भारती मार्केट में हुंडई कंपनी की गाड़ी Hyundai creta 2024 में काफी धमाल मचाया की 2024 में गाड़ी बेस्ट सेलर कार बन गई और आपको बता दें यह गाड़ी परफॉर्मेंस और स्टाइल का शानदार कांबिनेशन की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसके दीवाने हो रहे हैं भारतीय मार्केट में यह गाड़ी आज भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
आपको बता थे हुंडई ने अपनी क्रेटा मॉडल को अप्रैल 2025 में 17000 यूनिट सोल्ड करके बेस्ट सेलिंग कार का तमगा हासिल किया है। हुंडई ने मार्च महीने में भी 18000 यूनिट्स बेचा था तो चलिए आज हम इस गाड़ी का रिव्यू लेकर आए हैं अगर आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह आर्टिकल आपके काम आ जाए।

Hyundai creta दमदार इंजन
Hyundai creta के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 1.5 U2 CRDi इंजन मिलता है। जो 1493 cc का दिया गया है। इस गाड़ी का इंजन @4000 rpm पर 114 bhp का मैक्स पॉवर, और @1500-2750 rpm पर 250 nm का टार्क जेनरेट करता है। यह, 4 सिलेंडर इंजन है और इसमें आपको टर्बोचार्जर की सुविधा मिलती है और यह सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ लैस है।
Hyundai creta धांसू फीचर से लैस

Hyundai creta के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंटीरियर में टेकोमीटर, ग्लोव बॉक्स, डिजिटल ओडोमीटर, और डुएल टोन डैशबोर्ड, मिलता है इसके साथ इसमें आपको डिजिटल प्लास्टर 10.25 इंच का मिलता है एडिशनल फीचर की बात करें तो बहुत सारे छोटे-छोटे फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिल जाएंगे जो इस गाड़ी को खास बनाते हैं
उसके साथ ही अगर एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो आपको रियर विंडो वाइपर, रियल विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफ़गर, शानदार एलॉय व्हील्स, रियल स्पॉयलर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, टर्न इंडिकेटर ,इंडिकेटेड एंटीना, रूफ रेल, शर्क फिन एंटीना, पैनोरमिक सनरूफ,इलेक्ट्रिक बूट,ओपनिंग जैसे शानदार छोटे-छोटे फीचर्स मिलते हैं।
इसके साथ इसमें आपको कई सारे एडीशनल फीचर्स जैसे सामने की तरफ इसकी प्लेट पीछे की तरफ भी स्पीड प्लेट और एलईडी हाई माउंटेन स्टॉप लैंप,रियल होराइजन एलइडी लैंप, बॉडी कलर आउटसाइड दूर मिरर्स, साइड सेल गार्निश एलईडी , टेल लैंप्स ब्लैक क्रोम पैरामेट्रिक रेडिएटर ग्रिल, डायमंड कट एलॉय व्हील ,शानदार एक्सटीरियर फीचर मिलते हैं।
Hyundai creta सुरक्षा के मामले में भी शानदार
Hyundai creta सुरक्षा के लिए काफी शानदार गाड़ी है इस गाड़ी में आपको सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं जो आपकी सेफ्टी को खास बनाते हैं इतना ही नहीं इसमें आपको 6 एयर बैग की सुविधा मिलती है इसके साथ इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, एंटी थेफ्ट डिवाइस,एंटी पिंच पावर विंडो स्पीड अलर्ट, जैसे बहुत सारे छोटे-छोटे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
डाइमेंशन और कैपेसिटी जबरदस्त
Hyundai creta डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 4330 mm चौड़ाई 1790 mm ऊंचाई 1635 mm दी गई है इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है और ग्राउंड के लिए 190 mm है इस गाड़ी का व्हीलबेस 2610 mm है और बूट स्पेस की बात करें तो 433 लिटर्स कंपनी की तरफ से दिया गया है।
Comfort features मजा आयेगा आपको
Hyundai creta इस गाड़ी को बनाते समय आपके कंफर्ट का काफी ख्याल रखा है इसमें आपको पावर स्टीयरिंग,एयर कंडीशनर, हीटर,हीटिंग एडजेस्टेबल,ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,एसेसरी पावर आउटलेट, ट्रक लाइट,वैनिटी मिरर, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, हाइट एडजेस्टेबल फ्रॉन्ट रियर सीट बेल्ट, जैसे बहुत सारे छोटे-छोटे फीचर्स दिए हैं जो आपके कंफर्ट को काफी बेहतरीन बनाते हैं।
Hyundai creta कितने कलर में उपलब्ध है
Hyundai creta की कलर की बात करें तो भारतीय मार्केट में यह 9 कलरों में उपलब्ध है जो इस प्रकार से है।
- Fiery Red
- Robust Emerald Pearl
- Titan Grey Matte
- Starry night
- Atlas white
- Ranger khaki
- Atlas white with Abyss Black
- Titan Grey
- Abyss black
Hyundai creta की कीमत
Hyundai creta की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में बेस मॉडल की कीमत 11 लाख 10,900 है वही ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 13 लख रुपए पड़ जाती है अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको या गाड़ी 21 से 22 लख रुपए के आसपास पड़ जाएगी।
Disclaimer,
हो सकता है समय और स्थान के बदलाव से आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिले इसलिए हमारी राय है कि आप अगर लेने की प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Mahindra scorpio N पावर में बेमिसाल, लुक में दमदार Bugati Bolide स्पीड इतनी की तूफान को भी मात दे। जानिए इस सुपर कार की कहानी Ducati DesertX बाइक नहीं तूफान है मिनट में लंबी दूरी तय