भारत में गाड़ियों का दिन पर दिन मांग बढ़ती जा रही है और सबसे बड़ी मांग टू व्हीलर का है क्योंकि टू व्हीलर सेगमेंट में लोगों को कम दाम में बढ़िया माइलेज वाली और स्टाइलिश गाड़ी चाहिए जो डैम में काम हो लेकिन परफॉर्मेंस में जबरदस्त हो।
आज हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसे एक गाड़ी टू व्हीलर जिसका नाम है HONDA DIO। यह शानदार स्कूटर फीचर्स के मामले में शानदार तो है इसके साथ ही माइलेज में भी जबरदस्त है उसका लुक भी स्पोर्टी दिखाई देता है तो चलिए इस स्कूटर के बारे में हम थोड़ा विस्तार से देख लेते हैं।

दमदार इंजन, परफॉर्मेंस में बेजोड़

HONDA DIO होंडा डीआईओ में आपको एक शानदार और दमदार इंजन मिलता है जो 109.51 सीसी का है स्कूटर में आपको 4 strok si इंजन मिलता है। यह इंजन @5500 RPM पर 9.030 NM का टार्क जेनरेट और @8000 RPM पर 7.95 PS का मैक्सिमम पावर देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको की और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में मिलता है।
लाजवाब फीचर्स से लैस
HONDA DIO के फीचर्स वगैरा नजर डालें तो इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं इतना नहीं आपको इसमें अच्छी क्वालिटी की एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी टेल लाइट्स, एलइडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो फ्यूल इंडिकेटर,का बेहतरीन फीचर्स मिलता है।
बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
HONDA DIO ने आपके सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है इसलिए आपको 4.2 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलता है जो आपको इस गाड़ी की हर पल का अपडेट आपको देता है इतना ही नहीं इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सामने वाला और पीछे वाला यूनिट सेविंग सस्पेंशन दिया गया है और इसमें आपको अगले और पिछले दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक से मिलता है जो ट्यूबलेस टायर के साथ अटैच है।
परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड
HONDA DIO के परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड की बात करें तो यह गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसके टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
HONDA DIO डाइमेंशन और कैपेसिटी
HONDA DIO डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस स्कूटर की चौड़ाई 677 मिली मीटर लंबाई 1808 मिलीमीटर ऊंचाई 1151 मिलिमीटर है इसके साथ इसकी saddle हाइट 765 मिली मीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस, 160 मिली मीटर और व्हीलबेस 1260 मिलिमीटर, दिया गया है इस स्कूटर में आपको 5.3 लीटर, कैपेसिटी का टैंक मिलता है और स्कूटर का कुल वजन 106 किलोग्राम है।
Width | 677 mm |
Height | 1151 mm |
Length | 1808 mm |
Saddle Height | 765 mm |
Ground Clearance | 160 mm |
Wheelbase | 1260 mm |
Fuel Tank Capacity | 5.3 L |
Karv Weight | 106 KG |
HONDA DIO कितने कलर में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है
HONDA DIO भारतीय मार्केट में 10 कलरों में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं।
- Pearl Igneous Black
- Sports red 2
- Mat marvel Blue
- Matte Dark blue
- Imperial red metallic
- Pearl igneous black
- Mat sangria red metallic
- Mat axix grey Metallic
- Dazzle yellow Metallic
- Jazzy Blue Metallic
HONDA DIO की कीमत
HONDA DIO की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर आपको एक्स शोरूम दिल्ली मे 75, 000 पड़ती है वही ऑन रोड इसकी कीमत 88,224 है।
Disclaimer
HONDA DIO के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपके सामने पेश किया है हो सकता है इसमे समय और स्थान के हिसाब से इसमें थोड़ा बहुत आपको चेंज मिले इसलिए अगर आप यह गाड़ी लेने की प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी अधिकृत डीलरशिप पर जाकर पता करें। धन्यवाद
इसे भी पढे
KTM Rc 390 GP EDITION लॉन्च कीमत मात्र 3.23 लाख, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में Ampere Magnus कम दाम में शानदार पावरफुल स्टाइलिश और बेस्ट फीचर के साथ मार्केट में गर्दा मचा रहा है Gemopai Ryder SuperMax परफॉर्मेंस में सुपर स्टाइल में दमदार टेक्नोलॉजी में लल्लनटॉप