दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Mahindra Scorpio classic 2023 की बात करेंगे। आपकी जानकारी के लिए लिए बता दे महिन्द्रा ने अपनी नई Mahindra Scorpio classic 2023 की कीमतों के एलान कर दिया है। आपको बता दे महिन्द्रा स्कार्पियो क्लासिक पुरानी स्कोर्पियो का फेसलिफ्ट वर्जन है।
और इस गाड़ी को हाल में मार्किट में लांच हुई Scorpio N के साथ मार्केट में उतारा गया है नई Mahindra Scorpio classic 2023 को इंडियन मार्किट में 02 वेरिएंट में उतारा गया है। पहला महिन्द्रा स्कोर्पियों -S और दूसरा वेरिएंट्स S -11 है आपको बता दे महिन्द्रा ने इस गाड़ी की लुक पर काफी ध्यान दिया है
Mahindra Scorpio classic 2023 फीचर्स
अगर हम बात करे या गाड़ी की फीचर्स के बारे में तो यह गाड़ी जबरदस्त दिखती है अंदर और बाहर से। Mahindra Scorpio classic 2023 के केबिन की बात करे तो, इसमें केबिन के अंदर डुअल टोन थीम दिया गया है इसमें 9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोनमेन्ट सिस्टम है जो एंड्राइड पर चलता है। और कमाल की बात यह है कि यह स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करता है।
इसके साथ ही इस SUV में बहुत सारे अन्य प्रीमियम फीचर्स भी है। अगर बात करे डैशबोर्ड की तो उसमें अब वुडन इंसर्ट है और केबिन को ब्लैक और बेज रंग के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। स्टीयरिंग व्हील को अब लेदर फिनिश और पियानो -ब्लैक इंसर्ट मिलता है। शीटें भी फैब्रिक की दी गई है और बिल्कुल नए पैटर्न के साथ पेश किया गया है।
लुक और डिजाइन
अगर हम बात करे Mahindra Scorpio classic 2023 की तो इसका लुक पुराने Scorpio क्लासिक से काफी मिलता जुलता है। हालांकि स्कोर्पियो classic में क्रोम स्लैट्स के साथ के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में महिन्द्रा का नया लोगो दिया गया है जिससे कारण नई Mahindra Scorpio classic 2023 का लुक काफी इम्प्रेसिव दिखता है।
classic के बम्पर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते है जिसका SUV का लुक शानदार दिखता है बात करे पीछे की तरफ तो SUV में सिग्नेचर स्कोर्पियों टावर एलईडी टेल लैम्प्स दिया गया है जो इस SUV में चार चांद लगा देता है। साथ ही इस गाड़ी में रिडिजाइन किये गए 17 इंच डायमंड कट एलाय व्हील लगाया गया है जो इस गाड़ी को बेहतरीन दिखाता है।
इसे भी पढ़े
Tata harrier Facelift: 6 अक्टूबर से बुकिंग शुरू,जाने इसकी कीमत
Mahindra Scorpio classic 2023 इंजन और माइलेज
अगर हम बात करे इस शानदार लुक वाली SUV की इंजन और माइलेज क्व बारे तो, मैकेनिकल रूप से अब इसका इंजन एलुमिनियम से बना हुआ है,जिसकी बजह से गाड़ी का बजन लगभग 55 किलोग्राम हलका हुआ है महिन्द्रा ने इसमे 2.2 लीटर GEN-2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है और यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है महिन्द्रा का कहना है यह इंजन पुराने इंजन से 14 प्रतिशत ज्यादा बेहतर माइलेज देता है।
Mahindra Scorpio classic 2023 का कीमत कितना है
अगर हम बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो स्कोर्पियो Classic S वेरिएंट की कीमत एक्सशोरूम लगभग 11.99 लाख रुपये है वही classic S 11 की कीमत देखा जाए तो लगभग 15.49 लाख रुपये है लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य में इन गाड़ियों का कीमत बढ़ सकती है।
Mahindra Scorpio classic 2023 control
अगर हम बात करे या गाड़ी की कंट्रोल के बारे में तो महिन्द्रा ने सस्पेंशन सेटअप को थोड़ा अपग्रेड कर दिया है महिन्द्रा ने Dampers को चारों strutes में जोड़ दिया है जिससे कि SUV की बॉडी को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी । इसके साथ ही सस्पेंशन को रिटीयून किया गया है। महिन्द्रा ने इस SUV के स्टीयरिंग में भी काफी काम किया है ताकि SUV को सही तरीके से हैंडल करना और आसान हो।
कितने कलर में उपलब्ध है
फिलहाल यह SUV आपको मार्किट में पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। जिसमें नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट, रेड रेज, और गेलेक्सी ग्रे जैसे कलर है
इसे भी पढ़े
Maruti S-Presso: कीमत 5 लाख से भी नीचे, माइलेज 25 का, जाने इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन