दोस्तो इस आर्टिकल में हम Honda accord 2023 के बारे में बात करेंगे। होंडा ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए Honda accord 2023 में google इनबिल्ड फीचर को जोड़ा गया है इस फीचर के माध्यम से Honda accord 2023 के ग्राहक गूगल अस्सिटेंट, गूगल प्ले आदि का आनंद ले पाएंगे।

Honda accord इंजन
अगर हम बात करे Honda accord 2023. के इंजन के बारे में तो इस कार में काफी बदलाव के साथ, इसमे अब 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 189 bhp का पावर और 260 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सीवीटी यूनिट्स को जोड़ा गया है लेकिन पुरानी मॉडल से अगर तुलना करें तो 2.0 लीटर के चार सिलेंडर बिकल्प को हटा दिया गया है इसमे हाइब्रिड एकॉर्ड में दो मोटर हाइब्रिड सिस्टम के 2.0 लीटर एटकिंसन सायकल इनलाइन चार सिलेंडर इंजन है जो 201 bhp का पावर और 335 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda accord 2023 प्राइस
अगर हम बात करे Honda accord 2023 के प्राइस के बारे में तो हौंडा ने भारत मे अभी इस गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन भारत मे इस गाड़ी की प्राइस एक्सशोरूम आपको लगभग 32 लाख के आसपास पड़ जाएगी।
Honda accord 2023 लुक और डिजाइन
Kawasaki Ninja 7 HEV: वर्ल्ड की पहली हाइब्रिड बाइक, फीचर्स ऐसा की रहा ना जाएगा।
Honda accord इंटीरियर फीचर्स
HONDA ACCORD REVIEW
Honda accord 2023 में अन्य सुबिधा
Honda accord माइलेज
अगर हम बात करे Honda accord 2023 की माइलेज की तो इसका माइलेज 10.7 से लेकर 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है इसका ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट्स का माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। कुल मिलाकर हम कह सकते है कि कंपनी ने इस नए वेरिएंट्स पर काफी काम किया है चाहे ओ माइलेज हो या लुक हो या गाड़ी का इंटरनल फीचर हो, सभी चीजें शानदार है फिलहाल देखना ये है कि साल 2023 में honda accord भारतीय मार्किट में कितना पाव जमा पाती है ।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
Triumph Scrambler 400 X: भारतीय बाजार में Triumph का नया धमाका, देखिए, कीमत, फीचर