दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है यामहा की सबसे छोटी सुपर बाइक बारे में जिसका नाम है YAMHA YZF R 125 2023 । यह गाड़ी जापानी मोटरसायकिल निर्माता की सबसे छोटी बाइक है और इस बाइक की खास बात यह है कि यह अब बिल्कुल नए अवतार में आ रही है जिसका लुक और डिजाइन यामहा के R15 V4 और YZF R7 के जैसा होगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस मोटरसाइकिल में बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है जिसके कारण यह बाइक थोड़ा स्लिम दिखती है।कम्पनी ने इसे बनाने में काफी मेहनत की है
इसे भी पढ़े
Triumph Scrambler 400 X: भारतीय बाजार में Triumph का नया धमाका, देखिए, कीमत, फीचर
YAMHA YZF R125 LOOK AND FEATURES
अगर हम बात करे इस गाड़ी की लुक और फीचर्स की तो YAMHA YZF R125 2023 का लुक जो है YAMHA R15 V4 से काफी मिलता जुलता है या आप कह सकते है कि बिल्कुल उसी के तरह से डिजाइन किया गया है इस बाइक में दोनों और LED DRL और सेंट्रलाइज्ड LED प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ आता है जो इसके लुक को काफी दमदार बनाता है
इसके अलावा इस बाइक में 155 cc की यामहा की अन्य मोटरसाइकिल जैसी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी देखने को मिलते है यह बाइक टैक्शन कंट्रोल से लैस आती है और YAMHA YZF R125 2023 में इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट क्विकशिफ्टर जैसे फीचर के साथ आती है साथ ही इसमे नई मॉडल की TFT स्क्रीन आती है जो हाल ही में नए एमटी 125 और एमटी 07 में देखने को मिली है इस बाइक में आपको SMS अलर्ट के साथ साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल जाती है
YAMHA YZF R125 2023 ENGINE
अगर हम बात करे या मोटरसायकिल के इंजन के बारे में तो इसमें पुराना लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 14.8 ps की पावर और 11.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा बाइक में 41 MM केवाईबी यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन और 292 MM /220 MM के डिस्क ब्रेक सेटअप भी आता है हालांकि यह मोटरसायकिल अपने पिछले मॉडल के समान ही दिखती है लेकिन इसमें 37 MM का यूएसडी फोर्क शामिल है जो 2022 YAMHA R15 V4 के जैसा है।
यामहा ने भारत मे लांच किया नई बाइक
आपको बता दे यामहा ने इंडिया में हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक YAMHA MT 15 वेरिएंट्स 2.0 से पर्दा उठा दिया है मतलब लांच कर दिया है और इस बाइक की कीमत 1.6 लाख रुपये के आस पास रखी गयी है चलिये जान लेते इस बाइक के बारे में भी बिस्तार से
YAMHA MT 15
दोस्तो वैसे तो यह बाइक भारतीय मार्किट में 2019 में ही आ गई थी लेकिन कंपनी ने YAMHA MT 15 को भारतीय बाजार में कुछ बदलावों के साथ उतारा था और यह बाइक युवाओं को काफी पसंद आने लगी क्योकि इसका लुक काफी अच्छा दिखता है तेजतर्रार और रिफाइंड इंजन के साथ शानदार लुक ने इसे भारतीय मार्किट में पापुलर कर दिया।
और इसे कंपनी ने लगभग तीन साल के बाद में मार्किट में उतारा है इसके कीमतों में 12 से 13 हजार की बढ़ोतरी कर दी है लेकिन साथ ही कंपनी ने इस बाइक में बहुत सारे बदलाव भी किये है जिसके चलते यह बाइक इंटरनेशनल मॉडल जैसे ही दिखने में लगती है।
लुक्स और डिजाइन
इंस्टूमेंट क्लस्टर नया है
YAMHA MT 15 एर्गोनामिक्स
लेकिन यह गाड़ी फैमिली के लिए उतनी कम्फ़र्टेबल नही है।
इंजन और परफॉर्मेंस
अगर हम बात करे इस गाड़ी के इंजन के परफॉर्मेंस की तो YAMHA MT 15 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन आता है ।हालांकि अगर तुलना की जाए पुराने मॉडल से तो पावर आउटपुट में काफी बदलाव हुए है अब जो इस बाइक के इंजन का पावर 18.14 bhp है जो पुराने मॉडल से 0.1 bhp कम है वही टॉर्क जो है 0.2nm ज्यादा कर दिया गया है यानी अब जो है 14.1 nm का टॉर्क मिलता है पुराने टॉप मॉडल में टॉप स्पीड 130 kmph थी लेकिन अब नए वर्जन में 122 kmph की टॉप स्पीड है। इंजन बहुत ही ज्यादा रिफाइंड है हालाँकि बाइब्रेशन 100 kmph के आसपास दिख जाता है
इस बाइक का जो सवसे बेहतर पार्ट है ओ है हाई गियर के साथ low स्पीड का कॉम्बिनेशन यानी आप छठे गियर पर भी 30 kmph की रफ्तार से चला सकते है और YAMHA MT 15 झटके जैसा फील भी नही होने देती। इतना ही नही आप पांचवे गियर पर 0 KMPH से भी उठा सकते है। क्लच काफी लाइट मिलता है और गियर आसानी से शिफ्ट कर सकते है कुल मिलाकर यह कह सकते है कंपनी ने इसे बनाने में लगभग हर चीज़ पर फोकस किया है ताकि ये मार्किट में अपनी जगह बना सके।
YAMHA MT 15 ब्रेकिंग
अगर हम इस बाइक की ब्रेकिंग की बात करे तो इस बाइक में फ्रंट डिस्क बेहतर पकड़ देती है लेकिन रियर डिस्क में थोड़ा एबीएस की कमी महसूस होती है कहने का मतलब अगर आप तेज रफ्तार पर एकदम से ब्रेक लगाते है तो गिर सकते है।