दोस्तों इस आर्टिकल में हम Honda activa electric scooters 2023 की बात करने वाले है जो बहुत ही जल्दी भारत मे लांच होने वाली है। आपको बता दे हौंडा की यह स्कूटर अपने पेट्रोल वर्जन में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोस्ट पापुलर स्कूटर है। जैसा कि आप जानते है पेट्रोल दिन पर दिन महंगा होता जा रहा है। इसके लिए बहुत सारी कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दिए है। जिससे हौंडा की टेन्शन काफी बढ़ गयी थी और फिर होंडा ने अपने सबसे मोस्ट पापुलर मॉडल को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में उतारने का निर्णय लिया है। हालांकि सुनने में आ रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इसे भारत मे लांच कर सकती है।
Honda activa electric
गोगोरो 2 सीरीज electric scooters। जानिए फीचर स्पेसिफिकेशन और प्राइस
Honda activa electric scooter design
Honda activa electric |
Honda activa electric scooters की बैटरी
आपको बता दे Honda activa electric scooters 2023 की बैटरी फर्शबोर्ड के नीचे दे सकता है। और पीछे के पहिये में हब मोटर दिया जा सकता है। साथ ही कंपनी बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के साथ रिमूवल बैटरी पर काम कर है। जो फिलहाल अभी इस साल अपकमिंग स्कूटर्स में नही मिलने वाला है। आपको बता दे Honda activa electric scooters 2023 का रेंज 100 से 150 किलोमीटर तक एक बार चार्ज होने में रहेगा।
कब तक लांच हो सकता है Honda activa electric scooters 2023
Honda activa electric scooters price
Honda activa electric scooters features
दोस्तों अगर हम बात करे इस स्कूटर्स के फीचर की तो इसमे आपको activa पेट्रोल के जैसे ही कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें आपको स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ फीचर शामिल है। आपको इसमे एक बड़ा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बड़ा डिस्प्ले भी मिल सकता है। जिसमे टोटल ट्रिप, क्लॉक,इको इंडिकेटर, माइलेज और फ्यूल इंडिकेटर भी रहने की उम्मीद है।