Bajaj Pulsar N150: Bajaj auto एक बड़ा धमाका करते हुए Bajaj Pulsar N150 मार्केट में उतार दिया है। बजाज की पल्सर सीरीज की बाइक की selling काफी अच्छी है। और यह देश दुनिया मे काफ़ी पापुलर भी है। इसके पीछे इसकी बेहतरीन डिजाइन और लुक है। युवा वर्ग को यह बाइक काफी पसंद आती है। अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे है तो यह बाइक आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकती है। चलिये हम इस बाइक के फीचर, स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Bajaj Pulsar N150 features
Bajaj Pulsar N150 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमे आपको usb चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, जैसे फीचर से लैस किया गया है। साथ ही आपको इसमे additional feature gear indicator दिया गया है। इसमे सीट टाइप सिंगल दिया गया है। इसमे external fuel filling, pass switch, Engine kill switch, आदि दिए गए है। आपको इसमे एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर दिए गए है।
इसे भी पढ़े
Jawa 42 Dual Tone: धूम मचा रही है मार्केट में, कीमत बस इतना ही
Engine और transmission
Bajaj Pulsar N150 149.68 cc की बाइक है। यह 6000 आरपीएम पर 13.5 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। और अधिकतम पॉवर 8500 आरपीएम पर 14.5 ps है। यह बाइक किक और सेल्फ दोनों से स्टार्ट होती है। फ्यूल सप्लाई के लिए इसमे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है और यह Bs6-2.0 है। इसमे ड्राइव के लिए चैन का इस्तेमाल किया गया है।
Dimensions और capacity
Bajaj Pulsar N150 की डायमेंशन और कैपैसिटी कुछ इस प्रकार से है। नीचे टेबल के माध्यम से देखे।
Seat Height | 790 mm |
Ground Clearance | 165 mm |
Kerb Weight | 145 kg |
Handlebar | single Tubular |
Fuel Tank Capacity | 14 L |
wheelbase | 1352 MM |
Bajaj Pulsar N150 colour variants
Bajaj Pulsar N150 फिलहाल 02 कलर में मार्केट में उपलब्ध है।
- Pearl Metallic white
- Ebony Black
Bajaj Pulsar N150 suspension और brakes
Bajaj Pulsar N150 के सामने वाले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया गया है। और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमे आपको सिंगल ABS मिलता है। इसका सामने वाला suspension telescopic दिया गया है। और पिछला में Mono-shock दिया गया है। इसमे एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलता है।
Bajaj Pulsar N150 कीमत
इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,17000 रुपये के आसपास है और ऑन रोड भी आपको यह लगभग 1,17000 में ही मिल सकती है। आप इसे 12,000 की डाउन पैमेंट्स पर घर ला सकते है। 36 महीने की EMI आपको 3,373 रुपये और 60 महीने की 2,215 रुपये पड़ेगी। हालांकि कीमतों में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव मिल सकता है।
इसे भी पढ़े