Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: भारतीय बाजार में दिन पर दिन ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ नए-नए गाडियां लांच कर रही है और बहुत सी गाड़ियां भी 2024 में लांच होने के लिए रेडी है इसी बीच हुंडई की Hyundai Alcazar Facelift Launch Date की खबर भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई किया गाड़ी 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी। फिलहाल आपको बताते हैं की हुंडई की तरफ से ऑफिसियल रिलीज डेट की खबर अभी सामने नहीं आई है बल्कि मीडिया के रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आ रही है। आपको बता दें हुंडई की Hyundai Alcazar Facelift एक एसयूवी सेगमेंट की कार है। यह 7 सीटर वाली लंबी गाड़ी है। चलिये हम Hyundai Alcazar Facelift Launch Date के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है।
Hyundai Alcazar Facelift Launch Date
Hyundai Alcazar Facelift Launch Date की खबर की बात करें तो जैसा कि हमने बताया कि कंपनी की तरफ से अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है लेकिन हुंडई की इस गाड़ी को 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है मीडिया के सूत्रों से खबर आ रही है।
Hyundai Alcazar Facelift Interior
Hyundai Alcazar Facelift की बात करें इस गाड़ी में आपको 10.25 इंच का इंपॉर्टेंट सिस्टम का दो स्क्रीन लेआउट मिल सकता है इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको दो जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, और पूरी तरह से ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको केबिन स्थान और सेट कंफीग्रेशन में कोई चेंज नहीं मिलेगी आपको बता दें 6 सीट और 7 सीट का विकल्प इस गाड़ी में उपलब्ध रह सकता है। इसके साथ इस गाड़ी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, ओएसबी चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Hyundai Alcazar Facelift के बारे और जानकारी
अगर हुंडई अल्काजार के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हुंडई इंडिया की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इसके लिए यहां पर क्लिक करें
इसके साथ ही आप हुंडई इंडिया सोशल मीडिया चैनल चैनल ऑटोमेटिक समाचार वेबसाइट पत्रिकाएं आज फिर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं लेकिन हम भी आप आपको पूरी तरीके से जानकारी देने की कोशिश करते है हालांकि hundai इंडिया की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
आधिकारिक तौर पर इसके लिए हम इस गाड़ी की पूरी स्पेसिफिकेशन यहां पर आपको नहीं दिख रहे हैं जैसे अपडेट आएगी हम इस गाड़ी की पूरी स्पेसिफिकेशन आपके सामने लाएंगे तब तक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दी गई जानकारी को हम यहां पर टेबल के माध्यम से दिखा रहे हैं।
Hyundai Alcazar Facelift specification
Features/Specification | Details |
Design Update | Refreshed Front and Rear Fascia,New Alloy Wheels |
Interior Updates | 10.25 Inch Touchscreen Infotainmaint system,updated HVAC control,Panel,Updated Upholestery,Dual-Zone Climate Control, Ventileted Seats,ADAS |
Exiting Features | Wireless Charging,panaromic sunroof,blind view monitoring system, |
PowerTrain Option | 1.5 litre Turbo Petrol Engine(158 bhp) with 7 speed DCT or 6 speed Gearbox, 1.5 litre Diesel Engine With 6 Speed Manual Tranmission, |
Interior Changes | Duel Screen Layout With 10.25 Inch Infotainmaint system and Digital Instrument display,potential New Upholestry, Air Purifier With AQI Display |
Exterior Features | New Headlamps, Day Time Running Lights(DRLs) redesigned rear bumper, Unique Taillights,revised Grille,new color option. |
Seating Configuration | 6-7 seat option |
Safety Features | Comprehensive Suite Of Advance Driver Assistant system (ADAS) |
Expected Price Range (Ex-Show Room) | rs 18 Lakh To 24 Lakh |
Hyundai Alcazar Facelift price
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत की बात करें तो आपको बता दो हुंडई की तरफ से पेश किया गया हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का दाम पुराने सेगमेंट वाले हुंडई अल्काजार से रिपोर्ट के अनुसार थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
आपको बता दे पुराने सेगमेंट की इस गाड़ी की स्टार्टिंग प्राइस जो है 16.77 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल का कीमत 21.28 लाख रुपए है। गाड़ी के फैसिलिटी सेगमेंट की कीमत की बात कर रहे तो गाड़ी आपको 18 लख रुपए से स्टार्ट हो सकती है और 24 लाख रुपए तक इसकी कीमत जा सकती है।
Conclusion
Hyundai Alcazar Facelift Launch Date की यह खबर आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इस पेज पाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर अभी वेबसाइट से जुड़ा रहना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद
इसे भी पढ़े
JiYue 01 electric Suv लांच: सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर चलेगी, जाने कीमत
BMW X4 M4Oi 2023 Launch In india: जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
Mahindra Xuv 200: महिंद्रा की दमदार suv देगी टाटा को जोरदार टक्कर, लुक और फीचर्स देखकर आप दीवाने हो
Kinetic Green Zoom Electric scooter: 75,000 रुपये में 140 किमी का range, जाने इसकी कीमत और फीचर्स के