New Bajaj chetak 3503 2025 की बात करने वाले हैं यह नाम हर किसी के जेहन मे है जिन्होंने बचपन में अपने पिताजी के साथ अपने चाचा जी के साथ इस स्कूटर गया सवारी का मजा लिया होगा। बजाज बहुत जल्दी फिर से इस स्कूटर को नए मोडिफिकेशन के साथ भारतीय मार्केट में उतार रही है आपको बता दे बजाज इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में उतारने के लिए काफी एक्साइटेड है।

और अप्रैल महीने की शुरुआत या लास्ट में यह स्कूटर लांच कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी और जैसा कि आप जानते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार भारत में काफी ज्यादा बढ़ रहा है लोगों का रुझान ज्यादा है इसी को देखते हुए कंपनी ने फिर से इस स्कूटर को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने का डिसीजन लिया है कंपनी ने इसमें तीन सीरीज लॉन्च किया है 3501, 3502, 3503।
आपको बता दे अगर आप भी ऐसी कोई स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जो इलेक्ट्रिक हो और आपके बजट के अनुसार हो तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है और हम यहां नीचे इस स्कूटर के बारे में विस्तार से अपडेट दे रहे हैं जहां पर आप इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
New Bajaj chetak 3503 2025 Design
New Bajaj chetak 3503 2025 के डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक शानदार कंफर्ट सेटिंग के लिए 80 mm की लंबी सीट मिलने वाली है आपको बता दे कंपनी ने पूरा ध्यान इस स्कूटर डिजाइन पर रखा है कि यह अपने पुराने मॉडल जैसा दिखे और लोगों को पुराने दिन याद आए। लेकिन इसमें तकनीकी रूप से कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस स्कूटर के प्लेटफार्म को को बदल गया है और नए प्लेटफार्म में आपको बहुत सारे नए फीचर्स मिलने वाले है।

New Bajaj chetak 3503 2025 features
New Bajaj chetak 3503 2025 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने स्कूटर में कई तरह के नए टेक्निकल चीज अपडेट की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें फ्रंट साइड मैं घोड़े की नाल के आकार का एलइडी डीआरएल, क्रोम एलिमेंट, के साथ रेट्रो लुक वाला एक झुका हुआ टेल लाइट दिया है। आपको बता दें अन्य स्कूटर की तुलना में बजाज की इस स्कूटर में 80 mm लंबी सीट दिया गया है इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है।

New Bajaj chetak 3503 2025 top speed and performance
New Bajaj chetak 3503 2025 टॉप स्पीड और परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड इसमें मिलने की संभावना है । इसका साथी कंपनी ने दावा किया है कि एक बार इसकी बैटरी चार्जिंग करने के बाद या 153 किलोमीटर की रेंज देगी जो आईडीसी प्रमाणित होगी, उसके साथ ही 120 से 125 किलोमीटर की रियल रेंज मिलेगी। कोई बात करें इस स्कूटर के बैटरी चार्जिंग की तो आप इसे केवल 3 घंटे में 80 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं फुल चार्ज करने के लिए आपको चार से पांच घंटे लग सकते हैं।
Top Speed | 73 kmph |
Battery Power | 3.5 Kwh |
Range | 153 km |
Charging Time | 3 hours for 80% |
Real Range | 124-125 km |
New Bajaj chetak 3503 2025 price
New Bajaj chetak 3503 2025 25 की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से आपको यह स्कूटर एक लाख 1,15,000 से ₹1,20,000 के आसपास पढ़ सकती है फिलहाल कंपनी ने भी इसके बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया है। और कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग क्या डेट का अभी कोई एलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की अप्रैल महीने में बजाज स्कूटर को लांच कर सकती है।
Disclaimer
Carbikesreview. Com की कोशिश रहती है की गाड़ियों की हर खबर को आपके पास सही तरीके से पहुंचाया जाए ताकि जब आप गाड़ी लेने जाएं तो आपको कोई दिक्कत ना है आपका सुझाव हमारे लिए काफी मायने रखता है अगर आपको लगता है कि हमारे इस लेख में कोई त्रुटि है तो आप हमें कमेंट के जरिए या मेल के जरिए बता सकते हैं धन्यवाद