अगर आप युवा है तो आपको एडवेंचर और ड्यूल स्पोर्ट बाइक का शौक तो जरूर होगा । आपके इसी शौक को पूरा करने के लिए आज हम Kawasaki KLX 230 के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं क्योंकि यह बाइक आपके इस शौक को पूरा करने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है आपको बता दे इस बाइक की कीमत 3.30 लाख से शुरू होती है और इसमें आपको दमदार इंजन मिलता है। जो 233 सीसी का होता है चलिए नीचे हम इस बाइक के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं क्योंकि यह बाइक अपने पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार लुक के कारण बाजार में काफी सुर्खियां बटोर रही है।
Kawasaki KLX 230 बेजोड़ इंजन पावर

Kawasaki KLX 230 मे दमदार इंजन पावर मिलता है जो की 233 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है जो फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है इस बाइक का इंजन @8000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी पावर के साथ @6400 आरपीएम पर 18.3 nm का टॉर्क जेनरेट करती है इसके साथ इस बाइक में आपको दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते हैं जो आपका सफर को काफी सुरक्षित बनाते हैं। यह बाइक सेल्फ स्टार्ट होती है और इसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Kawasaki KLX 230 का दिलदार फीचर्स

Kawasaki KLX 230 के फीचर्स पर अगर हम नजर डालें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके साथ इसमें आपको एडीशनल फीचर्स के रूप में जीपीएस सिस्टम भी मिलता है। इतना ही नहीं सेफ्टी से रिलेटेड इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
जैसे कि switchable ABS सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन, फ्यूल गेज, राइडिंग मोड,और एक शानदार डिस्प्ले जिसमें आप कहां पर है और आपकी बाइक का क्या-क्या स्पीड है और सभी ट्रैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको एलइडी हैडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलइडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Kawasaki KLX 230 खतरनाक माइलेज
Kawasaki KLX 230 के माइलेज के बारे में बात करें क्या 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो की काफी अच्छा है एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए।
डाइमेंशन और कैपेसिटी
Kawasaki KLX 230 क्या डाइमेंशन और कैपेसिटी पर अगर नजर डालें तो इस बाइक की जो चौड़ाई है 845 मिली मीटर लंबाई 2090 मिली मीटर ऊंचाई 1150 मिली मीटर कंपनी की तरफ से दिया गया है इस बाइक की जो सैंडल हाइट है वह 880 मिलीमीटर दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 265 मिलीमीटर, व्हील बेस 1370 मिलीमीटर दिया गया है और इस बाइक का कुल वजन 139 किलोग्राम है।
Length | 2090 mm |
Width | 845 mm |
Height | 1150 mm |
saddle Height | 880 mm |
Ground Clearance | 265 mm |
Wheelbase | 1370 mm |
Total Weight | 139 kg |
Kawasaki KLX 230 कलर
Kawasaki KLX 230 के कलर के ऊपर नजर डालें तो फिलहाल या सुपर बाइक भारतीय मार्केट में केवल दो कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है
- Battle Grey
- Lime Green
Kawasaki KLX 230 price
Kawasaki KLX 230 के कीमत की और बात करें तो स्पोर्ट्स बाइक की जो कीमत है एक्स शोरूम दिल्ली में 3,30,000 पड़ती है वहीं ऑन रोड इस गाड़ी की कीमत 3, 75,000 के आसपास पड़ती है।
Disclaimer
Kawasaki KLX 230 आर्टिकल हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से लिखा है हो सकता है कि समय कौन सा है इस बाइक की कीमत जगह में बदलाव देखने को मिले इसलिए अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या ऑथराइज्ड वेबसाइट को विकसित करें जिससे आपको और भी जानकारी मिलेगी धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
- kawasaki Z H2 शानदार लुक मार्केट में मचा रहा कोहराम जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में भी
- TVS Raider 125: कम दाम मे स्टाइल और पॉवर का बेहतरीन कांबिनेशन
- Suzuki Burgman Street 125, भरोसे में जबरदस्त फीचर्स में खतरनाक