Hero electric NYX: HERO मोटो कॉर्प ने Hero electric NYX को काफी बजट स्कूटर के रूप में मार्केट में उतारा है। इसके पीछे का कारण यह है की भारत मे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट बढ़ता जा रहा है। और साथ ही साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों का कॉम्पटीशन भी। इसलिए मार्केट में कम बजट मे अच्छे फीचर्स के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लांच किया है। तो चलिए इस बेहतरीन फीचर्स से लैस और बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero electric NYX के फीचर, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Hero electric NYX का फीचर
Hero electric NYX की फीचर की बात करे तो इसमे आपको एक शानदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, usb चार्जिंग पोर्ट, जैसे फीचर्स मिलते है। साथ ही आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी tail lights, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर्स, जैसे फीचर्स मिलते है। साथ ही आपको इसमे ब्रेकिंग टाइप कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, पास स्विच, EBS, आदि फीचर से लैस मिलेगी।
इसे भी पढ़े
Ather 450x 2023: मात्र 2900 में घर लाये,जानिए पूरी डिटेल्स
मोटर और बैटरी पॉवर
बात करे Hero electric NYX की मोटर और बैटरी पॉवर की तो आपको इसमे मोटर टाइप BLDC मोटर दिया गया है। जो कॉन्टीन्यूएस पॉवर 1350 W देता है। इसमे ड्राइव टाइप हब मोटर सिस्टम दिया गया है। और इसकी बैटरी की कैपेसिटी 1.54 kwh दिया गया है। इसकी बैटरी लिथियम आयन युक्त है। और यह swappable बैटरी है। ट्रांसमिशन इसमे ऑटोमैटिक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर का range देती है। इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमिटर प्रति घन्टा है।
Motor type | BLDC |
Drive type | Hub Motor |
Battery capacity | 1.54 Kwh |
Transmission | Automatic |
Top speed | 42 km |
Range | 130 km |
Dimensions और capacity
Hero electric NYX की डायमेंशन और कैपेसिटी कुछ इस प्रकार से है।
GROUND CLEARENCE | 141 MM |
KERB WEIGHT | 87 KG |
Hero electric NYX colour वेरिएंट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने Hero electric NYX में फिलहाल 2 ही कलर मार्केट में लॉन्च किया है।
- Black
- Silver
Brakes और suspension
electric NYX के अगले और पिछले दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके सामने वाले पहिये में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। और साथ ही एलॉय व्हील, और ट्यूबलेस टायर दिए गए है।
Hero electric NYX Price
electric NYX आपको एक्सशोरूम दिल्ली में 73,590 रुपये पड़ेगी। और ऑन रोड इसकी कीमत 78,176 रुपये के आसपास पड़ेगी। अगर आप इसे घर लाना चाहते है तो मात्र 8000 की down payment पर घर ला सकते है जिसमे 5 साल की emi आपको 1,481 रुपये के आस पास पड़ेगी।
इसे भी पढ़े
Okinawa R30: मात्र 7000 रुपये में घर लाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,