MG Comet electric 2024 launch: भारतीय मार्केट में ब्रिटिश कर कंपनी एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार MG Comet electric 2024 को लांच कर दिया गया है और कमाल की बात यह है कि कंपनी ने इस गाड़ी को फास्ट चार्जिंग के साथ लांच किया है। आपको बता दें एमजी मोटर ने इस कर को 7.4 kw AC चार्जर के साथ मार्केट में उतारा है।

आपको बता दे एमजी मोटर्स की यह कार काफी छोटी है लेकिन इसका लुक काफी दमदार है। अगर आप भी ऐसी कोई कर लेने की योजना बना रहे हैं तो हम यहां पर नई नवेली लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार MG Comet electric 2024 के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में या विस्तार से बता रहे हैं ज्यादा जानकारी के लिए अभी इस पोस्ट में बना रहे।
MG Comet electric 2024 features
MG Comet electric 2024 की इस कार को काफी अपडेट किया गया है। कंपनी की ओर से इस कार को फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच किया गया है।आपको बता दे एमजी मोटर्स भारत में बहुत तेजी से अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है और इसी क्रम में कंपनी कुछ समय पहले हेक्टर और ZS EV वेरिएंट्स को भी लांच कर चुकी है।

इस गाड़ी के हम फीचर्स की बात करें तो जीन टॉप वेरिएंट्स में फास्ट चार्जिंग की सुविधा को ऑफर किया जा रहा है उनमें रियर डिस्क ब्रेक, ईएसएससी,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, बॉडी कलई पॉवर, फोल्डेबल विंग मिरर्स, टर्न इंडिकेटर्स, इंटीग्रेटेड Drls, क्रीप मोड, जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है।इस गाडी में आपको लैदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ओडोमीटर, डुएल टोन डैशबोर्ड, 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते है।
MG Comet electric 2024 safety features
MG Comet electric 2024 में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग डे नाइट रियर व्यू मिरर सीट बेल्ट वार्निंग टायर प्रेशर मॉनिटर इंजन इमोबिलाइजर के साथ-साथ आपको इसमें दो एयर बैग भी मिलते हैं।
MG Comet electric 2024 Range
MG Comet electric 2024 की रेंज की बात करे तो इस कार का रेंज 230 किलोमीटर तक है ऐसा कंपनी का दावा है। एमजी मोटर्स की तरफ से 17.3 किलोवाट की बैटरी के साथ ऑफर किया गया है। इस गाड़ी में दी जाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से 42 हॉर्स पावर और 110 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
MG Comet electric price
MG Comet electric 2024 की कीमत की बात करे तो यह नया फ़ास्ट चार्जिंग विकल्प जोड़ने के बाद इसके एक्साइट एफसी वेरिएंट्स, की एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है और वही हम बात करे इसके एक्सक्लुसिव एफसी वेरिएंट्स की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.13 लाख रुपये रखी गयी है। अगर आप इस 2023 वेरिएंट्स की बेस मॉडल लेना चाहते है तो आपको यह गाड़ी 7,29,346 रुपये में मिल जाएगी।
MG Comet electric Dimensions and capacity
Height | 1640 mm |
Width | 1505 mm |
Length | 2974 mm |
WheelBase | 2010 mm |
NO of doors | 2 |
Seating Capacity | 4 |
Conclusion
MG Comet electric 2024 launch की यह खबर आपको पसंद आई होगी। और भी इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए आप carbikesreview.com को फॉलो कर सकते है। धन्यबाद
इसे भी पढे
Tata Harrier Ev SUV, आ रही है जल्दी तूफान मचाने, देगी 500 km का रेंज
Maruti Suzuki alto K10: इस दीवाली घर लाये यह कार कीमत बस इतना ही, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और कीमत
Tata Curvv Ev 2024 , होश उड़ाने आ रही है टाटा की यह कार, जाने कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन
New Bajaj pulsar N150 2023 मचा रही है बवाल इसके फीचर्स और कीमत आपको हैरान कर देंगे