KTM 390 Enduro R 2025: भारतीय मार्केट में केटीएम का जलवा बरकरार है और आपको बता दे युवा पीढ़ी केटीएम को काफी पसंद करते हैं और उसी को देखते हुए भारतीय मार्केट में यह बाइक काफी छाई हुई है क्यों कहें तो युवाओं की दिल की धड़कन है केटीएम बाइक। KTM की यह बाइक बहुत जल्दी भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है तो चलिए आज हम इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं ताकि अगर आप कोई गाड़ी लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके काम आ जाए।

KTM 390 Enduro R 2025 features
KTM 390 Enduro R 2025 के फीचर्स की हम बात करें तो केटीएम बाइक जो है फीचर्स के मामले में काफी धांसू है जो युवा पीढ़ी को अपने तरफ अट्रैक्ट करती है। आपको बता दे इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, सिंगल सीट मिलता हैसाथ ही इसमें आपको स्विचेबल ABS सिस्टम मिलता है । इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एस प्रोजेक्टर हैडलाइट, एस लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं
इसके साथ इसमें आपको डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे इसके साथ ही इसमें आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दे इस बाइक में आपको प्रीमियम स्ट्राइकिंग ग्राफिक डिजाइन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने वाले हैं वहीं इसमें आपको TFT display innfotainment सिस्टम मिलने वाला है इसे काफी स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया है इसका जो साइज है 4.2 इंच का दिया गया है इसके साथ-साथ आपको इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिससे आप अपने डिवाइस को चार्ज वगैरह कर सकते हैं।
KTM 390 Enduro R 2025 Bodywork
KTM 390 Enduro R 2025 के बॉडी वर्क पर कंपनी ने काफी काम किया है इसका जो लुक है ergo triangle से इंस्पायर है आपको बता दें कंपनी ने इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग के लिए बनाया है इसके लिए इसमें पीपी प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो काफी लचीला और और लंबे समय तक चलने वाले प्लास्टिक के पदार्थ से बना हुआ है इसका टैंक का जो डिजाइन है परफेक्टली स्टाइल के साथ ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। जो कंपनी के अनुसार 9 लीटर tank कैपेसिटी के साथ आएगी।

KTM 390 Enduro R 2025 engine specification
KTM 390 Enduro R 2025 के इंजन की बात करें तो आपको इसका 398.7 सीसी का शानदार इंजन मिलता है जो 4 और 1 सिलेंडर से लैस रहता है। यह भाई 6500 आरपीएम पर, 39nm पर मैक्सिमम टार्क उत्पन्न करता है। बात करे इस बाइक कूलिंग सिस्टम की तो लिक्विड कूलड सिस्टम मिलता है। इस बाइक मे आपको सेल्फ स्टार्ट सिस्टम मिलता है। इसके साथ इसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Dimension and capacity
Wheelbase | 1475 mm |
Saddle Height | 890 mm |
Fuel Capacity | 9 L |
Ground Clearance | 272 mm |
Kerb Weight | 159 kg |
KTM 390 Enduro R 2025 price
KTM 390 Enduro R 2025 की कीमत की बात करें तो यह बाइक एक्स शोरूम दिल्ली में आपको लगभग जो ऐस्टीमेटेड प्राइस है 3,30,000 का आसपास पड़ेगी वही ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 3,70,000 के आसपास पड़ेगी।
KTM 390 Enduro R 2025 fuel खर्च कितना आएगी हर महीने
कंपनी के अनुसार प्रतिदिन 20 किलोमीटर ड्राइव करते हैं तो आपको महीने का ₹2000 के आसपास खर्चा आएगा और वही मैक्सिमम अगर आप 100 किलोमीटर ट्रैवलिंग करते हैं इस बाइक से तो आपको हर महीने लगभग 10000 का फ्यूल कॉस्ट आएगा।
KTM 390 Enduro R 2025 color
इस शानदार बाइक के कलर की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से केवल एक ही कलर कोई समय लॉन्च किया गया है जो ऑरेंज कलर में दिखता है।
KTM 390 Enduro R 2025 कब लॉन्च होगी।
आपको बता दे कंपनी तरफ से फिलहाल कोई डेट अभी दिया नहीं गया है लेकिन जो एक्सपेक्टेड डेट आ रही है लांचिंग की वह अप्रैल महीने में हो सकती है।
Disclaimer
Carbikesreview. Com किया आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं इसके साथ ही हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ त्रुटी रह गई है तो आप हमें अपना कीमती सुझाव भी दे सकते हैं धन्यवाद
इसे भी पढे