भारतीय मार्केट में महिंद्रा का कब्जा काफी दिनों से है क्योंकि महिंद्रा की गाड़ियां मजबूती के मामले में काफी अच्छी है और इसकी गाड़ियों को लोग काफी पसंद करते हैं जैसा कि आप जानते हैं महिंद्रा की बोलोरो, स्कॉर्पियो लोगों को काफी रॉयल फीलिंग का एहसास कराती है
लेकिन जब से मार्केट में महिंद्रा ने अपनी नई गाड़ी Mahindra scorpio N को लांच किया है तब से लोग इस गाड़ी को लेने के लिए टूट पड़े हैं क्योंकि यह गाड़ी इतनी रॉयल फीलिंग देती है की आप अपने आप को रोक नहीं पाते हैं तो चलिए आज हम इस गाड़ी का रिव्यू करेंगे इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन कीमत के बारे में बात करेंगे

Mahindra scorpio N पावर मे बेमिसाल
Mahindra scorpio N मैं आपको एक शानदार mHawk (CRDi) इंजन मिलता है जो 2198 सीसी का दिया गया है महिंद्रा की यह गाड़ी @3500 rpm पर 172.45 bhp का मैक्स पॉवर, @1750-2750 400 nm का टार्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी में आपको फोर सिलेंडर का इंजन मिलता है इसके साथ इसमें टर्बोचार्जर सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Mahindra scorpio N सुरक्षा में जबरदस्त
Mahindra scorpio N सुरक्षा के मामले में काफी बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं आपको इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स 6 एयर बैग जिसमें ड्राइवर यार बैग और पैसेंजर एयरबैग दोनों शामिल है इसके साथ ही इसमें electronic Brakeforce Distribution (EBD) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इंजन इमोबिलाइजर, रियर कैमरा की गाइडलाइंस एंटी पिंच पावर विंडो स्पीड अलर्ट हिल डीसेंट कंट्रोल हिल एसिस्ट 360 व्यू कैमरा जैसे मिलते हैं। इस गाड़ी को Global NCAP Safety Rating की तरफ से 5 स्टार ⭐ रेटिंग दिया गया है।
Mahindra scorpio N luxury interior

Mahindra scorpio N मैं आपको लग्जरी इंटीरियर का अनुभव होता है इस गाड़ी में आपको 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक फुल डिटेल प्लास्टर मिलता है इसके साथ इसमें आपको वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स सिक्स वे पावर ड्राइवर सीट 12 स्पीकर 3D सोनी साउंड सिस्टम जैसे शानदार इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं इतना ही नहीं इस गाड़ी में आपको लेदर सीट मिलती है और आपको इसमें Techomitre, Leather wrapped Steering wheel, Glove box, जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra scorpio N exterior features
Mahindra scorpio N एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको signature Duel Barrel Led projector headlamps, skid plate silver finish, sting Like Led Daytime running lamp, LED Sequential Turn Indicater, signature metallic Scorpio tail elment, जैसे बेहतरीन छोटे-छोटे फीचर्स दिए गए हैं जो इस गाड़ी मैं चार-चार लगा देते हैं ।
एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन का जबरदस्त मेल
Mahindra scorpio N मैं आपको रेडियो, 2DIN Audio, वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टच स्क्रीन जिसका साइज 8 इंच है इसका साथ इसमें आपको एंड्राइड ऑटो, एप्पल कर प्ले,और 12 स्पीकर का ऑप्शन मिलता है इतना ही नहीं इसमें आपको एडीशनल फीचर्स के तौर पर अलेक्सा बिल्ट इन ओवर की वन ईयर सब्सक्रिप्शन, sony 3D Immersive audio 12 speaker with dual channel sub woofer के साथ मिलता है। पानी की यात्रा के साथ-साथ महिंद्रा ने आपके मस्ती का भी काफी ख्याल रखा है।
Mahindra scorpio N कितने कलर में उपलब्ध है
Mahindra scorpio N फिलहाल भारतीय मार्केट में सात कलरों में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं
- Everest white
- Carbon Black
- Dazzling silver
- Stealth Black
- Red Rage
- Deep Forest
- Midnight Black
Mahindra scorpio N price
Mahindra scorpio N की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम दिल्ली में बेस मॉडल की कीमत आपको लगभग 14 लाख रुपए पड़ेगी वहीं ऑन रोड इसकी कीमत आपको 17 लाख रुपए के आसपास पढ़ने वाली है। वहीं अगर आप इसकी टॉप मॉडल लेने की सोच रहे हैं तो यह गाड़ी आपको 25 लाख से 26 लाख रुपए के आसपास पड़ने वाली है।
डाइमेंशन और कैपेसिटी लाजवाब
Mahindra scorpio N डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस गाड़ी की जो लंबाई है 4662 mm चौड़ाई 1917 mm ऊंचाई 1857 mm बूट स्पेस 460 litre है इसके साथ इसकी सीटिंग कैपेसिटी जो है 6 से 7 लोगों की है इस गाड़ी का व्हीलबेस जो है 2750 mm दिया है और इसमें 5 डोर आपको मिलते है।
Disclaimer
Mahindra scorpio N कि यह खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से लिखा है। हो सकता है कि, समय और स्थान के हिसाब से इसके कीमत और बाकी के फीचर्स में थोड़ा बहुत बदलाव आपको देखने को मिले, इसके लिए अगर आप यह गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो, सबसे पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Bugati Bolide स्पीड इतनी की तूफान को भी मात दे। जानिए इस सुपर कार की कहानी Ducati DesertX बाइक नहीं तूफान है मिनट में लंबी दूरी तय Tata Safari 2025 पावर और लग्जरी का कांबिनेशन सुरक्षा में दमदार