-चालक की डेथ को कवर करने के लिए उपलब्ध है। और थर्ड पार्टी के इंश्योरेंस दुर्घटना के मामले में तीसरे पक्ष की डेथ की देनदारियों को कवर करने के लिए उपलब्ध है। ब्यक्तिगत दुर्घटना कवर के मामले में अगर ब्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नामांकित ब्यक्ति को 100% मुआवजा मिलता है। इसके लिए आप इस तरीके से आवेदन कर सकते है। bike insurance claim process in Hindi
- दुर्घटना के मामले में यदि किसी की डेथ हो जाती है तो सबसे पहले आपको उस ब्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
- दुर्घटना के समय, स्थिति के आधार पर FIR दर्ज करवाना होगा। ध्यान रखे बीमा दावे के लिए इसकी एक कॉपी की आवश्यकता होंगी।
- बीमा कंपनी को जितना जल्दी हो सके सूचित करें। वह आपको बताएंगे कि बीमा क्लेम के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आवश्यक दस्तावेज और फार्म जमा करे। एक बार इनकी जांच और मूल्यांकन के बाद नामांकित ब्यक्ति को प्रतिपूर्ति राशि जारी हो जाएगी।
इसे भी पढ़े
Bike insurance benefits: जानिए बाइक इंश्योरेंस कराने के क्या फायदे है?
How to file bike theft insurance claim?बाइक चोरी हो जाये तो इंश्योरेंस क्लेम कैसे करे ?
- ध्यान रहे जैसे ही आप अपनी बाइक गायब पाते है आप तुरंत ही अपने नजदीकी के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं। जैसा कि मैंने बताया कि क्लेम करने के लिए आपको FIR की एक कॉपी जरूरी होती है।
- इसके बाद आप इंश्योरेंस कम्पनी को सूचना दे ताकि आपको वह बता सके कि क्लेम करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- पुलिस द्वारा नो-ट्रेस रिपोर्ट जमा करने के बाद, आवश्यक दस्तावेज और फार्म को जमा करे। बाइक और चाबियों के सभी दस्तावेज इंश्योरेंस कंपनी को सुपुर्द करने होंगे।
- ध्यान रखे आपको मिलने वाली राशि आपके आईडीबी और इसमे शामिल मुल्हान्स पर निर्भर करता है।
- अगर आप दुर्घटना के समय बैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाते है तो यह रिजेक्ट हो सकता है।
- यदि दुर्घटना के समय आपकी वाहन की बीमा योजना समाप्त हो गयी थी।
- अगर आप घटना के सम्बंध में गलत या झूठी जानकारी प्रदान करते है ।
- शराब या नशीली दवाओ के प्रभाव से दुर्घटना घटित होने पर भी।
- यदि दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक का उपयोग अवैध कार्यो के लिए किया गया था।
What is the documents required for bike insurance claim? बाइक इंश्योरेंस के लिए कौन सा दस्तावेज आवश्यक है
- बढ़िया तरीके से हस्ताक्षरित और भरा हुआ क्लेम सेटलमेंट फार्म।
- दो पहिया इंश्योरेंस पॉलिसी कॉपी
- ओरिजनल टैक्स रिसिप्ट
- कैशलेस क्लेम के लिए मोटरसाइकिल मरम्मत का मूल चालान।
- Reimbursement claims के मामले में सभी मूल चालान और पेमेंट स्लिप।
- अगर गाड़ी चोरी हो गई तो पुलिस द्वारा जारी चोरी के वाहन के लिए नो-ट्रेस रिपोर्ट और परिवहन कार्यालय से चोरी का घोषणा पत्र।
- साथ ही फार्म 28,29,30,और 35 के साथ प्रस्थापन पत्र (letter of offer)
- बाइक के ड्राइवर का लाइसेन्स और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी
- मोटरसाइकिल द्वारा बड़ी दुर्घटना या चोरी की FIR की कॉपी।
bike insurance claim accident death Case claim money ( बाइक दुर्घटना मामले में क्लेम राशि)
Third party insurance claim
मोटरसाइकिल बीमा पॉलिसी के तहत थर्ड पार्टी को चोट लगने पर क्लेम राशि 5 लाख से लेकर 7.5 लाख के बीच होती है। मृत्यु का दायित्व असीमित रहता है।
Comprehensive insurance (ब्यापक बीमा)
ब्यापक बीमा पॉलिसी (comprehensive insurance policy) अंतर्गत आकस्मिक क्षति का क्लेम पॉलिसी खरीद या नवीकरण के समय चयनित कुल बीमा राशि के अधीन है। इस बीमा के तहत थर्ड पार्टी की भरपाई के साथ आपकी गाड़ी की भरपाई बीमा कंपनियों द्वारा किया जाता है। bike insurance claim process in Hindi
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।