Bugati Bolide
Bugati Bolide शायद इस गाड़ी के बारे में बहुत सारी युवा पीढ़ी जानती है खासकर बच्चे बहुत ज्यादा जानते हैं क्योंकि आजकल के बच्चे गेम बहुत ज्यादा देखते हैं और अक्सर गमों में यह सब गाड़ियां दिखाई जाती है यह गाड़ी न केवल तूफान को भी मात देता है बल्कि युवा वर्ग की एक खास पसंद गाड़ी है।
लेकिन यह हर किसी के बजट के बस की नहीं है आपको बता दें यह गाड़ी रफ्तार के लिए जानी जाती है और कोई आम सुपर कार नहीं है बल्कि या उन चैलेंजर्स लोगो के लिए बनी है जो अपने जोश और जुनून को सीमाओं में कैद नहीं करना चाहते हैं आपको बता दे Bugati ने इस कार को रेसिंग ट्रैक के लिए बनाया है। इस गाड़ी की एक झलक लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है तो चलिए इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं
दबंग इंजन पावर ऐसा की दंग रह जाओगे

Bugati Bolide सुपर कर मैं आपको 8.0 लीटर क्वार्टर बोर्ड w16 इंजन दिया गया है जो लगभग 1578 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है आपको बता दे यह ताकत एक हल्की भजन वाली बॉडी के साथ मिलती है और यह कर इतनी ताकतवर है कि वह सीधा रेस ट्रैक पर हवा से ही बात करती है इस गाड़ी की जो टॉप स्पीड है जीरो से 100 किलोमीटर की तुरंत पकड़ लेती है।
Bugati Bolide डिजाइन ऐसा की आंखें बार-बार उधर देखेंगी
Bugati Bolide की डिजाइन इतने सुपर तरीके से की गई है कि आपकी आंखें बार-बार उसे पर जाकर ठहरेगी।इसका लुक एकदम अग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक है यह गाड़ी इतनी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसका एयर फ्लो का पूरा ध्यान रखा गया है जिससे कि ट्रैक पर फुल स्पीड में चलती हुई नजर आती है या कहे तो उड़ती हुई नजर आती है कंपनी ने इसके हर कर्व हर कट पर काफी डिटेलिंग में काफी ज्यादा मजबूती के साथ काम किया है ताकि इसके उड़ान को एक नया रफ्तार मिल सके।
इस गाड़ी को चलाना किसी सपने से कम नहीं
Bugati Bolide को सब कुछ इसके परफॉर्मेंस के हिसाब से बनाया गया है इस गाड़ी में इस्तेमाल हुई कार्बन फाइबर टेक्नोलॉजी एयरोडायनेमिक्स सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेकिंग यूनिट्स मिलकर इसे दुनिया की सबसे एक्सट्रीम ट्रैक कर बनाते हैं यह कार अपने आप में एक अद्भुत कार है और इसे चलाना किसी सपने से काम नहीं है या इसे देखना भी किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक आम आदमी इस अफोर्ड नहीं कर सकता।
Bugati Bolide की तुलना
Bugati Bolide की तुलना Koenigesgg Jesko सुपर कार से होती है यह भी एक चर्चित गाड़ी है जिसकी टॉप स्पीड 480 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि Bugati Bolide की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन Bugati Bolide मात्र 2.2 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है वही Koenigesgg Jesko 2.5 सेकंड का टाइम लेता है।
Bugati Bolide की कीमत
Bugati Bolide कीमत की बात करें तो आपको बता दे यह एक एक्सक्लूसिव हाइपर कार है जिसकी कीमत डॉलर 4 मिलियन से अधिक है और पूरे वर्ल्ड में या केवल 40 यूनिट्स में बनाई जा रही है इसका मतलब यह है कि यह कार केवल आपको विश्व के चुनिंदा सुपर रिच कलेक्टर्स और ऑटोमोबाइल में उत्साही लोगों के लिए ही बनाई जाती है।
Disclaimer
Bugati Bolide के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके यहां पर लिखा है हो सकता है कि इसमें आपको थोड़ा बहुत कमी दिखाई दे इसलिए गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट जो अधिकृत वेबसाइट है उसे पर जाकर विजिट करें धन्यवाद
इसे भी पढ़े
Tata Safari 2025 पावर और लग्जरी का कांबिनेशन सुरक्षा में दमदार Skoda Kushaq जानिए स्पेसिफिकेशन फीचर और प्राइस Mahindra Marazzo 2025, सेफ्टी, स्टाइल, स्पेस का जोरदार कांबिनेशन