Okaya Motofast electric scooter: Okaya Ev ने भारतीय मार्केट में new Okaya Motofast electric scooter को लांच कर दिया है। यह स्कूटर कई सारे फीचर्स के साथ लैस किया गया है। भारतीय बाजार में 2 व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी ज्यादा मांग बढ़ चुकी है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनियां कम बजट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर की सीधी टक्कर ओला के दमदार स्कूटर Ola s1 pro के साथ होगी। साथ ही यह स्कूटर और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की नींद उड़ाने वाला है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में ऐसी कोई बजट स्कूटर की तलाश में है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। चलिये इसकी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशन और कलर वेरिएंट्स के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Okaya Motofast electric scooter फीचर्स
Okaya Motofast electric scooter में आपको बहुत सारे बेहतरीन और शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। इसमे आपके 7 इंच का शानदार टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, और 3 Gb ram से लैस है। इसके साथ ही इसमे आपको Ev एप्लीकेशन, जीपीएस, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल सीट जैसे फीचर मिलते है। साथ जी आपको एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर दिया गया है।
कलर वेरिएंट्स
Okaya Motofast electric scooter को कुल सात कलर में भारतीय मार्केट में उतारा गया है। जो इस प्रकार से है।
- Black
- Cyan
- Matt Green
- Silver
- Red
- White
- Rusty Orange
इसे भी पढ़े
BattRE Electric Storie:मार्केट में धमाल मचा रहा है ये स्कूटर, देखे फीचर और कीमत
Battery और range
Okaya Motofast electric scooter LFP battery दिया गया है। जिसकी कैपेसिटी 3.53 kwh है इसमे डुएल बैटरी सिस्टम दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघन्टा है और यह एक बार चार्ज करने पर Range 110-130 kmpc की रेंज देती है। इसकी बैटरी को 0-100 % चार्ज करने में 4-5 घंटे लगता है। मोटो फ़ास्ट की इलेक्ट्रिक मोटर 2300 w की अधिकतम पॉवर जेनरेट करती है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए गए है इको, सिटी और स्पोर्ट्स। कंपनी इसके मोटर और 3 साल, और 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
BATTERY TYPE | LFP |
BATTERY CAPACITY | 3.53 kWH |
TOP SPEED | 70 KM |
RANGE | 110-130 |
CHARGING TOME | 4-5 HOURS |
MOTAR POWER | 2300 W |
सुरक्षा फीचर्स
Okaya Motofast electric scooter में आपको दोनों पहियों में कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमे ओकाया का ev एप्लिकेशन ,और जीपीएस फीचर मिलता है।
Okaya Motofast electric scooter की कीमत
Okaya Motofast electric scooter की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली में 1,36,999 रुपये रखा है। आप इसकी बुकिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Okayaev.com पर जाकर मात्र 2499 रुपये का भुगतान करके कर सकते है रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मोटोफास्ट की डिलीवरी नवंबर महीने तक कर सकती है।
इसे भी पढ़े
https://www.carbikesreview.com/acer-muvi-125-4g-launched/