Honda Activa 6G: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में होंडा का काफी ज्यादा जाना माना नाम है और होंडा टू व्हीलर सेगमेंट के साथ फोर व्हीलर सेगमेंट में भी गाड़ियां बनाती है। होंडा एक्टिवा 6G एक बेहतरीन गाड़ी है और मात्र एक लाख की बजट में आपके पास आ जाएगी अगर आप इस गाड़ी के लिए इंटरेस्टेड हैं तो हम यहां पर इसका रिव्यु लेकर आया है जिसका फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में आप विस्तार से जान पाएंगे।
Honda Activa 6G Features

Honda Activa 6G के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग टेकोमीटर इन इलेक्ट्रिक मीटर और एनालॉग ऑडोमीटर मिलता है इसके साथ इसमें आपको एडीशनल फीचर्स के रूप में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम मोबाइल एप्लीकेशन सेट ओपनिंग स्विच एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स में मिलने वाले हैं। इस स्कूटर में आपको हैलोजन हेडलाइट,बल्ब टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो ऑयल इंडिकेटर, लो फ़्यूल इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं जो की कीमत के हिसाब से परफेक्ट है
Honda Activa 6G का इंजन

Honda Activa 6G के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर का इंजन 109.51 सीसी का मिलता है और यह 5500 आरपीएम पर 9.05 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वही 8000 आरपीएम पर 7.99 ps मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
Honda Activa 6G का माइलेज और परफॉर्मेंस
Honda Activa 6G के माइलेज परफॉर्मेंस से बात करें तो कंपनी के अनुसार स्कूटर का शहर में माइलेज 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर है और हाईवे पर 55.9 किलोमीटर प्रति लीटर दिया गया है ओवरऑल माइलेज कंपनी 59.5 km दिया गया है।
Dimension aur capacity
Honda Activa 6G की डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इसकी चौड़ाई 677 mm लंबाई 1833 mm ऊंचाई 1165 mm दिया गया है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है इस स्कूटर में रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर रहता है इसकी saddle height 764 mm दी गई है ग्राउंड क्लीयरेंस की बात कर रहे तो 162 mm व्हीलबेस 1260 mm दिया गया है इस स्कूटर का टोटल वेट 106 ,किलोग्राम है और इसमें एडिशनल स्टोरेज 18 लीटर का मिलता है ।
Honda Activa 6G कितना कलर वेरिएंट है
Activa 6G फिलहाल भारतीय मार्केट में कितने कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है
- Pearl Igneous Black
- Mat steel Black Mettallic
- Pearl precious White
- Mat Axix Grey Mettallic
- Pearl Siren Blue
- Decent Blue Mettallic
- Rebel Red Metallic
Honda Activa 6G की कीमत कितनी है
Activa 6G की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर 81,045 रुपये से लेकर 95,567 रुपये के बीच आता है।
Disclaimer
Honda Activa 6G यह खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और जगह के हिसाब से स्कूटर के फीचर्स और कीमत में बदलाव देखने का मिल सकता है। इसलिए यह स्कूटर लेने से पहले अफिशल वेबसाईट या नजदीकी शोरूम पर अवश्य पता करे।
इसे भी पढ़े
Hero Destini 125: बेमिसाल फीचर्स से लैस, कीमत बस इतना ही
TVS Jupiter 2025 दमदार फीचर्स, मिल रहा है इतने हजार का छूट
Mahindra Thar 2025: ऑफ रोडिंग का बादशाह, जानिए इस शानदार गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में