Emote electric Surge bike: यह बाइक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तहलका मचा सकती है। क्योंकि Emote electric Surge bike का लुक काफी अच्छा है। वही कंपनी का दावा है की यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बाइक बनाने वाली कंपनी का नाम eMotion है।
जैसा कि आपको पता है कि भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ी है। और देखा जाए तो दो पहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ गयी है। इसको देखते हुए eMotion में अपनी नई बाइक Emote electric surge bike launch करने की तैयारी में है। चलिए जान लेते है इस bike फीचर, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में बिस्तार से।
इसे भी पढ़े
Maruthisan Beat electric bike: know price, range, review, and features
Emote electric Surge bike features
बात करे इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की तो यह कुछ इस प्रकार से है।
- इसमे आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा।
- इसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसमे आपको डिजिटल घड़ी, एन्टी थेफ़्ट, रिमोट Disable, keyless automatic lock unlock जैसे फीचर मिलते है।
- इसमे कस्टमाइज ड्राइविंग मोड का भी फीचर अविलेबल है।
- इसमे आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिगनल लैंप मिलेंगे।
- इसमे आपको चार्जिंग के लिए एक चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।
Motar and battery पॉवर
बात करे मोटर और बैटरी की तो यह कुछ इस प्रकार से है।
- Battery type, दिया गया है।
- Drive टाइप की बात करे तो इसमे बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
- इसकी बैटरी कैपेसिटी 40AH/72V दिया गया है।
- ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है।
- इसका फुल बैटरी चार्जिंग टाइम 4 hours है।
- यह 2800 आरपीएम पर 28nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसे भी पढ़े
2023 KTM 890 DUKE R: जानिए फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और प्राइस
Dimensions and capacity
बात करे डायमेंशन और कैपेसिटी की तो फिलहाल इसका कंपनी ने अभी खुलासा नही किया है। फिलहाल इस बाइक का वेट 120 kg (किलोग्राम) है।
Emote electric surgeTyre and break
बात करे टायर और ब्रेक की तो सामने वाले ब्रेक का Diameter 300 mm और पिछले ब्रेक के diameter 230 mm है। इसमे ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है। इसमे व्हील्स टाइप की बात करे अलॉय व्हील दिया गया है। इसमे सामने वाले और पीछे वाले दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
electric Surge bike price
बात करे इस बाइक के कीमत की तो आपको यह एक्सशोरूम दिल्ली में लगभग 1 लाख की कीमत में मिलेंगी। हालांकि और राज्यो में इसके कीमतों में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है।
electric Surge bike का मुकाबला
बात करे Emote electric Surge bike के मुकाबले की तो इसका मुकाबला भारतीय मार्केट में oben Rorr, Tork Kratos, one electric Motorcycle Kridn, PURE EV EcoDryft , Automobile Atum Version 1.0 से होगा।
इसे भी पढ़े
Royal Enfield Shotgun 650 2023 : जानिए लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर, और स्पेसिफिकेशन
2023 Royal Enfield Himalayan 450 : जानिए कब होंगी लांच, इसकी कीमत, फीचर, और स्पेसिफिकेशन क्या होगी।
Bajaj Triumph speed 400 2023 : जानिए लांच डेट और प्राइस
Harley Davidson X440 2023 : जानिए लांच डेट प्राइस और स्पेसिफिकेशन