Aston martin DBS zagato: यह एक कार नहीं बल्कि एक स्टाइल है। यह गाड़ी का इतिहास में अमर होने के लिए बनी है। यह कर रफ्तार रॉयल्टी और कंफर्ट डिजाइन क्या शानदार मेल है तो चलिए इस रॉयल सुपर कार के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी देख लेते हैं। क्योंकि आकर अपने आप में एक अजूबा है और रोड पर इसे देखने के लिए भीड़ जुड़ जाती है।

पावरफुल इंजन शानदार परफॉर्मेंस के साथ लैस

Aston martin DBS zagato के परफॉर्मेंस और ताकत की बात करें तो इस गाड़ी को 5.2 लीटर ट्विन टर्बो v12 इंजन के साथ डिजाइन किया गया है या इंजन 715 हॉर्स पावर की ताकत देता है इसका मतलब यह नहीं है कि यह गाड़ी केवल दिखने में सुंदर दिखती है बल्कि असली रेसिंग बिष्ट में भी या शानदार है इस गाड़ी की टॉप स्पीड जो है 340 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो इसे एक सुपरकार् की श्रेणी में टॉप पर लाती है।
दुनिया भर में केवल 19 यूनिट्स
Aston martin DBS zagato दुनिया भर में केवल खास लोगों के लिए ही बनाया गया है क्योंकि यह गाड़ी हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है इसलिए इस गाड़ी को केवल लिमिटेड यूनिट में बनाया गया है आपको बता दें Aston martin DBS zagato को ‘DBZ Centenary collection’ के तहत पेश किया गया है।
जिसमें Aston martin DBS zagato और एक DB4 GT Zagato continuation शामिल है। आपको बता दिया दोनों कर एक साथ पैकेज ग्रुप में बेची गई जिसकी वजह से इस गाड़ी की एक्सक्लूसिव और भी बढ़ जाती है। यह गाड़ी काफी कॉस्टली है इसलिए दुनिया भर में केवल चुनिंदा लोगों के लिए यह गाड़ी मात्र 19 यूनिट ही बनाई गई है।
लुक और डिजाइन लल्लनटॉप
Aston martin DBS zagato किलो का डिजाइन की बात करें तो इस कर को देखकर आप पहली नजर में इसके दीवाने हो जाएंगे इसका लुक इतना शानदार और अट्रैक्टिव है कि ऐसा लगता है कि कोई अजूबा सड़क पर उतर रही हो इस कार का डिजाइन मशहूर डिजाइन हाउस zagato ने तैयार किया है। इस गाड़ी के चप्पे चप्पे में खूबसूरती दिखाई देती है।
लाजवाब इंटीरियर
Aston martin DBS zagato क्या इंटीरियर की बात करें तो उसके अंदर बैठी है ऐसा महसूस होता है कि आप किसी आलशीन राजमहल में बैठे हैं इस गाड़ी की हर सीट, हर डैशबोर्ड,लाइन, हर स्टिचिंग, खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है इस गाड़ी में आपको लेदर फिनिश फाइबर टच, और डिजिटल फीचर्स,काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से यह गाड़ी लग्जरी स्पोर्ट्स कहलाती है।
Aston martin DBS zagato अपने आप मे अजूबा
Aston martin DBS zagato इतनी शानदार दिखती है कि शब्दों में इसकी तारीफ करना मुमकिन ही नहीं है क्योंकि यह एक सिर्फ गाड़ी नहीं है या अनुभव है उन लोगों के लिए जो आम जिंदगी से हटकर जीना चाहते हैं जिन्हें रफ्तार भी चाहिए और रॉयल्टी भी। जो अपने हर सफर को शानदार बनाना चाहते हैं।
Disclaimer
Aston martin DBS zagato यह जानकारी हमने कई स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा कर आपके सामने पेश किया है इस गाड़ी से जुड़ी जानकारी हमने सरल और भावनात्मक भाषा में प्रस्तुत करने के उद्देश्य लिखा है और उसके साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी वहां को खरीदने से पहले आप उसकी पूरी जानकारी अधिकृत नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता करें या कंपनी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी अवश्य लें।
इसे भी पढ़े
Tata Altroz facelift: 6.60 लाख में लांच हुई कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ लैस Hyundai creta परफॉर्मेंस और स्टाइल का शानदार कांबिनेशन Mahindra scorpio N पावर में बेमिसाल, लुक में दमदार