Lamborghini Huracan tecnica
इस आर्टिकल में हम Lamborghini Huracan tecnica की बात करने वाले है। यह सुपर कार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गयी है। यह कार देखने मे काफी अट्रैक्टिव है। और इसका लुक इतना जानदार दिखता है कि आप एक पल ही इसके दीवाने हो जायेगे। लेकिन आपको बता दे आम आदमी की पहुच से यह कार काफी दूर है।
क्योंकि इसका प्राइस काफी ज्यादा है। आपको बता दे यह एक इटालियन सुपर कार कंपनी है। कंपनी ने दावा किया है कि है कि यह यह सड़क और रेस ट्रैक दोनों के लिए फिट बैठती है। तो चलिए इस सुपरस्पोर्ट्स कार की फीचर, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Lamborghini Huracan tecnica feature
Lamborghini Huracan tecnica देखने में काफी जानदार दिखती है या कहे तो काफी attractive दिखती है। फिलहाल यह कार अभी केवल सिंगल वेरिएंट्स में ही अविलेबल है। इस कार को भारतीय मार्केट में 25 अगस्त को लांच किया गया है इस सुपर कार का लुक भारत में मौजूद सभी Huracan मॉडल की तरह ही दिखता है।
इस सुपरकार का टेललैम्प्स काफी अट्रैक्टिव दिखता है। इसे एक ट्रैक-ओरिएंटेड स्पोर्ट्स कार भी कह सकते है जो एरोडायनामिक स्टाइलिश लुक के साथ आती है। इसका बम्पर एग्जॉस्ट और रियर स्पॉइलर के साथ काफी aggressive लुक दिखाई देता है। इसमे आपको 20 इंच का डायमंड कट व्हील दिया गया है जिसे hexagonal shape में डिजाइन किया गया है।
बात करे इंटेरियर कि तो इस सुपर कार में आपको new HMI interface देखने को मिलेगा। साथ ही इसमे आपको एक बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, apple कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, amazon Alexa, दिया गया है। साथ ही इसमे आपको ड्राइवर् इंस्ट्रूमेंट पैनल reduce कलर्स, जैसे फीचर्स दिए गए है।
Lamborghini Huracan tecnica engine and transmission
बात करे Lamborghini Huracan tecnica सुपर कार के इंजन और ट्रांसमिशन की तो इसमे Huraken Tecnica में 5.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन मिलता है। जो 640 एचपी का मैक्सिम पॉवर और 565 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस सुपर कार की खासियत यह है कि यह 0-100 प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड का समय लेती है।
और 200 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए 9.1 सेकंड का समय लेती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का दावा है कि यह सुपर कार 325 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 7 speed duel- clutch automatic transmission का इस्तेमाल करके पॉवर को पिछले पहिये में धकेलता है जिससे इसकी स्पीड को बल मिलता है।
Lamborghini Huracan tecnica color variants
बात करे इस सुपरस्पोर्ट्स कार के कलर वेरिएंट्स की तो यह कुछ इस प्रकार से है।
- Bianco Phanes
- Grigio Acheso
- Arancio Anthaeus
- Verde Turbine
- Blu Mehit
- Blu Grifo
- Nero Nemesis
- Giallo Telemaco
Lamborghini Huracan tecnica competition
भारतीय मार्केट में इस सुपरस्पोर्ट्स कार का मुकाबला Porsche 911 GT3 RS, Ferrari F8 tributo, और McLaren 720S से होने वाला है।
Lamborghini Huracan tecnica Price
बात करे Lamborghini Huracan tecnica के कीमत की तो आपको यह एक्सशोरूम प्राइस लगभग 4.77 करोड़ है। हालांकि भिन्न-भिन्न राज्यो में आपको कीमतों में different देखने को मिल सकता है।
Lamborghini Huracan tecnica dimension and capacity
बात करे इस Lamborghini Huracan tecnica के डायमेंशन और कैपेसिटी की यह कुछ इस प्रकार से है।
Dimensions
- लंबाई: 4567 mm (मिलीमीटर)
- चौड़ाई: 2236 mm (मिलीमीटर)
- ऊँचाई: 1165 mm (मिलीमीटर)
- व्हीलबेस: 2620 mm (मिलीमीटर(
Capacity
- इसमे आपको केवल 2 डोर ही मिलेंगे।
- इसमे सीटिंग कैपेसिटी केवल 02 लोगो के ही बैठने की है।
- इसमे केवल एक ही सीटिंग लाइन दी गई है।
- इसमे बूटस्पेस 150 liters है।
- इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 80 लीटर्स है।
Lamborghini Huracan tecnica safety features
बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो आपको Lamborghini huraken में बहुत सारे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- इसमे Puncture repair kit दिया गया है।
- Emergency Break light Flashing दिया गया है।
- इसमे आपको 6 एयर बैग मिलेंगे।
- इसमे टायर प्रेशर मॉनीटिरिंग सिस्टम दिया गया है।
- आपको इसमे antilock breaking system (ABS) ब्रेक असिस्ट्स(BA) इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (EBD) दिए गए है।
- आपको इसमे Hill Hold control, traction control, ride Height adjustments, आदि फीचर्स से लैस किया गया है।
FAQ
Q.लंबोर्गिनी की टॉप स्पीड कितनी है?
A. लंबोर्गिनी सुपर कार की स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Q. लंबोर्गिनी कहा कि कम्पनी है?
A. लंबोर्गिनी एक इटालियन कंपनी है। जो इटली के एक छोटे से शहर लेम्बोर्गिनी सेंट अगाटा बोलोनिस में स्थित है।
Q. दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?
A. दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस बोट टेल है जिसकी कीमत 205 करोड़ के लगभग है।
Q. 2023 में सबसे तेज लंबोर्गिनी सुपर कार कौन सी है?
A. 2023 में सबसे तेज लंबोर्गिनी सुपर कार Lamborghini Huracan tecnica है।
इसे भी पढ़े