दोस्तों दिन पर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है इसी बढ़त को देखते हुए लोगो का रुझान इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। और बहुत सी कंपनिया भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटरों का डिमांड देखते हुए एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है आपको बता दे भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग सभी शेप और साइज में उपलब्ध है आप सही स्कूटरों का चुनाव कैसे कर सके इसलिए हमने India’s top 10 best electric scooters की सूची तैयार की है।
जिसकी मदद से आप अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते है। आपको बता दे यह स्कूटर्स पेट्रोल वेरिएंट्स की तुलना में काफी किफायती है साथ ही यह पर्यावरण के लिए नुकसानदेह भी नही है। साथ ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी ब्यवस्था है। तो चलिए आपको हम बिस्तार से India’s top 10 best electric scooters के बारे में बता रहे है।
India’s top 10 best electric scooters 2023 |
India’s top 10 best electric scooters list
- बजाज चेतक (Bajaj Chetek)
- ओला एस वन प्रो (ola S1 प्रो)
- HERO VIDA V1 (हीरो विदा V1)
- एथर एनर्जी 450X जेनरेशन 3 (ATHER ENERGY 450X GEN3 )
- TVS Iqube electric
- bounce infinity E1
- Hero electric optima cx (dual battery)
- Okinawa Okhi-90
- Ampere Magnus EX
- SIMPLE ONE
Bajaj Chetek (बजाज चेतक)
Bajaj Chetek |
ओला एस वन प्रो (OLA S1 PRO)
ola s1 |
यह स्कूटर्स केवल 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि OLA S1 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति है और यह 3.6 सेकंड में 40 की रफ्तार पकड़ सकती है। आपको बता दे कि ओला के दोनों मॉडल में कई शानदार फीचर्स है जो इसे काफी शानदार लुक प्रदान करते है। जैसे कि इसमे एक बड़ा डैशबोर्ड, वॉयस कंट्रोल, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, मल्टीपल प्रोफाइल और भी बहुत कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। ओला ने यह स्कूटर्स 10 कलर्स में मार्किट में उतारा है इसकी कीमत एक्सशोरूम 99,999 रुपये से शुरू होती है। और एस 1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है
HERO VIDA V1
Hero Vida v1 |
और बात करे अगर इस स्कूटर्स की फीचर्स की तो इसमे राइडिंग मॉडल, ट्रिप एनालिटिक्स, पार्किंग सहायता, और साथ मे 7 inch का शानदार डिस्प्ले आता है इस स्कूटर प्राइस एक्सशोरूम 1,27999 से शुरू होकर 139.999 तक जाती है ।
एथर एनर्जी 450X GEN 3
एथर एनर्जी 450X GEN 3 |
इस स्कूटर की बॉडी को काफी शानदार डिजाइन किया गया है इसमे टायरों के लिए एक नया ट्रेंड प्रोफाइल दिया गया है।जो टायर का प्रेशर मॉनिटर करता है। इस स्कूटर के डिजिटल डैशबोर्ड को पहले से ज्यादा रैम के साथ अपग्रेड किया गया है। अगर हम सभी चीजो को कंसीडर करे, तो यह स्कूटर लोगो के लिए एक अच्छा बिकल्प है। इस स्कूटर की कीमत आपको एक्सशोरूम लगभग 1,37000 के आसपास पड़ जाएगी।
TVS IQUBE ST ELECTRIC
TVS IQUBE ST ELECTRIC |
Bounce infinity e1
bounce infinity e1 electric scooter |
इस स्कूटर में आपको फ्लोरबोर्ड पैनल के लिए एक ब्लैक ट्रीटमेंट, और साइड पैनल पर एक डार्क ग्रे पट्टी दी गयी है। यह लिमिटेड एडिशन 5 कलर में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। जो है स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डीसैट सिल्वर, कॉमेट ग्रे, स्पोर्टी रेड। bounce infinity ek electric scooter का एक्सशोरूम प्राइस 96,999 रुपये के आसपास है।
Hero electric optima cx electric scooter
Hero electric optima cx |
Hero electric optima cx scooter के अगर फीचर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसमे इलेक्ट्रिक पोर्ट की सुविधा है जिससे आप मोबाइल चार्ज कर सकते है, साथ ही इसमे LED LAMP, Anti -theft alarm, रिवर्स मोड, रिमोट से लॉक अनलॉक, आदि फीचर्स दिए गए है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर सिंगल बैटरी चार्ज पर 82 किलोमीटर का माइलेज, और ड्यूल बैटरी पर 140 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह स्कूटर आपको डुअल बैटरी सिस्टम के साथ एक्सशोरूम प्राइस लगभग 85,190 रुपये पड़ जाएगी।
Okinawa Okhi-90 electric scooter
Okinawa okhi-90 electric scooter |
इस स्कूटर का फीचर बहुत ही शानदार दिया गया है। इसमे लाइट सेन्सर से लैस, LED , Headlights लगे है Okinawa के इस बेहतरीन स्कूटर का रियर और फ्रंट लुक बेहद जानदार है। साथ ही इसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लगेज बॉक्स लाइट, इनबिल्ट नेविगेशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बैटरी स्टेटस जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।
Ampere Magnus EX
Simple one electric scooter
simple one electric scooter |
इस स्कूटर में 4.5 kw का पावर Bldc मोटर दिया गया है। और इसकी बैटरी को मात्र 1 घंटा 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आप बहुत ही आसानी से इसे अपने घर पर भी चार्ज कर सकते है। यह स्कूटर आपको एक्सशोरूम प्राइस लगभग 1,10000 के करीब पड़ेगी।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।