दोस्तो आज हम बात करने वाले है इस आर्टिकल में भारत मे युवाओं की पहली पसंद बन चुकी बाइक Royal Enfield bullet 350 की । इस गाड़ी ने अपने लुक से युवाओं को प्रभावित किया हैं या कह सकते है कि यह बाइक युवा जगत की धड़कन बन चुकी है आपको हम बता दे कि इसकी , कम कीमत ने तोड़े hero -Honda के रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी कीमत में हो रही बिक्री, टॉप 6 ब्रांड में HERO MOTOCORP बजाज ऑटो, TVS मोटर्स Enfield और सुजुकी शामिल है मार्किट में भले ही HERO बिक्री के मामले में नंबर 1 और हौंडा नंबर 2 पर रही,लेकिन Royal Enfield ने पांचवे नंबर पर रहकर भी दमदार बिक्री की है।
युवाओं की पसंद Royal Enfield bullet 350 ने तोड़े हीरो और हौंडा के रिकार्ड
आपको हम बता दे कि जनवरी माह में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री टोटल 11,17,990 यूनिट रही है, जो पिछले साल जनवरी 2022 के मुकाबले अगर देखा जाए तो 2.8 फीसदी ज्यादा है। इन टॉप 6 ब्रांड्स में हीरो मोटोकॉर्प ,हौंडा, TVs motors, Bajaj auto, Royal Enfield, और सुजुकी शामिल है।
इसे भी पढ़े
Triumph Scrambler 400 X: भारतीय बाजार में Triumph का नया धमाका, देखिए, कीमत, फीचर
अगर देखा जाए तो कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का इयरली बिक्री दर लगभग 36 प्रतिशत ज्यादा है जहा हीरो मोटोकॉर्प, हौंडा, दूसरे पायदान पर रही है, वही देखा जाए तो वही पांचवे पायदान पर रहकर भी royal Enfield ने जबरदस्त बिक्री की है इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि युवा वर्ग को यह गाड़ी Royal Enfield bullet 350 काफी पसंद आ रही है या आप कह सकते है युवा वर्ग की दिल की धड़कन बन चुकी है यह बाइक।
2023 में हौंडा और हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री में कमी, Royal Enfield bullet 350 बिक्री में इजाफा
Royal Enfield ने बेची पिछले साल की तुलना में सर्वाधिक गाड़िया
अगर देखा जाए तो टॉप 6 कंपनियों की बिक्री को देखते हुए सबसे ज्यादा ग्रोथ Royal Enfield bullet 350 ने हासिल किया है कम्पनी ने जनवरी 2023 में 67,702 यूनिट्स की बिक्री की है और कंपनी ने पिछले साल जनवरी 2022 में 49,726 यूनिट्स जी बेची थी इस तरीके से अगर तुलना किया जाए तो या ग्रोथ कुल 36.15 फीसदी है। भारत मे इतना ज्यादा ग्रोथ होने का एक कारण और भी हो सकता है कंपनी का दिन पर दिन मार्किट में नई मॉडल लाना जिसके बजह से युवा आकर्षित हो रहे है Royal Enfield इस समय भारत मे classic 350, Royal Enfield bullet 350, hunter 350, classic 500 जैसे धांसू बाइकों की बिक्री कर रही है
Kawasaki Ninja 7 HEV: वर्ल्ड की पहली हाइब्रिड बाइक, फीचर्स ऐसा की रहा ना जाएगा।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।