इस आर्टिकल में हम Honda Hness CB350 2025 की बात करने वाले हैं आपको बता दे होंडा एक जापानी कंपनी है लेकिन भारतीय मार्केट में इसका दबदबा पिछले 50 सालों से बरकरार है। आज हम होंडा की इस शानदार बाइक का रिव्यू लेकर आए हैं जो खासकर रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देने के लिए बनाई गई है।
भारतीय मार्केट में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और बात करें कीमत की तो यह धांसू बाइक रॉयल एनफील्ड की कीमत के आसपास से दिखती है अगर आप भी कोई बाइक लेने की प्लान कर रहे हैं तो होंडा की बाइक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है तो चलिए नीचे हम विस्तार से इस गाड़ी के फीचर्स स्पेसिफिकेशन कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Honda Hness CB350 2025 features
Honda Hness CB350 2025 की फीचर्स से बात करें तो कंपनी में 2025 कपड़े नए मॉडल में काफी अपडेट किया है इस गाड़ी में आपको इंस्ट्रूमेंट एनालॉग और डिजिटल दोनों देखने को मिलेगा। इसके साथी आपको इस गाड़ी में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, और एनालॉग स्पीडोमीटर, देखने को मिलेगा। वह इस बाइक में आपको एलइडी हैडलाइट्स,और एलईडी टेल लाईट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, मिलेगा। इस बाइक मे ABS डुअल चैनल मिलता है।
Honda Hness CB350 2025 engine and transmision

Honda Hness CB350 2025 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो शानदार गाड़ी में आपको 4 strok SI Engine, जो 348.36 सीसी का रहेगा मिलता है। वही है बाइक 3,000 आरपीएम पर 30 NM का टार्क जेनरेट करती है। यह बाइक 5,000 आरपीएम पर 21.07 PS मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट सिस्टम केवल मिलता है और उसमें फ्यूल की सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम द्वारा दिया गया है वहीं इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Honda Hness CB350 2025 mileage and performance
Honda Hness CB350 2025 के माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के अनुसार इस बाइक का सिटी माइलेज 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर है कोई हाईवे पर इसका माइलेज 42.17 किलोमीटर प्रति लीटर है ओवर ऑल माइलेज 45.8 किमी प्रति लीटर दिया गया है।
Honda Hness CB350 2025 Dimension and capacity
Honda Hness CB350 2025 क्या डाइमेंशन की बात करें तो हम यहां पर टेबल के माध्यम से आपको दिखा रहे है।
Length | 2163 mm |
Width | 789 mm |
Height | 1107 mm |
Wheelbase | 1441 mm |
Ground Clearance | 166 mm |
Kerb Weight | 181 mm |
Seat Height | 800 mm |
Fuel Tank | 15 litre |
Honda Hness CB350 2025 price
Honda Hness CB350 की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको एक्स शोरूम दिल्ली में 2 लाख 9 000 के आसपास पड़ेगी वहीं ऑन रोड कीमत दिल्ली में 2, 42000 के आसपास पड़ेगी।
Honda Hness CB350 2025 EMI OPTION
Honda Hness CB350 2025 तो आपको यह आसानी से Emi पर भी उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए मात्र आपको 24 से ₹25,000 डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और इस बाइक को घर आसानी से ला सकते हैं। अगर आप इस बाइक को 36 महीने की ईएमआई पर लेते हैं तो आपको लगभग 6,600 के आसपास EMI पड़ेगी वहीं अगर आप इसे 60 महीना के लिए ले रहे हैं तो आपको 4,200 से 4,400 तक हर महीने चुकाने पड़ेंगे।
Honda Hness CB350 color
Honda Hness CB350 2025 फिलहाल भारतीय मार्केट में छह कलर में उपलब्ध है जो नीचे टेबल के माध्यम से आप देख सकते हैं।
- Pearlnightstar Black
- pricious Red Metallic
- Athletic Blue Metallic
- Mat Marshal Green Metallic
- Pearl Siren Blue
- Mat Massive Grey Metallic
Disclaimer
Carbikesreview. Com की कोशिश रहती है की आपको नई से नई जानकारियां दे ताकि आपको गाड़ियों को खरीदने में कोई दिक्कत ना हो हमारी कोशिश रहती है की हर गाड़ी के स्पेसिफिकेशन फीचर प्राइस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दें।
इसे भी पढे