Royal Enfield Hunter 350: भारतीय बाजार में एनफील्ड का काफी बोल वाला है और लोग इनके गाड़ियों के दीवाने हैं यही वजह है कि रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट में अपनी एक से बढ़कर एक गाडियां लांच कर रही है इनमें से एक है Royal Enfield Hunter 350। यह गाड़ी कई सारे वेरिएंट्स में मार्केट में अवेलेबल है और सबसे अच्छी बात है आपको काफी आकर्षित करने वाला है अगर आप कोई अच्छी सी बाइक ढूंढ रहे हैं हो सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प हो हम यहां पर इसका विस्तार से रिव्यू लेकर आए हैं जहां पर इसका कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के ऊपर नजर डालने वाले हैं तो चलिए देख लेते हैं।
दमदार इंजन पावर

Royal Enfield Hunter 350 इंजन पावर की बात करें तो इसमें आपको 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 stroke, AIR oil Cooled इंजन मिलता है। इंजन केवल सेल्फ स्टार्ट सिस्टम से लैस है। और इसमें आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Royal Enfield Hunter 350 का फीचर्स
Royal Enfield Hunter 350 की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मिलता है इसके साथ इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इतना नहीं इसमें आपको डिजिटल टेकोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर डिजिटल ओडोमीटर भी मिलता है।
Royal Enfield Hunter 350 electric फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350 मैं आपको हाइलोजन बल्ब, हेडलाइट बल्ब, टेल लाइट एलइडी टेल लाइट लो बैट्री इंडिकेटर ऑप्शन मिलता है।
डाइमेंशन और कैपेसिटी जबरदस्त
Royal Enfield Hunter 350 क्या डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इसकी चौड़ाई 810 mm लंबाई 2055 mm ऊंचाई 1070 mm दी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm सैंडल हाइट 790 mm व्हील बेस 1370 mm दिया गया है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है और इसमें रिजर्व fuel 2.6 लीटर आता है। इस बाइक का कुल वजन 1370 mm दिया गया है।
परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड का जोरदार कॉन्बिनेशन
yal Enfield Hunter 350 के परफॉर्मेंस का टॉप स्पीड की बात करें तो या 114 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है और 16.40 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इस बाइक का ओवरऑल माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
कितने कलर बैलेंस में उपलब्ध है
Royal Enfield Hunter 350 भारतीय मार्केट में फिलहाल निम्नलिखित वेरिएंट में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Factory Black
- Graphite Grey
- Rio White
- London Red
- Dapper Grey
- Tokeyo Black
- Rebel Blue
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
Enfield Hunter 350 कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली में इस बाइक की कीमत ₹1, 49900 है। ऑन रोड इसकी कीमत ₹1,72,910 है। रॉयल एनफील्ड की बाइक अपनी बेस्ट डिजाइन के लिए भी जानी जाती है और यह बेस्ट सेलिंग बाइक भी है
Disclaimer
Enfield Hunter 350 के बारे में हमने यह जानकारी विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर अवश्य पता करें क्योंकि समय और स्थान के हिसाब से गाड़ी की कीमत और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़े
Oben Rorr Ez: मात्र एक लाख में 95 kmph की टॉप स्पीड
Odysse electric Vader इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र 1.61 लाख, मे 125 किलोमीटर की रेंज और आधुनिक स्मार्ट फीचर से लैस
Odysse E2Go बिना लाइसेंस electric स्कूटी कीमत मात्र 71,000