Royal Enfield Himalayn 452: भारतीय मार्केट में बुलेट बाइक बनाने वाली कंपनी एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में धमाका करते हुए Royal Enfield Himalayn 452 का टीजर जारी किया है। टीजर में एनफील्ड ने बाइक के फीचर्स का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है। टीजर आते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई कंपनियों के होश उड़ गए है।
क्योंकि भारतीय मार्केट में लंबे टाइम से इस तरह की बाइक का इंतजार हो रहा था। बाइक की टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी है। और खूब वायरल हो रही है। अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे थे तो पहले आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में बिस्तार से जान लेना चाहिए।

Royal Enfield Himalayn 452 का लुक और फीचर
Royal Enfield Himalayn 452 का लुक कंपनी ने टीजर के माध्यम से रिवील कर दिया है। इस बाइक का का कलर सफेद में दिख रहा है और इसमे एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर्स, दिए गए है। साथ ही इसके हेडलाइट्स के ऊपर एक शानदार ब्लैक कवर दिया गया है जो इसकी लुक में चार चांद लगा देता है।
इसके साथ ही इसमे आपको bluetooth connectivity, premium digital instrument console, digital speedometer, digital trip meter, जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए है। Enfield Himalayn 452 का टैंक का डिजाइन भी अलग है यह थोड़ा बड़ा दिखता है। इसके लुक थोड़ा खास दिखने के लिए मैटल ब्रेसिज़ से सजाया गया है। अब देखना यह है कि यह बाइक युवाओं के दिल पर कितना राज करती है।
Royal Enfield Himalayn 452 का डायमेंशन
Royal Enfield Himalayn 452 का डायमेंशन की तो इस बाइक की व्हील बेस की लंबाई, 1,510 mm और चौड़ाई, 852 mm होगी। आपको बता दे यह बाइक का सीट भी काफी कम्फर्ट है क्योंकि स्प्लिट सीट का पीलीयन साइड ज्यादा उभरा हुआ नही दिया है। इसके सामने वाले पहिये में उल्टा फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। और पिछले हिस्से में मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है जिसकी बजह से थोड़ा जगह और मिल जाती है। इसका राइडिंग काफी शानदार हो सकता है।
इसे भी पढ़े
Hero Xtreme 160R 4V: पल्सर को देगी कड़ी टक्कर, जाने कीमत और फीचर
Royal Enfield Himalayn 452 इंजन
Royal Enfield Himalayn 452 में 451.65 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन liqwid cooled टेक्नोलॉजी पर आधारित DOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। आपको बता दे Enfield Himalayn 452 8000 आरपीएम पर 39.57 का अधिकतम पावर देता है। इसका पीक टॉर्क 35-40 के बीच या इतना भी सकता है। आपको बता दे इसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इसमे आपको असिस्ट्स क्लच का स्टैण्डर्ड फिटमेंट मिलेगा।

Royal Enfield Himalayn 452 कीमत
Royal Enfield Himalayn 452 की कीमत की कोई भी जानकारी अभी पब्लिश नही हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 2.6 लाख से शुरू हो सकती है। आपको बता दे भारत मे इसका मुकाबला Yezdi adventure से हो सकता है। हालांकि देश के अलग राज्यों में इसकी कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दे यह बाइक 7 NOVEMBER को लांच होगी!
व्हील साइज और ब्रेक
Royal Enfield Himalayn 452 में आपको सामने वाला व्हील 21 इंच का मिलेगा और पिछला आपको 17 इंच का मिलेगा। साथ ही आपको इसमे अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा। साथ ही इसमे सेफ्टी के लिए anti-lock braking system को जोड़ा गया है।
FAQ
Q. Royal Enfield Himalayn 452 की कीमत कितनी होगी?
A. Royal Enfield Himalayn 452 की कीमत लगभग 2.60 लाख से शुरू होगी।
Q. Enfield Himalayn 452 में कितने cc का इंजन दिया गया है?
A. Enfield Himalayn 452 में 451 cc का इंजन दिया गया है।
Q. Enfield Himalayn 452 का इंजन कितने बीएचपी का पावर देता है?
A.Enfield Himalayn 452, 39.57 बीएचपी का अधिकतम पॉवर पैदा करता है।
इसे भी पढ़े
Jawa 42 Dual Tone: धूम मचा रही है मार्केट में, कीमत बस इतना ही