Odysse electric Vader: अगर आप बेहतरीन बाइक की तलाश में है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए बेहतरीन बाइक लेकर आए हैं जो आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी है और पर्यावरण फ्रेंडली भी। तो चलिए इस बाइक के बारे में हम यहां पर थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं हम इसके फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन के ऊपर विस्तार से रिव्यू करेंगे।
Odysse electric Vader दमदार डिजाइन

Odysse Vader का डिजाइन इतना बेहतरीन है कि यह एक मॉडर्न कंप्यूटर बाइक जैसा दिखता है इसमें आपको राउंड एलईडी हेडलाइट सलीम टैंक और स्प्लिट सीट दी गई है जिसकी वजह से या काफी स्टाइलिश दिखती है इस बाइक में बैटरी टैंक को नीचे लगाया गया है और बड़े साइड पैनल्स के बीच छुपा दिया गया है जिससे बाइक को एक और शानदार सॉलिड लुक मिलता है।
Odysse electric Vader फीचर्स

Odysse Vader के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर, और डिजिटल ओडोमीटर, का बेहतरीन फीचर्स मिलता है इसके साथ इसमें आपको जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म,म्यूजिक कंट्रोल कॉल एसएमएस अलर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी Wi-Fi जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलती है। इतना नहीं इस बाइक में आपको 7 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलता है जिस पर आप अपनी बाइक पर आसानी से रख सकते हैं और जो आपका सफर को सुरक्षित बनाती है।
Odysse electric Vader की डाइमेंशन और कैपेसिटी
Odysse Vader डाइमेंशन का कैपेसिटी की बात करें तो यह इस प्रकार से है इसकी चौड़ाई 750 mm लंबाई 2065 mm ऊंचाई 1060 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 110 mm व्हीलबेस 1365 mm दिया गया है इसका कल वेट 128 किलोग्राम है और लोड केयरिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम की है।
Odysse electric Vader electric features
Odysse electric Vader मे आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो बैट्री इंडिकेटर का ऑप्शन मिलता है।
Odysse electric Vader परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड
Odysse Vader के परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है इसका रेंज 125 किलोमीटर दिया गया है।
Odysse electric Vader की मोटर और बैटरी पावर
Odysse electric Vader की मोटर और बैटरी पावर की बात करें तो इसमें आपको 3kwh पावर का मोटर मिलता है aur 3.7 kwh का बैटरी मिलता है। जो लिथियम आयन युक्त है इस फैक्ट्री की वाटरप्रूफ रेटिंग आईपी 67 दिया गया है।
Odysse electric Vader कलर वेरिएंट्स
Odysse Vader के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो या निम्नलिखित कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Glossy Black
- Flery Red
- Mistey Grey
- Midnight Blue
- Venom Green
Odysse electric Vader की कीमत
Odysse Vader की कीमत 1,61,574 एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है और ऑन रोड आपको यह 1,70,000 रुपए के आसपास पड़ने वाली है।
Disclaimer
Odysse electric Vader की यह खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और स्थान के हिसाब से गाड़ी की कीमत और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले ऑथराइज्ड वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर अवश्य विजिट करें।
इसे भी पढ़े
Ather 450X दमदार लुक के साथ मार्केट में गदर मचा रही है
Honda Activa e: शानदार सवारी, जानदार सवारी, कीमत मात्र इतना ही
Honda Activa 6G: मात्र 1 lakh मे आपके धांसू फीचर्स के साथ