भारती मार्केट में बजाज का भी जलवा कम नहीं है बजाज ने भारतीय मार्केट में पल्सर सीरीज की बहुत सारी गाड़ियां रिलीज की है जो युवा वर्ग को काफी पसंद आती है इसी सीरीज में पल्सर की गाड़ी है जिसका नाम है Bajaj pulsar NS200। यह बाइक अपने आप में एक स्टाइल है यह अपने लुक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है
और कीमत के मामले में भी या बाइक और कंपनियों को बाइक की अपेक्षा काफी कम है तो चलिए आज हम इस बाइक का रिव्यू करेंगे और अगर आप इस टाइप की बाइक खोज रहे हैं तो हो सकता है आपके लिए या एक बेहतर विकल्प हो।

Bajaj pulsar NS200 की कीमत क्या है
Bajaj pulsar NS200 की कीमत आप जाना चाहेंगे सबसे पहले इसलिए हमने आदेश आर्टिकल में सबसे टॉप पर कीमत के बारे में लिखा है आपको बता दे बजाज की इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में ₹1,59,532 रुपए है और ऑन रोड इसकी कीमत 1,83,667 रुपए पड़ेगी।
अच्छी बात यह है कि आप इस गाड़ी को मात्र 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं इस पर आपको दो एमआई का ऑप्शन मिलता है पहले 36 महीने का दूसरा 60 महीने का। अगर आप 36 महीने के लिए लेते हैं तो आपको इस बाइक के लिए हर महीने 5322 रुपए भरने पड़ेंगे वहीं अगर आप 60 महीने के लिए इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको हर महीने ₹3,496 भरना पड़ेगा।
Bajaj pulsar NS200 बेहतरीन इंजन से लैस

Bajaj pulsar NS200 के इंजन की बात करें तो आपको इस बाइक मे liquid cooled, triple spark, 4-valve FI DTS-i इंजन मिलता है। जो 199.5 सीसी का होता है यह बाइक @9750rpm पर 24.5 ps और @8000 rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से लैस है और स्टार्टिंग के लिए इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।
Bajaj pulsar NS200 सुपर डुपर फीचर्स
Bajaj pulsar NS200 के फीचर्स में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, का ऑप्शन मिलता है इसके साथ ही एडीशनल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको गैर पोजीशन इंडिकेटर मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ़्यूल इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
Bajaj pulsar NS200 डाइमेंशन और कैपेसिटी
Bajaj pulsar NS200 डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक की जो चौड़ाई है 804 mm लंबाई 2017 mm ऊंचाई 1075 mm दिया गया है वही सैडल हाइट की बात करें तो 805 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm व्हील बेस 1363 mm और इस बाइक का कुल वजन 158 किलोग्राम है फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Width | 804 mm |
Length | 2017 mm |
Height | 1075 mm |
Saddle Height | 805 mm |
Ground Clearance | 168 mm |
wheelbase | 1363 mm |
Kerv Weight | 158 kg |
Bajaj pulsar NS200 कलर
Bajaj pulsar NS200 के कलर की बात करें तो फिलहाल भारतीय मार्केट में या बाइक चार कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं
- Glosy Ebony black
- Cocktail wine red white
- Pewter Grey Blue
- Metallic Pearl White
परफॉर्मेंस और माइलेज
Bajaj pulsar NS200 नारायण साकार माइलेज की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड जो है 136 किलोमीटर प्रति घंटा की है और यह 40.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है
Bajaj pulsar NS200 का किससे टक्कर है।
Bajaj pulsar NS200 भारतीय मार्केट में Tvs Apache RTR 200 4V, YAMAHA MT 15 V2, YAMAHA R15 V4, जैसे स्पोर्ट बाइक से है।
Disclaimer
Bajaj pulsar NS200 के बारे में सारी जानकारी हम विभिन्न स्तरों तक माध्यम से इकट्ठा कर लाए हैं समय और जगह के अनुसार कीमतों और लूक में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Honda CBR300R पॉवर और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त संगम Ducati DesertX बाइक नहीं तूफान है मिनट में लंबी दूरी तय Kawasaki KLX 230 सड़क का राजा, स्पीड में सब का बाप, जाने इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में