Honda shine 100 2025
भारतीय मार्केट में हीरो और होंडा का मार्केट काफी ज्यादा है क्योंकि आपको काफी किफायती दाम पर हीरो की गाड़ियां मिल जाती है भारतीय मार्केट में इस समय होंडा ने आपके लिए जबरदस्त बाइक जो आपके बजट में उतारा है और अगर आप एक अच्छी खासी बाइक लेने की सोच रहे हैं जो 70 से 80,000 की रेंज में हो तो यह बाइक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।
क्योंकि इसका लुक और स्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव है और मध्यम वर्ग फैमिली के लिए या बाइक सुपर डुपर साबित हो सकती है तो चलिए अगर आप 70 से 80 हजार की रेंज की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम यहां पर इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं जिससे आपको यह बाइक लेने में आसानी रहेगी

Honda shine 100 2025 features
Honda shine 100 2025 के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे आपको इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर ओडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं इस बाइक के सेट की लंबाई भी 677 म मिलती है जो की सिंगल रहेगी। वही इस बाइक में आपको हैलोजन हेडलाइट एस बल्ब वाला तेल लाइट बल्ब वाला टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर का ऑप्शन मिलता है।

Mileage and performance
Honda shine 100 2025 के माइलेज और परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उसे गाड़ी का परफॉर्मेंस आपको 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर एवरेज मिलेगा जो की कंपनी की तरफ से दिया गया है।
दमदार इंजन
Honda shine 100 2025 यह काफी दमदार इंजन आपको मिलता है। कम बजट आपको इसमें फोर स्ट्रोक SI इंजन मिलता है जो 98.98 सीसी का है या बाइक 5000 आरपीएम पर 8.05 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है वही 7500 आरपीएम पर 7.38 मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है आपको इसमें फोर गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है उसके साथ ही मल्टीप्लायड वेट क्लच फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए की किक और सेल्फ दोनों का ऑप्शन मिलता है।
Dimension and capacity
Honda shine 100 2025 डाइमेंशन का कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 754 मिलीमीटर और लंबाई 1995 मिलीमीटर ऊंचाई 1050 मिलिमीटर है। इसकी फ़्यूल कैपेसिटी 9 litre है। इस बाइक की saddle height 786 mm है। वही ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm wheelbase 1245 mm और kerb weight 99 kg दिया गया है ।
Width | 754 mm |
Height | 1050 mm |
Length | 1995 mm |
Fuel Capacity | 9 litre |
Saddle Height | 786 mm |
Ground Clearance | 168 mm |
Wheelbase | 1245 mm |
Kerb Weight | 99 kg |
Honda shine 100 2025 price
Honda shine 100 2025 की कीमत की बात करे तो एक्स शोरूम इस बाइक की कीमत दिल्ली में 66,900 है वही इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको ₹80,000 के आसपास पड़ेगी और अगर आप इसे एमी पर लेने की सोच रहे हैं तो मात्र ₹8000 है की डाउन पेमेंट पर आप 36 महीना के लिए इसे ले सकते हैं जिससे हर महीने आपको 2291 भरने पड़ेंगे।
Honda shine 100 2025 color
भारतीय मार्केट में है बाइक फिलहाल पांच कलर में उपलब्ध है.
- Red With Black
- Grey With Black
- Blue With Black
- Green With Black
- Gold With Black
Disclaimer
Carbikesreview. Com आपके लिए या लेख विभिन्न स्रोतों के माध्यम से लेकर आया है हमारी कोशिश है की आपको हम हर गाड़ी के बारे में सही तरीके से जानकारी उपलब्ध और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप होंडा शाइन की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं धन्यवाद
Also read this
Triumph Scrambler 400 X: भारतीय बाजार में Triumph का नया धमाका, देखिए, कीमत, फीचर