दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में best car insurance plan के बारे में बात करेंगे । आपको बता दूं कार बीमा अपनी और अपनी कार के सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है।इसलिए यदि आप एक कार मालिक है तो आपको अपनी security और कार की सेक्युरिटी के लिए best car insurance plan लेना बहुत ही जरूरी है।
इसलिए ये insurance plan लेना हमारी, गाड़ी और हमारे लिए एक रामबाण के जैसा है।क्योंकि आज कल आप देख सकते सड़को पर वाहनों की संख्या बहुत बढ़ गयी है। और आय दिन एक्सीडेंट होने खतरा बना रहता है । इसलिए insurance हमे बहुत ही बड़ी नुकसान से बचाता है इसे लेना बहुत ही जरूरी है
वैसे देखा जाए तो भारत मे बहुत सारी insurance कंपनिया है जो तरह तरह के insurance प्रदान करती है लेकिन हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि हमारे लिए कौन सा best car insurance plan होगा। क्योंकि insurance कंपनियों के पास अलग अलग प्लान और अलग अलग बेनिफिट्स होते है तो चलिए इस आर्टिकल में हम बिस्तार से जान लेते है
How to select Best car insurance plan in India
Best कार या वाहन बीमा कंपनी की परिभाषा ब्यक्ति परक है क्योंकि बीमा जो होती है प्रत्येक ब्यक्ति के आवश्यकताओं के आधार पर अलग अलग होती है इससे पहली की आप best car insurance plan के लिए आप बढ़िया कम्पनी की तलाश शुरू करे, पहले आप अपनी आवश्यकताओं के आकलन करे कि आपको किस प्रकार की पॉलिसी चाहिए । वैसे देखा जाय तो भारत मे दो प्रकार की कार पॉलिसियां है एक थर्ड पार्टी बीमा और दूसरा ब्यापक बीमा
Compare plan for best car insurance plan
Know about the claim settlement ratio of the insurer
आपको कोई भी best car insurance plan अगर लेना है तो आपको पहले क्लेम सेटलमेंट अनुपात को समझना बहुत ही आवश्यक है इसको हम सीएसआर भी कहते है। सीएसआर उन दावों की संख्या को इंगित करता है जिनमे बीमाकर्ता के एक बर्ष के अंदर आये आवेदनों की संख्या के मुकाबले कितना सफलतापूर्वक सेटलमेंट किया गया। आपको हमेशा उच्च सीएसआर वाली कंपनी से पॉलिसी लेना चाहिये। क्योंकि इसकी बजह से आपका फ्यूचर में अगर कुछ प्रॉब्लम हुआ तो अच्छी तरीके से सेटलमेंट होने की अपार संभावना बनी रहती है।
For insurance Never give false information
For best car insurance plan must know terms and conditions
कई बार क्या होता है हम पॉलिसी लेते वक्त आँखे बंद करके दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर देते है इससे आपको बचना चाहिए। आजकल किसी भी पालिसी का टर्म्स एंड कंडीशन इंटरनेट पर भी मौजूद रहता है अगर इंग्लिश में दिया है तो उसे आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में पढ़ सकते है।
इसलिए ध्यान रखे किसी भी कानूनी पचड़े में पड़ने से अच्छा है अपना डिसीजन सोच समझ के ले। और इस तरह से आप अपना best car insurance plan सलेक्ट कर सकते है। चलिये आगे हम आपको बिभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा पेश की गई बीमा प्लान के बारे बताते है आप इसे बहुत ही ध्यान से पढ़े और काम की चीज लगे तो दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
Third party car insurance
Comprehensive car insurance
Stand loan on damage car insurance
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।