Honda activa 6G 2025 : जानिए इस शानदार स्कूटर की कीमत, फीचर्स, और कीमत के बारे मे
आज हम Honda activa 6G 2025 स्कूटर की बात करने वाले हैं यह स्कूटर काफी लेटेस्ट है और बहुत सारी फीचर्स से लैस है जैसा कि आप जानते हैं भारतीय मार्केट में दिन प्रतिदिन गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और ऑटोमोबाइल जगत दिन पर दिन नई-नई गाड़ियां लॉन्च कर रही है आपको हर साल कुछ ना कुछ हर गाड़ियों में चेंज देखने को मिल जाता है और अगर आप भी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं।
तो आपको होंडा एक्टिवा 6G के बारे में पूरी तरह से जानना बहुत जरूरी हो जाता है हम यहां पर इस गाड़ी के इस स्पेसिफिकेशन फीचर्स और कीमत के साथ-साथ इसके खूबियों के बारे में भी नीचे विस्तार से बताने वाले हैं जिसकी वजह से आप इस गाड़ी के बारे में बहुत विस्तार से जान पाएंगे और आप को खरीदने मे आसानी होगी।
Honda activa 6G 2025 फीचर्स
होंडा एक्टिवा 6G 2025 के शानदार स्कूटर से फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं चलिए हम एक बार नजर डाल लेते हैं।
इस स्कूटर में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, और एनालॉग ऑडोमीटर, मिलने वाला है और उसके साथ इसमें आपको शटर लॉक का ऑप्शन मिलेगा और सीट टाइप की बात करें तो इसमें सिंगल सीट देखने को मिलेगा इसके साथ इसमें आपको कई छोटे-छोटे फीचर्स जैसे की क्लॉक, पैसेंजर फूटरेस्ट ,कैरी हुक ,और अन्डर स्टोरेज मिलने वाला है।
माइलेज एंड परफॉर्मेंस
होंडा एक्टिवा 6G 2025 के माइलेज और फाइनेंस की अगर हम बात करें तो इस शानदार स्कूटर का शहरों में माइलेज 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर दिया गया है। और वही हाईवे का जो माइलेज है वह 55.9 किलोमीटर प्रति लीटर दिया गया है।
Honda activa 6G 2025 डाइमेंशन एंड कैपेसिटी
होंडा एक्टिवा 6G के डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो या कुछ इस प्रकार से है
Width | 697 mm |
Length | 1833 mm |
Height | 1156 mm |
Fuel Capacity | 5.3 Litre |
Ground Clearance | 162 mm |
wheelbase | 1260 mm |
Kerb Weight | 106 kg |
Additinol Storege | yes |
Honda activa 6G 2025 Engine and dimension
होंडा एक्टिवा 6G 2025 के इंजन और डाइमेंशन की बात करें तो आपको इस स्कूटर में फोर स्ट्रोक सी इंजन मिलता है इसके साथ ही 109.51 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है यह मैक्सिमम टॉर्क 8.90 Nm@5500 rpm देता है एक सिलेंडर इंजन है
और बात करें कूलिंग सिस्टम कैसे में एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है और हर सिलेंडर पर इसमें दो वाल्व देखने को मिलते हैं। बात करें स्कूटर को स्टार्ट करने की तो इसमें आपको की और सेल्फ दोनों फैसिलिटी मिलती है और फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है इसमें CVT गियर बॉक्स दिया गया है!
Honda activa 6G 2025 प्राइस
कीमत की बात करे तो यह स्कूटर आपको एक्सशोरूम कीमत पर लगभग 77,000 हजार रुपये पड़ेगा। और ऑन रोड इसकी कीमत आपको लगभग 90,000 रुपये पड़ेगी।
Break and suspension
होंडा एक्टिवा 6G के ब्रेक एंड सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपके सामने वाला जो सस्पेंशन है टेलीस्कोपिक मिलता है और पिछला सस्पेंशन थ्री स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलता है वहीं अगर हम ब्रेक की बात करें तो सामने वाला और पीछे वाला दोनों पहियों में आपको ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है।
Honda activa 6G 2025 कलर्स
होंडा एक्टिवा 6G 2025 कलर्स की बात करें तो मार्केट में फिलहाल है 6 कलर में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है जो इस प्रकार से हैं!
- black
- pearl searen blue
- Decent Blue Metallic
- pearl precious white
- rebel red mettallic
- pearl precious white
Disclaimer
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके साथ ही carbikesreview.com की तरफ से यह पूरी कोशिश की गई है कि इस स्कूटर की पूरी जानकारी हम आपके सामने परोस सके! धन्यवाद