Odysse E2Go: पेट्रोल की की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है। और इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। सबसे अच्छी बात है इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुझान इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि यह छोटी-छोटी यात्राओं के लिए भी एक बेहतरीन उनके फायदे विकल्प है आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिव्यू लेकर आए हैं जो आपके लिए परफेक्ट है और सबसे अच्छी बात है कि पर्यावरण को भी प्रदूषण होने से बचाती है चलिए हम इस स्कूटर का अभी भी पूरा विस्तार से देख लेते हैं,
Odysse E2Go featurs

Odysse E2Go की फीचर्स को नजर डालें तो जिस हिसाब से उसका रेट है कंपनी ने फीचर्स कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,कीलेस इग्निशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,और एडीशनल फीचर्स के रूप में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप एलईडी हेडलाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप भी पाएंगे।
Odysse E2Go की मोटर और बैटरी पावर
Odysse E2Go के मोटर और बैटरी पावर की बात करें तो इसमें आपको बीएलडीसी मोटर मिलता है और ड्राइव टाइप के लिए हब मोटर दिया गया है इसमें बैटरी की बात करें तो लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी कैपेसिटी 1.68kwh दिया गया है और ट्रांसमिशन टाइप की बात करें तो ऑटोमेटिक है।
Odysse E2Go की परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड

Odysse E2Go की परफॉर्मेंस का टॉप स्पीड पर तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है इसका मुख्य कारण है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल छोटी यात्राओं के लिए बनाया गया है या ऑफिस जाने और शहरों में चलने के लिए परफेक्ट है। कंपनी का कहना है की एक बार चार्ज करने में 60 किलोमीटर तक का माइलेज या रेंज देती है।
Odysse E2Go की डाइमेंशन और कैपेसिटी
Odysse E2Go क्या डाइमेंशन और कैपेसिटी में डालें तो कंपनी की तरफ से इसका डाइमेंशन फिलहाल डिस्प्ले नहीं किया गया है जैसे ही कोई अपडेट आएगा हम यहां पर अपडेट कर देंगे।
Odysse E2Go colour varient
E2Go के कलर वेरिएंट बात करें तो भारती मार्केट में फिलहाल यह निम्नलिखित कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Combat Red
- Scarlet Red
- Azur Blue
- Teal Green
- Matte Black
- Yellow
Odysse E2Go की कीमत
Odysse E2Go की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में 71,100 से शुरू होती है। और ऑन रोड इसकी कीमत आपको 75000 के आसपास पड़ने वाली है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप थोड़ा बहुत डाउन पेमेंट करके EMI पर भी ले सकते हैं।
बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं
E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और ना ही रजिस्ट्रेशन की, इसलिए यह उनके लिए बेहतर विकल्प है जो छोटी-छोटी दूरी की यात्रा करते हैं और जिनके पास लाइसेंस नहीं है।
Disclaimer
E2Go किया खबर हमने उपलब्ध स्रोत और कंपनी का आधिकारिक पेज से लेकर दी है और इसकी कीमत और फीचर्स की बात करें तो समय-समय पर बदल सकते हैं इसलिए आप खरीदने से पहले ऑथराइज्ड वेबसाइट या अधिकृत डीलर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़े
Oben Rorr Ez: मात्र एक लाख में 95 kmph की टॉप स्पीड
Odysse electric Vader इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र 1.61 लाख, मे 125 किलोमीटर की रेंज और आधुनिक स्मार्ट फीचर से लैस
Ather 450X दमदार लुक के साथ मार्केट में गदर मचा रही है