दोस्तों अक्सर हम आपके साथ बेस्ट Bike insurance benefits शेयर करने वाले है अक्सर हम देखते है कि लोग बाइक का इंश्योरेंस कराने को लेकर बहुत ही दुखी रहते है। पर भी लोगो को नही पता है इसके बहुत सारे फायदे है आपको बता दे भारत मे अगर नई गाड़ी का इन्श्योरेंस खत्म हो जाये तो लोग उसे दुबारा renew कराने नही जाते। पर आपको पता है इंश्योरेंस न कराने से आपको कितना नुकसान है तो चलिए हम आपको बिस्तार से इस पोस्ट में इंश्योरेंस होने के फायदे समझाते है आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपनी बाइक का इंश्योरेंस करा लेंगे
What is bike insurance (बाइक इंश्योरेंस क्या है)
तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है कि बाइक इंश्योरेंस है क्या? आपकी जानकारी के लिए बता दे बाइक इंश्योरेंस वाहन मालिक और इंश्योरेंस पॉलिसी देने वाले के बीच एक समझौता होता है जिसमे एक तय समय तक इंश्योरेंस कंपनी बाइक को फाइनेंसियल कवरेज प्रदान करती है।
आपको बता दे कि भारत मे किसी भी वाहन पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है मतलब आप चाहे या न चाहे आपको लेना पड़ेगा नही तो पकड़े जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। क्योंकि यह मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार मान्य है। यह बीमा किसी भी दुर्घटना में होने वाले क्षति की भरपाई करता है। bike insurance benefits in Hindi
Bike insurance benefits ( बाइक इंश्योरेंस के फायदे)
शारीरिक दुर्घटना पर आपको या आपके परिवार को मदद मिलती है।
अगर आपने बाइक इंश्योरेंस कराया है तो दुर्भाग्यपूर्ण यदि किसी दुर्घटना में आपके शरीर को क्षति पहुचती है या आप किसी हादसे के शिकार हो जाते है तो ऐसी स्थिति में आपके परिवार वालों को लगभग 15 लाख तक का लाभ मिल जाता है। bike insurance benefits in Hindi
गाड़ी का बीमा होने पर दुर्घटना होने पर जेल जाने से बच जाएंगे।
Two wheeler insurance ऑनलाइन खरीदने का क्या फायदा है?
Best two Wheeler insurance plan
Two wheeler इंश्योरेंस प्लान में क्या कवर नही किया जाता है?
How much type insurance policy for bike? बाइक के लिए कितने प्रकार की इंश्योरेंस पालिसी है?
First party insurance (Bike insurance benefits )
Third party insurance (Bike insurance benefits )
Comprehensive insurance (Bike insurance benefits )
इस बीमा के तहत थर्ड पार्टी की भरपाई के साथ आपकी गाड़ी की भी नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियों द्वारा किया जाता है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े