KTM Rc 390 GP EDITION एक ऐसी बाइक है युवाओं की दिल की धड़कनों पर राज करती है यह बाइक रफ्तार में नंबर वन है और उन राइडर्स के लिए बनाया गया है जो सिर्फ चलना ही नहीं बल्कि हर मोड़ पर अपने आप को प्रूफ करना चाहते हैं 2022 में अपडेट होकर लौटने वाली KTM Rc 390 अब और भी शानदार ताकतवर स्मार्ट और स्टाइलिश बन के आ गई है इस गाड़ी की कीमत फिलहाल एक्स शोरूम 3.23 लख रुपए रखी गई है

बेजोड़ इंजन दमदार पावर से लैस
KTM Rc 390 मैं आपको एक शानदार और दमदार इंजन मिलता है जो 373.27 सीसी का दिया गया है इसमें आपको Bs6 कंप्लेंट लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जो 42.9 Bhp की पावर और 37 nm का टार्क जनरेट करता है, मिलता है इस नए मॉडल में आपको 40% बड़ा Aero box और नए इंजन मैपिंग कंपनी की तरफ से दिया गया है। इसकी वजह से बाइक का टार्क राइड क्वालिटी दोनों काफी बेहतर हुए हैं ।
नई स्टाइल और एडवांस्ड फीचर से लैस

KTM Rc 390 आप 2022 के मुकाबले काफी शानदार मिलता है इस बाइक में आपको नया सिंगल पॉड, LED हेडलाइट, नया बॉडी वर्क और अपडेटेड सीट डिजाइन देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें 13.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लंबी राइड के लिए बनाया गया है।
इसके अलावा इस बाइक में आपको ब्लूटूथ से लैस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ट्रेक्शन कंट्रोल, लिंन सेंसिटिव, एबीएस और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं जो इस गाड़ी को प्रीमियम टेक्नोलॉजी से भरपूर बनाते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन से कोई समझौता नहीं
KTM Rc 390 के ब्रेकिंग और सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक में आपको सामने की तरफ WP अपसाइड फ्रंट फॉक्स और पीछे प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है जो किसी भी रास्ते पर इस बाइक को आसानी से कंट्रोल करने देता है ।
उसके साथ ही इसमें सामने की तरफ 320 mm और 280 mm का डिस्क ब्रेक पीछे की तरफ मिलता है इतना ही नही इसमें आपको सुरक्षित रखने के लिए डुएल चैनल ABS सिस्टम मिलता है जो आपकी राइडिंग को काफी सुरक्षित बनाता है
KTM Rc 390 डाइमेंशन और कैपेसिटी
KTM Rc 390 डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो आपको इस बाइक की चौड़ाई 760 मिली मीटर, लंबाई 2145 मिलीमीटर, ऊंचाई 830 मिली मीटर मिलती है इसके साथ ही इस बाइक की जो सैंडल हाइट है 824 मिलिमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिलिमीटर,व्हील बेस 1340 मिलिमीटर, मिलता है इस गाड़ी का जो टोटल वेट है 172 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13.7 लीटर की है।
Width | 760 mm |
Length | 2145 mm |
Height | 830 mm |
Saddle Height | 824 mm |
Ground Clearance | 158 mm |
Wheelbase | 1340 mm |
Total Weight | 172 kg |
Fuel Capacity | 13.7 liter |
KTM Rc 390 कितने कलर में उपलब्ध है
KTM Rc 390 भारतीय मार्केट में फिलहाल तीन कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार से है।
- Orange
- Blue
- Dark Blue
KTM Rc 390 की कीमत
KTM Rc 390 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 3.23 लख रुपए से शुरू होती है और ऑन रोड इस गाड़ी की कीमत 3,50,000 रुपए के आसपास जाती है अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो 36 महीने की ईएमआई पर आप इसे ले सकते हैं लेकिन इसके हर महीने आपको ₹11,000 भरना पड़ेगा।
Disclaimer
KTM Rc 390 क्या खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपके सामने लाया है हो सकता है की जगह और समय के अनुसार इसकी कीमत और फीचर्स में थोड़ा बहुत बदलाव आपको देखने को मिले इसलिए अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी अधिकृत डीलर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़े।
New TVS Apache RR 310 कंटाप लुक, जबरदस्त परफॉर्मेंस, एडवांस्ड फीचर्स से लैस 2025 Honda Rebel 500 भारत में लांच हुई करेगी बुलेट का सुपड़ा साफ Zeno Emara electric bike आगे भारती मार्केट में बाकी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की छुट्टी करने