दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Honda Activa 7G की यह गाड़ी चलाने में काफी आसान है और बात करे इस स्कूटर की तो यह मॉडल इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए काफी परफेक्ट है इस स्कूटर से आप हल्का फुल्का लगेज भी ले जा सकते है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कूटर से आप लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते है। तो चलिए Honda Activa 7G के बारे में हम बिस्तार से जान लेते है।
Honda ने अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा को ही अपग्रेड करके मार्किट में उतारा है इसमें वैसे तो बहुत सारे चेंज हुए है एक रिपोर्ट के अनुसार Honda Activa 7G स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टविटी, फ्रंट डिस्क ब्रेक, के साथ इसका डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल हो सकता है। अगर हम बात करे एक्टिवा 6G की तो फिलहाल उसमे अभी डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टविटी, फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुबिधा नही है Honda अपने आने वाले वर्जन Honda Activa 7G में सारी कमियों को दूर करके बेहतरीन मॉडल का स्कूटर लांच करने जा रही है।
Honda Activa 7G का भारत मे कितना मार्किट है
अगर हम बात करे Honda Activa 7G की तो यह भारत मे स्कूटर सेलिंग के मामले प्रसिद्ध ब्रांड है देश मे दो पहिया वाहनों की बिक्री में Honda activa 7G का काफी अहम रोल है आपको बता दे Honda ने हाल ही में अपने इस नए स्कूटर Honda Activa 7G को टीज किया था। और यह रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 तक इंडियन मार्किट में मौजूद होगा।
हौंडा की इस नई स्कूटर के आने से पहले ही मार्किट में हलचल मची हुई है कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां इससे मार्किट में लोहा लेने के लिए अपने आगामी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है ऐसे अगर हम बात करे इसके भौकाल के आगे अच्छे अच्छे स्कूटर भी फेल होने वाले है। क्योंकि कंपनी ने इसके लुक डिजाइन और फीचर्स पर काफी काम किया है।
और मुझे लगता है कि अगर आप अभी 2 पहिया वाहन लेने की प्लान1 कर रहे है तो एक दो महिने इंतजार कर लीजिए क्योंकि हो सकता है यह आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो। क्योंकि भारतीय मार्किट में बिना गियर वाले इस स्कूटर ने काफी लंबे समय से झंडे गाड़ रखे है इसे उखाड़ना काफी मुश्किल होगा इनके कॉम्पटीटर को। क्योंकि अभी तक हौंडा ने अपनी छः पीढ़ियों को पेश कर दिया है और Honda Activa 7G इसकी सातवीं पीढ़ी होंगी।
Honda Activa 7G Features
अगर हम बात करे Honda Activa 7G फीचर्स की तो यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल के साथ आने की संभावना है फिलहाल अभी ACTIVA 6G में एनलॉग इंस्टूमेंट दिया गया है जिसके बजह से अगर हम अन्य कंपनियों की स्कूटरों से तुलना करें तो यह पुराना लगता है Honda Activa 7G में ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ और भी बेहतरीन फीचर दिए गए है Honda Activa 7G में मोबाइल कनेक्टविटी और जीपीएस ट्रैकिंग के साथ आएगा। साथ ही इसमे LED लाइट्स, बाहरी फ्यूल फिलर कैप, डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, आदि फीचर आएंगे।
Honda Activa 7G लांच
एक रिपोर्ट के अनुसार Honda activa 7G मार्च 2023 तक लांच होने की उम्मीद है कंपनी इसे भारत मे 90,000 से 1,00,000 के बीच लांच करने की तैयारी में है जैसा कि आपको मालूम है Honda Activa 7G, अपने पुराने वर्जन activa 6G का अपग्रेड वर्जन है लेकिन आपको बता दे यह स्कूटर कई तरह के कलर में लांच होंगा।
नीला, लाल, काला, पीला, ग्रे, और सफेद भारत मे Honda activa 6G के मौजूदा कलर है। हौंडा इसकी बॉडी में भी कुछ चेंजेस ला सकती है हौंडा बॉडी पन्नेलाल को बदल कर के क्रोंम तत्वो को जोड़ सकती है Honda Activa 7G के डिजाइन को मोजूदा मॉडल पर सेम रख सकती है
Honda activa 7G Design
अगर हम बात करे इस स्कूटर की डिजाइन की तो इसका डिजाइन आपको बिल्कुल सिम्पल सा पुराने स्कूटर की तरह ही मिलेगा। उम्मीद है कि इसकी बॉडी बनावट में कोई छेड़ छाड़ नही होगी। इसमे सिटी राइडिंग और लंबी दूरी की राइडिंग के लिए सीटिंग ब्यवस्था बेहतरीन होगी। जिसमें आप कम्फर्ट हो राइडिंग कर सके। इसका फ्यूल लीड Honda activa 6G की तरह बाहर से ही लगाने की उम्मीद है, जिसकी बजह से राइडर को स्कूटर से उतरना नही पड़ेगा।
इंजन और ट्रांसमिशन
अगर हम बात करे इस स्कूटर के इंजन की तो फिलहाल अभी कोई खुलासा नही हुआ है और अभी वर्तमान में Honda activa 6G में 110 cc का इंजन दिया गया है जो 7.6bhp और 8.84nm का टॉर्क जेनरेट करता है और आपको हम बता दे कि यामहा एक ऐसी कंपनी है जो अपने स्कूटरों में हाइब्रिड इंजन तकनीकी प्रदान करता है
आपको बता दे यामहा के दो स्कूटर इस समय मार्केट में हाइब्रिड तकनीकी के रूप में उपलब्ध है जिनका नाम है YAMHA FASCINO 125, RAY ZR 125 । इन गाड़ियों में एक निष्क्रीय स्टार्ट स्टॉप मोटर और मोटर जेनरेट सिस्टम दिया गया है। जो गाड़ी की ईंधन में सुधार करता है और एक बेहतर माइलेज प्रदान करता है।
बड़े टायर दिए जाने की उम्मीद
जैसा कि आप जानते है Honda activa 6G केवल 12 इंच के ट्यूबलेस फ्रंट टायर और 10 इंच के बैक टायर पर चलता है इसलिए एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि Honda Activa 7G में बड़े टायर लगाए जाने जी उम्मीद है।
स्टोरेज स्पेस कितना है
आपको हम बता दे कि की एक्टिवा की अण्डर सीट स्टोरेज 18 लीटर ही है लेकिन बात करे हम दूसरे कंपनियों की स्कूटरों की स्टोरेज क्षमता की तो YAMHA FASCINO और सुजुकी ACCESS की स्टोरेज क्षमता 21 लीटर और 21.8 लीटर है। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी हो सकता है कि इसमे भी सुधार करे।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
BattRE Electric Storie:मार्केट में धमाल मचा रहा है ये स्कूटर, देखे फीचर और कीमत