Kawasaki ninja 650 2025
Kawasaki ninja 650 का नाम आते ही लोगों के मन में उत्सुकता जग जाती है क्योंकि यह बाइक ही है जो अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और इसका स्पोर्टी लुक कस्टमर को और भी ज्यादा आकर्षित करता है यह बाइक जितने स्टाइलिश दिखती है उतना ही पावरफुल भी है जिससे राइडर को एक शानदार अनुभव मिलता है
आपको बता दे 2024 में कावासाकी ने भारतीय मार्केट में इस शानदार सुपर स्पोर्ट्स बाइक को लांच किया था तो चलिए अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाली है क्योंकि हम यहां पर नीचे विस्तार से इसके बारे में बताने वाले हैं।

सुपर पावर इंजन जो दे तूफान सी स्पीड
Kawasaki ninja 650 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको फोर स्ट्रोक parallel twin इंजन दिया गया है जो 649 सीसी का है जो @6700 आरपीएम पर 64 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 8,000 आरपीएम पर 68 ps का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है इसके साथ ही इस बाइक में दो सिलेंडर का ऑप्शन मिलता है और केवल यह सेल्फ स्टार्ट हो सकती है। इस बाइक का टॉप स्पीड और पावरफुल इंजन स्पीड राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है।
कंटाप लुक दमदार डिजाइन

Kawasaki ninja 650 बाइक को बड़ी तरीके से डिजाइन किया गया है जो की स्पोर्टी और सुपर दिखता है। 2024 में कंपनी ने इस बाइक को एक स्पेशल कलर में लॉन्च किया था जिस कलर का नाम था लाइम ग्रीन। आपको बता दे कंपनी ने उसके बाद इस डिजाइन में बदलाव नहीं किया है। लेकिन कावासाकी ने इसके डिजाइन के लिए इसमें masculer फ्यूल टैंक ट्विन पॉड हेडलाइट और पूरी तरह से फेयर्ड बॉडी डिजाइन क्या है जिसके वजह से यह लोगों को अपने तरफ आकर्षित करती है।
फीचर्स ऐसा की राइडिग में कंफर्ट
Kawasaki ninja 650 मैं आपको कई तरह के शानदार धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलते हैं आपको बता दे इस शानदार सुपर बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और स्प्लिट सीट दी गई है। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो फ्यूल इंडिकेटर, का ऑप्शन मिलता है।
Kawasaki ninja 650 डाइमेंशन
Kawasaki ninja 650 डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 740 mm लंबाई 2115 mm ऊंचाई 1145 mm दी गई है वहीं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर है सैंडल हाइट की बात करें तो 790 mm दिया गया है ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm है इसके व्हीलबेस की बात करें तो 1410 mm और dry wet 181 किलोग्राम कर्ब वेट 196 किलोग्राम दिया गया है इस गाड़ी की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर दी गई है।
Width | 740 mm |
Height | 1145 mm |
Length | 2115 mm |
Wheelbase | 1410 mm |
Dry Weight | 181 kg |
Kerb Weight | 196 kg |
Fuel Tank Capacity | 15 litre |
Kawasaki ninja 650 की कीमत
Kawasaki ninja 650 निंजा की कीमत पर ध्यान दें तो यह बाइक आपको एक शोरूम दिल्ली में 7 लाख 27 हजार रुपए के आसपास पड़े हुए ऑन रोड इसकी कीमत 8 लाख 20000 रुपए के आसपास पड़ेगी।
डाउन पेमेंट पर भी घर ला सकते हैं यह बाइक
Kawasaki ninja 650 को अगर आप घर लाना चाहते हैं तो आपको 81000 की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी और 36 महीने की ईएमआई पर अगर आप इसे लेते हैं तो हर महीने आपको 22312 रुपए भरने पड़ेंगे वहीं अगर आप 60 महीने की ईएमआई पर इस बाइक को लेते हैं तो आपको हर महीने 14179 रुपए के आसपास भरना पड़ेगा।
Disclaimer
awasaki ninja 650 के बारे में जानकारी विभिन्न स्रोतों के माध्यम से लेकर आए हैं हो सकते हैं इसमें थोड़ा बहुत आपके ऊपर नीचे जानकारी मिले इसलिए अगर आप इस सुपर बाइक को लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें या दिए गए लिंक पर जाकर और भी ज्यादा जानकारी ले धन्यवाद
Full information Kawasaki ninja 650
इसे भी पढ़े