Bounce Infinity E1 plus 2024: अगर आप भी 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लान कर रहे हैं और आपके पास बजट की कमी है आप एक बार में पूरे पैसे देकर नहीं ले सकते तो हम आपके लिए यहां पर बेस्ट दाम पर और बेस्ट Emi पर शानदार स्कूटर की इनफार्मेशन लेकर आए हैं जैसा कि आपको पता है भारतीय मार्केट में दिन पर दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाडियां लांच हो रही है और उनकी मांग भी भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रही है।
इसलिए मोबिलिटी कंपनी और इलेक्ट्रिक कंपनियां भी दिन पर दिन एक से बढ़कर एक स्कूटर ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट में उतर रहे हैं तो चलिए आज हम आपके लिए Bounce Infinity E1 plus 2024 स्कूटर के बारे में पूरी इनफार्मेशन ले गए हैं अगर आप इसमें इंटरेस्टेड है तो इस पोस्ट में लास्ट तक बन रहे हम यहां पर आपको फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में एकदम विस्तार से बताएंगे।
Bounce Infinity E1 plus 2024 features
Bounce Infinity E1 plus 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बात करें तो आपको इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, और डिजिटल ट्रिप मीटर, का शानदार ऑप्शन मिलता है जिसकी वजह से स्कूटर में चार चांद लग जाता है।
इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको कुछ एडवांस फीचर भी मिलते हैं इसमें आपको तीन टाइप के रीडिंग मोड मिलते हैं ड्रग मोड, ड्राइव मोड, और पावर मोड। इसके साथ साथ ही आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज 12 लीटर का मिलता है। इतना नहीं इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो बैट्री इंडिकेटर का भी दमदार फीचर्स मिलता है
Bounce Infinity E1+ safety features
Bounce Infinity E1 plus 2024 क्यों सेफ्टी फीचर्स से बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है 107 इसमें आपको एक चार्जिंग पॉइंट मोबाइल एप्लीकेशन शानदार राइडिंग मोड पावर मोड्स और ईवीएस टेक्नोलॉजी मिलती है।
Bounce Infinity E1+ 2024 motor and battery
Bounce Infinity E1+ के मोटर और बैटरी पर एक नजर डाले तो इसकी बैट्री कैपेसिटी 1.9 kwh है इसकी बैटरी लिथियम आयन युक्त है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर swappable बैटरी सिस्टम से लैस है। यह बैटरी IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग है।
वही अगर हम इस स्कूटर के मोटर पर नजर डाले तो इसमे BLDC मोटर डाला गया है और यह 85 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमे hub motor का इस्तेमाल किया गया है। इसमे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर का रेंज देती है।
Bounce Infinity E1 plus 2024 top speed
Bounce Infinity E1+ 2024 के टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है की इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घन्टा है।
Bounce Infinity E1+ 2024 price and Emi
Bounce Infinity E1+ 2024 के कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 89,900 रुपये है और ON-ROAD आप इसे मात्र 9,000 रुपये के डाउन पेमेंट्स पर ला सकते है। अगर आप 36 महीने की EMI करते है तो हर महीने 2,733 रुपये भरने पड़ेंगे। वही अगर आप 60 महीने की EMI लेते है तो आपको यह 1,795 रुपये रुपये महीने देने होंगे।
Conclusion
Bounce Infinity E1+ 2024 की यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट के जरिये हमें जरूर बतायें। और भी इस तरह के खबरों के लिए आप इस वेबसाइट को फॉलो कर ले धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट रिलीज डेट आई सामने, इतना होगा दाम
2023 Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition launch: शानदार फिचर्स, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Mahindra Xuv 200: महिंद्रा की दमदार suv देगी टाटा को जोरदार टक्कर, लुक और फीचर्स देखकर आप दीवाने हो